Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO/AE 2020 : अंग्रेजी सेक्शन...

LIC AAO/AE 2020 : अंग्रेजी सेक्शन क्रैक करने के लिए बेस्ट स्ट्रेटेजी

LIC AAO/AE 2020 : अंग्रेजी सेक्शन क्रैक करने के लिए बेस्ट स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_2.1




भारतीय जीवन बीमा निगम ने  LIC ने AAO Assistant Engineers की भर्ती के लिए 218 रिक्तियां जारी की थी. LIC ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन 25 फरवरी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर AAO, Assistant Engineers की भर्ती के लिए जारी किया था. इस भर्ती प्रक्रिया की प्रीलिम्स परीक्षा 4 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली थी. पर COVID 19 संकट के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया  गया है. पर उम्मीद है कि जल्द ही इस पर काबू पा लिया जायेगा जिसके बाद परीक्षा की नई तिथियाँ जारी कर दी जाएँगी. कोरोना संकट के बाद भर्ती का  आयोजन जल्द से जल्द किया  जायेगा ऐसे में आपके पास तैयारी का पर्याप्त समय नहीं होगा. इस लिए आपको अभी से खुद को तैयार रखना चाहिए, हम आपकी प्रिपरेशन में मदद करने के लिए, यहाँ English Language प्रिपरेशन के लिए important topic और STRATEGY दे रहे हैं. जिससे आपको LIC AAO/AE क्रैक करने में मदद मिले.

Also read,
किस भी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे जरुरी है कि आप परीक्षा पैटर्न को समझें, इस लिए आपकी मदद के लिए हम यहाँ LIC AAO/AE प्रीलिम्स 2020 परीक्षा पैटर्न दे रहे हैं. 


LIC AAO & AE 2020: प्रीलिम्स परीक्षा 


Sr. No. विषय  प्रश्नों की संख्या  अधिकतम अंक समय-सीमा  परीक्षा माध्यम  न्यूनतम Qualifying Marks
1. क्वांट 35 35 20 minutes Hindi/English SC/ST/PwBD-16Others- 18
2. रीजनिंग 35 35 20 minutes Hindi/English SC/ST/PwBD-16Others- 18
3. English Language with special emphasis on grammar, vocabulary and comprehension 30### 30 20 minutes English SC/ST/PwBD-09Others- 10
Total 100 100 60 minutes



###अंग्रेजी भाषा की परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी और अंग्रेजी भाषा के अंकों को मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा


गत वर्ष प्रीलिम्स परीक्षा  विश्लेषण 

English Syllabus Of LIC AAO/AE
Topics Expected Number of Questions
Reading Comprehension 10-15
Cloze Test 10
Fill in the blanks 0-5
Multiple meaning/error solving 0-5
Paragraph/Sentence Correction 5-10
Para Jumbles 5
Jumbled Sentences 5
Word Association/Vocabulary 5
Active/Passive Voice 1-5







अंग्रेजी अनुभाग के लिए स्ट्रेटेजी

इस सेक्शन में आपको 20 मिनट में 30 प्रश्न हल करने हैं. अंग्रेजी सेक्शन के लिए यह पर्याप्त समय है. क्योंकि इस सेक्शन में किसी भी तरह के कैलकुलेशन में समय नहीं लगता हैं. अगर आपने  तैयारी की है तो आप आसानी से इस सेक्शन को क्रैक कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि अंग्रेजी सेक्शन के अंक प्रीलिम्स की मेरिट लिस्ट बनाने के लिए नहीं जोड़े जायेंगे. यह सेक्शन क्वालिफाइंग प्रकृति का है.जिसमें  क्वालिफाइंग मार्क्स SC/ST/PwBD के लिए 09, Others के लिए 10 है. अगर आप अपने बेसिक क्लियर कर लेते हैं तो आसानी से इस सेक्शन को क्रैक कर सकते हैं. 


अंग्रेजी सेक्शन क्रैक करने के लिए टिप्स

Grammar की अच्छी समझ : परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए ग्रामर में पकड़ बहुत महत्वपूर्ण है, यह अंग्रेजी भाषा की रीड की हड्डी है. व्याकरण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक निम्नलिखित हैं जिन्हें आप बिना ग्रामर की समझ के नहीं हल कर सकते हैं :
  • Cloze Test
  • Error Spotting
  • Phrasal Replacement
  • Fill in the blanks


Vocabulary का ज्ञान : व्याकरण के बाद सबसे जरुरी है की vocab आपकी मजबूत हो. यह केवल प्रैक्टिस और कुछ ट्रिक्स के माध्यम से किया जा सकता है. जिन क्षेत्रों में vocabulary की आवश्यकता है: antonyms, synonyms, cloze test, fill in the blanks. मान लीजिये आप RC (Reading Comprehension) का अभ्यास कर रहे हैं आप उसी के साथ साथ Vocabulary का अभ्यास भी कर सकते हैं. शब्दों को चुने और इसके अर्थ antonym और इसके प्रयोग के बारे में जाने. इसके अलावा, अन्य अक्सर उपयोग किए जाने वाले शब्दों के साथ-साथ उन शब्दों का उपयोग भी सीखें जो पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों में पूछे गए हैं. अधिक vocab के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कीजिये:



Verbal Ability: Para-jumbles और sentence rearrangement टॉपिक्स में अच्छा स्कोर करने के लिए यह जरुरी हैं. सार्थक अर्थ बनाने के लिए वाक्यों को व्यवस्थित करना या sentence को rearrang करने के लिए Verbal Ability जरुरी है


LIC AAO/AE 2020 के लिए अंग्रेजी सेक्शन के Important topics


Reading Comprehension
RC के टॉपिक banking, finance, and economy पर आधारित हो सकते हैं. अंग्रेजी अनुभागों में अन्य टॉपिक की तुलना में Reading Comprehension आमतौर पर आसान होता है. यदि आप इस टॉपिक में अच्छे हैं तो आप सबसे पहले इस टॉपिक के साथ शुरुआत कर सकते हैं. इसके माध्यम से आप अंग्रेजी सेक्शन में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

Spotting Errors/Sentence Errors/Improvements

इस टॉपिक्स से भी काफी प्रश्न पूछे जाते हैं, यह Grammar के नियमों पर आधारित होता है. अगर आप ग्रामर की अच्छे से तैयारी कर लेते हैं तो आप आसानी से इन प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं.  error detection पर आधारित प्रश्नों को आपको सावधानीपूर्वक पढ़ना चाहिए अक्सर इसमें ऐसी error होती हैं जो स्टूडेंट्स को नज़र नहीं आती है और अधिकतर छात्र No Error का चयन करते हैं. कभी भी अनुमान के आधार पर तुक्के न मारें, हमेशा सावधानीपूर्वक प्रश्न पढ़ें और अगर आता है तो उत्तर दें. क्योंकि नेगेटिव मार्किंग भी है.



Para Jumbles:
यदि आप इस भाग में इतने बेहतर नहीं हैं इसके बावजूद भी आप इस अनुभाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आपको केवल दो भागों के मध्य relation ज्ञात करना है और इसके लिए शब्द सीमा को ध्यान में रखते हुए सही उत्तर का चयन करना है. कभी कभी यह आप्शन आपको confuse कर सकते हैं.

ऊपर दिए गए टॉपिक्स के साथ Fillers, Inferences, Coherent Paragraph, Cloze test आदि भी स्कोरिंग टॉपिक्स हैं. जिनमें आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं.


Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

LIC AAO/AE 2020 : अंग्रेजी सेक्शन क्रैक करने के लिए बेस्ट स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: