TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): नीचे दिया गया पाई-चार्ट वर्ष 2017 में कंपनी X में निर्मित 5 प्रकार की घड़ियों का प्रतिशत विभाजन दर्शाता है।
वर्ष 2017 में कंपनी X में निर्मित कुल घड़ियों का, वर्ष 2018 से अनुपात 7 : 8 है।
Q1. यदि वर्ष 2017 में B प्रकार और C प्रकार की निर्मित घड़ियों के बीच अंतर 11,200 है एवं वर्ष 2018 में निर्मित A प्रकार की घड़ियों की संख्या, वर्ष 2017 में निर्मित D प्रकार की घड़ियों की संख्या से 20% अधिक है, तो वर्ष 2018 में निर्मित A प्रकार की घड़ियों की संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 21,160
(b) 19,160
(c) 18,160
(d) 20,160
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. यदि वर्ष 2017 में कंपनी X में निर्मित D प्रकार और C प्रकार की घड़ियों की औसत संख्या 16,100 है, तो 2018 में कंपनी X में निर्मित घड़ियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।
(a)92,000
(b)90,000
(c)88,000
(d)96,000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. वर्ष 2018 में निर्मित B प्रकार की घड़ियों की संख्या 25,600 है, जो 2018 में निर्मित घड़ियों की कुल संख्या का 25% है। कंपनी X में 2017 में निर्मित D प्रकार और B प्रकार की घड़ियों की संख्या ज्ञात कीजिये।
(a)23,456
(b)26,754
(c)28,672
(d)24,563
(e)इनमें से कोई नहीं
Q4. वर्ष 2017 में निर्मित E प्रकार की घड़ियों की संख्या का, 2018 में निर्मित D प्रकार की घड़ियों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये यदि 2018 में निर्मित D प्रकार की घड़ियों की संख्या, 2018 में निर्मित सभी प्रकार की घड़ियों की संख्या का 30% है।
(a) 25/38
(b) 35/48
(c) 35/78
(d) 15/48
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि 2017 की तुलना में 2018 में, B प्रकार को छोड़कर सभी प्रकार की घड़ियों की संख्या समान रहती है, तो 2017 की तुलना में 2018 में B प्रकार की घड़ियों की संख्या में प्रतिशत परिवर्तन ज्ञात कीजिये। (लगभग में)
(a)79%
(b)51%
(c)71%
(d)62%
(e)48%
Direction (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का मान ज्ञात कीजिए:
Q6. 3, 4, 8, 17, 33, ?
(a)47
(b)45
(c)58
(d)54
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. 5, 7, 13, 25, 45, ?
(a)45
(b)75
(c)65
(d)86
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. 7, 7, 10, 18, 33, ?
(a)34
(b)54
(c)57
(d)65
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. 2, 7, 25, 105, 531, ?
(a)2341
(b)3241
(c)3567
(d)3193
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. 10, 13, 18, 26, 38, ?
(a)43
(b)55
(c)65
(d)45
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक ट्रेन, 450 मीटर लम्बे पुल और 700 मीटर लम्बे एकप्लेटफार्म को क्रमश: 20 सेकंड और 30 सेकंड में पार करती है। ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए।
(a) 25 मी/से
(b) 26 मी/से
(c) 25.5 मी/से
(d) 27 मी/से
(e) 28 मी/से
Q12. 21 महिलाएं एक दिन में 10 घंटे कार्य करते हुए, 20 दिनों में एक कार्य को पूरा कर सकती हैं। यदि 3 पुरुष, 5 महिलाओं के जितना कार्य करते हैं, तो कितने दिन में 21 पुरुष प्रतिदिन 8 घंटे कार्य करते हुए इस कार्य को पूरा कर लेंगे?
(a) 18 दिन
(b) 15 दिन
(c) 16 दिन
(d) 12 दिन
(e) 10 दिन
Q13. स्थिर जल में नाव की गति 5 किमी/घं है और प्रवाह की गति 3 किमी/घं है। यदि धारा के प्रतिकूल एक निश्चित दूरी तय करने में 8 घंटों का समय लगता है, तो समान दूरी को धारा के अनुकूल तय करने में नाव को कितना समय लगेगा?
(a) 2.5 घंटे
(b) 3 घंटे
(c) 2 घंटे
(d) 3.5 घंटे
(e) 1.5 घंटे
Q14. तीन सिक्कों को एक साथ उछाला जाता है, तोकम से कम एक हैड और एक टेल को प्राप्त करने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a) 3/4
(b) 1/4
(c) 2/5
(d) 1/3
(e) 1/2
Q15. 20 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 4 नए विद्यार्थियों के प्रवेश लेने से कक्षा की औसत आयु में 2 की वृद्धि होती है। यदि वास्तविक औसत आयु 18 वर्ष थी, तो प्रवेश लेने वाले चार विद्यार्थियों की आयु का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 125
(b) 112
(c) 115
(d) 120
(e) 108
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material