Latest Hindi Banking jobs   »   EPFO असिस्टेंट मेंस 2019 परीक्षा –...

EPFO असिस्टेंट मेंस 2019 परीक्षा – अपनी तैयारी कैसे शुरू करें?

EPFO असिस्टेंट मेंस 2019 परीक्षा – अपनी तैयारी कैसे शुरू करें? | Latest Hindi Banking jobs_2.1


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने असिस्टेंट के 280 रिक्त पदों के लिए, EPFO भर्ती अधिसूचना जारी की है। EPFO असिस्टेंट प्रिलिम्स परीक्षा 31 जुलाई 2019 को आयोजित की गई थी। EPFO असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट  जारी हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने EPFO प्रीलिम्स कट-ऑफ के अनुसार सफलता प्राप्त कर ली है  वे ईपीएफओ मेन्स परीक्षा के लिए तैयार हो जाएं। EPFO असिस्टेंट मेंस परीक्षा 7 नवंबर 2019 को आयोजित की जानी है। कुछ ही दिन मेंस परीक्षा के लिए शेष हैं, इसलिए उन उम्मीदवारों को, जो इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, अपनी कमर कस लेनी चाहिए।

परीक्षा को क्रैक करने के लिए आपको ईपीएफओ असिस्टेंट मेंस परीक्षा पैटर्न और पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र अवश्य देखने चाहिए। परीक्षा पैटर्न और पिछले वर्ष के पेपर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का आधार होते हैं। इस लेख में, हम आपको EPFO असिस्टेंट परीक्षा पैटर्न और उसे क्रैक करने की स्ट्रेटेजी बता रहे हैं।

EPFO असिस्टेंट मेंस परीक्षा पैटर्न 2019

EPFO असिस्टेंट परीक्षा, अन्य बैंकिंग परीक्षा के समरूप ही होती है। इसका पैटर्न भी बैंक परीक्षा पैटर्न के समान है। अंतर प्रश्नों के प्रकार और स्कोरिंग में है। इससे पहले कि हम स्ट्रेटेजी और विषयों पर जाएं, हम यहां EPFO असिस्टेंट परीक्षा पैटर्न दे रहे हैं:

Subjects No of Questions Maximum Marks Duration Medium
Reasoning Ability 40 60 35 Hindi and English
General/ Financial/ Economic Awareness 40 40 20 Hindi and English
English 30 40 30 English
Quantitative Aptitude 40 60 35 Hindi and English
Descriptive English 3 30 45 English
Total 153 230 2 hours 45 minutes
नेगेटिव मार्किंग – प्रत्येक गलत उत्तर पर चौथाई अंक अर्थात 1/4 अंक आपके प्राप्त अंकों से घटा दिए जायेंगे. इसलिए अनुमान के आधार पर उत्तर न दें.

EPFO असिस्टेंट मेंस परीक्षा स्ट्रेटेजी 

परीक्षा पैटर्न में समानता के कारण आप अन्य बैंकिंग परीक्षा की तरह EPFO असिस्टेंट मेंस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। हालाँकि, कठिनाई स्तर और स्कोरिंग विषयों में अंतर है। आप एक महीने से भी कम समय में कैसे इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं इस सम्बन्ध में हम आपको EPFO असिस्टेंट मेंस परीक्षा स्ट्रेटेजी बता रहे हैं।

स्टडी प्लान : अध्ययन योजना EPFO असिस्टेंट परीक्षा को क्रैक करने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम है। सिलेबस और पिछले वर्ष के पेपर के अनुसार एक अध्ययन योजना तैयार करें। स्टडी प्लान से जुड़े रहें और वास्तविक परीक्षा के लिए खुद को तैयार करें।

सिलेबस और पिछले साल का पेपर: प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा का एक अपना स्वरूप होता है । परीक्षा के बारे में जानने के लिए EPFO असिस्टेंट परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को अवश्य देखें।

क्या पढ़ना चाहिए : EPFO असिस्टेंट मेंस परीक्षा व अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के पैटर्न में कुछ समानता हो सकती है, लेकिन पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या में भिन्नता होती है। अन्य बैंकिंग परीक्षाओं से अलग डेटा इंटरप्रिटेशन (DI) एक स्कोरिंग विषय नहीं है। EPFO असिस्टेंट परीक्षा में सभी विषयों का समान महत्व है। इसलिए, ऐसे उम्मीदवार जो EPFO असिस्टेंट मेंस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, उन्हें सभी विषयों को अच्छे से कवर करना चाहिए और यथासंभव अधिक से अधिक मॉक देने का प्रयास करना चाहिए।

सामान्य / आर्थिक / वित्तीय जागरूकता: इस अनुभाग को व्यापक प्रयास की आवश्यकता होती है। अखबार पढ़ें और पिछले 4-5 महीने के करेंट अफेयर्स, स्टैट्स आदि को ध्यान से पढ़ें।

मॉक टेस्ट: ज्यादा से ज्यादा मॉक हल करें। यह अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा के लिए वरदान साबित होता है। यदि आपको एक टेस्ट सीरीज नहीं मिलती है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

अन्य बातें : पहले 10-15 दिनों तक अपनी अवधारणा को स्पष्ट करें और और उसके बाद संशोधित करें। जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आये, कुछ नया नहीं पढ़ें। सभी विषयों का अभ्यास करें। सामान्य जागरूकता अनुभाग पर अधिक ध्यान दें। अंग्रेजी अनुभाग के वर्णनात्मक प्रश्नों के  लिए अभ्यास करें। घबराएं नहीं और अपने दिमाग को  शांत रखें।

परीक्षा के लिए आप सभी को शुभकामनाएं!!

Click here to get free study material for EPFO Assistant Exam

EPFO असिस्टेंट मेंस 2019 परीक्षा – अपनी तैयारी कैसे शुरू करें? | Latest Hindi Banking jobs_3.1
EPFO असिस्टेंट मेंस 2019 परीक्षा – अपनी तैयारी कैसे शुरू करें? | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: