Direction (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं, उनमें से कुछ उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं और उनमें से कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं साथ ही वे विभिन्न फोन पसंद करते हैं।
सैमसंग फोन पसंद करने वाला व्यक्ति H के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, H जो दक्षिण की ओर उन्मुख है। G वन प्लस पसंद नहीं करता है। F उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जो ओप्पो पसंद करता है। D, C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, C जो G का निकटतम पड़ोसी नहीं है। C, G की समान दिशा की ओर उन्मुख है। सैमसंग फोन पसंद करने वाला व्यक्ति D के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। A ओप्पो पसंद नहीं करता है। नोकिया पसंद करने वाला व्यक्ति, रेड्मी पसंद करने वाले व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। ऑनर पसंद करने वाला व्यक्ति G का निकटतम पड़ोसी है। B, F का निकटतम पड़ोसी है। एप्पल पसंद करने वाला व्यक्ति E के दाएं से छठे स्थान पर बैठा है। A और B, F की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। नोकिया पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं स्थान पर केवल एक व्यक्ति बैठा है। A, G के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, G जो H का निकटतम पड़ोसी है। रेड्मी पसंद करने वाला व्यक्ति G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। व्यक्तियों में से एक रियलमी पसंद करता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन एप्पल फोन पसंद करता है?
(a) C के ठीक बाएं स्थान पर बैठा व्यक्ति
(b) H
(c) E
(d) G के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. B निम्नलिखित में से कौन-सा फोन पसंद करता है?
(a) रियलमी
(b) सैमसंग
(c) वन प्लस
(d) रेड्मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन F के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) B
(c) H
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. E के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा व्यक्ति, निम्नलिखित में से कौन-सा फोन पसंद करता है?
(a) ऑनर
(b) रेड्मी
(c) ओप्पो
(d) रियलमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति उस व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो D के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) ऑनर पसंद करने वाला व्यक्ति
(b) G
(c) वन प्लस पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-7): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बिंदु T, बिंदु U के 15 मीटर दक्षिण में है। बिंदु P, बिंदु Q के 8 मीटर उत्तर में है, बिंदु Q जो बिंदु R के 10 मीटर पश्चिम में है। बिंदु T, बिंदु S के 7 मीटर पूर्व में है। बिंदु V, बिंदु U के 11 मीटर पश्चिम में है। बिंदु R, बिंदु S के 5 मीटर उत्तर में है।
Q6. बिंदु P और बिंदु V के मध्य न्युनतम दूरी कितनी है?
(a) 3√5 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 2√10 मीटर
(d) 41 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. बिंदु U के सन्दर्भ में, बिंदु R किस दिशा में है और उनके मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10 मीटर, उत्तर-पूर्व
(b) √149 मीटर, दक्षिण-पश्चिम
(c) 25 मीटर, दक्षिण-पश्चिम
(d)√139 मीटर, उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (8-9): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बिंदु Q, बिंदु K के 17 मीटर उत्तर में है। बिंदु K, बिंदु S के 9 मीटर पश्चिम में है। बिंदु R, बिंदु F के 7 मीटर दक्षिण में है। बिंदु N, बिंदु R के 6 मीटर पूर्व में है। बिंदु S, बिंदु N के 10 मीटर दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु H के 7 मीटर पश्चिम में है।
Q8. बिंदु S और बिंदु R के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 136मी
(b) 13मी
(c) √135मी
(d) 12मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. बिंदु S के सन्दर्भ में बिंदु F किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) दक्षिण-पश्चिम
Q10. निम्नलिखित में से किस व्यंजक में ‘C> A’ सत्य होगा?
(a) C≤E=F>A≤D
(b) F>E=D<A≥B=C
(c) A<B=D≥E=C
(d) E<C≥D>B≥A=F
(e) C≤D<E≤A<B
Directions (11-13): इन प्रश्नों में, दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। कथनों पर आधारित दो निष्कर्ष दिए गए हैं, उचित उत्तर चुनिए:
Q11. कथन: P<Q; G<D≤E; G≥F>Q
निष्कर्ष: I. G≥Q II. E>G
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोंनों सत्य हैं
Q12. कथन: M>S≥K; A>S=H; M>T
निष्कर्ष: I. A>K II. K<T
(a) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोंनों सत्य हैं
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
Q13. कथन: A≥K; Q<O<M≥N; K≥O=T
निष्कर्ष: I. K≥Q II. A>T
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोंनों सत्य हैं
Q14. शब्द ‘STRATEGY’ के पहले, चौथे, पाँचवे और आठवें वर्णों से बने अर्थपूर्ण शब्द के दाएं छोर से तीसरा वर्ण कौन-सा है? यदि एक से अधिक शब्द निर्मित होते हैं, तो उत्तर के रूप में Z को चुनिए।
(a) Y
(b) A
(c) T
(d) Z
(e) S
Q15. शब्द “SHOCKING” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) एक
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Solutions
Practice with Crash Course and Online Test Series for ECGC PO 2021:
- ECGC Online Coaching Classes for Probationary Officier 2021
- ECGC PO Mock Tests 2021 – Banking Online Test Series (With Solutions) by Adda247
- ECGC PO 2021 Complete eBooks Kit (English Medium)
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material