Latest Hindi Banking jobs   »   DRDO CEPTAM Salary

DRDO CEPTAM Salary 2026: इन-हैंड वेतन, भत्ते, जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ की पूरी जानकारी

DRDO CEPTAM Salary 2026: DRDO में कितनी मिलती है सैलरी? जानें इन-हैंड वेतन, भत्ते, जॉब प्रोफाइल और करियर ग्रोथ

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) देश के सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और रक्षा अनुसंधान संगठनों में से एक है। DRDO CEPTAM भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है—“DRDO CEPTAM में आखिर कितनी सैलरी मिलती है?”

हाल ही मे DRDO CEPTAM-11 Recruitment 2025 नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके तहत कुल 764 VACANCIES पर भर्ती की जानी है इसके बाद से ही , DRDO CEPTAM Salary 2025 को लेकर चर्चा बढ़ गई है।

DRDO CEPTAM भर्ती 2026 –26 के लिए जारी वेतन संरचना, भत्ते, इन-हैंड सैलरी, जॉब प्रोफाइल और प्रमोशन प्रणाली से जुड़ी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

DRDO CEPTAM Salary 2026: कितनी होगी इन-हैंड सैलरी?

DRDO के तहत प्रशासनिक एवं संबद्ध संवर्ग (A&A) की विभिन्न पोस्टों के लिए 7th CPC Pay Matrix के अनुसार आकर्षक वेतन निर्धारित है। चयनित उम्मीदवारों को इन-हैंड सैलरी के साथ कई अतिरिक्त लाभ भी दिए जाते हैं।

चयन के बाद उम्मीदवार probation पर रहते हैं और उन्हें देश में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।

DRDO CEPTAM Salary 2025: पदवार वेतन संरचना

DRDO CEPTAM भर्ती 2025 के तहत घोषित 7वें CPC पे मैट्रिक्स के अनुसार विभिन्न पदों के लिए वेतन स्तर नीचे तालिका में दिया गया है।

पोस्ट पे लेवल वेतन सीमा
Junior Translation Officer लेवल-6 ₹35,400 – ₹1,12,400
Stenographer Grade-I लेवल-4 ₹25,500 – ₹81,100
Stenographer Grade-II लेवल-4 ₹25,500 – ₹81,100
Administrative Assistant लेवल-2 ₹19,900 – ₹63,200
Store Assistant लेवल-2 ₹19,900 – ₹63,200
Security Assistant लेवल-2 ₹19,900 – ₹63,200
Vehicle Operator लेवल-2 ₹19,900 – ₹63,200
Fire Engine Driver लेवल-2 ₹19,900 – ₹63,200
Fireman लेवल-2 ₹19,900 – ₹63,200

DRDO CEPTAM Salary 2025: भत्ते और सुविधाएँ

DRDO में काम करने वाले कर्मचारियों को बेसिक पे के अलावा कई सुविधाएँ मिलती हैं:

  • महंगाई भत्ता (DA)
  • मकान किराया भत्ता (HRA)
  • परिवहन भत्ता (TA)
  • मेडिकल सुविधाएँ
  • बच्चों की शिक्षा भत्ता
  • Leave Travel Concession (LTC)
  • CSD कैन्टीन सुविधा
  • पेंशन (NPS के तहत)

इन भत्तों के कारण इन-हैंड सैलरी 30% से 45% तक बढ़ जाती है

DRDO CEPTAM Job Profile: कौन क्या काम करता है?

Junior Translation Officer

  • हिंदी-अंग्रेज़ी दस्तावेज़ों का अनुवाद

  • मंत्रालय और DRDO यूनिट्स को भाषा सहायता

Stenographer

  • प्रेस ब्रीफिंग, नोट्स ड्राफ्ट करना

  • सरकारी बैठकों और रिपोर्टिंग में सहायता

Administrative Assistant

  • फाइलिंग, टाइपिंग, ऑफिस मैनेजमेंट

  • कॉल हैंडलिंग, मीटिंग शेड्यूल

Security Assistant

  • DRDO प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और निगरानी

Store Assistant

  • स्टोर और इन्वेंट्री मैनेजमेंट

Vehicle Operator

  • सामग्री और स्टाफ का परिवहन

Fire Engine Driver & Fireman

  • फायर फाइटिंग ऑपरेशन

  • आपातकालीन बचाव कार्य

DRDO CEPTAM Career Growth: प्रमोशन और भविष्य

DRDO में करियर ग्रोथ तेज और स्थिर दोनों होती है।

  • DRDO की 60+ लैब्स और यूनिट्स में काम करने का मौका
  • आंतरिक प्रमोशन परीक्षा (Departmental Exam)
  • ग्रेड पेज और लेवल में तेज वृद्धि
  • रक्षा, साइंस और टेक्नॉलॉजी सेक्टर में दीर्घकालिक करियर सुरक्षा

DRDO में कार्य करने का अनुभव भारतीय सशस्त्र बलों, अनुसंधान संस्थानों और केंद्र सरकार के कई विभागों में मूल्यवान होता है।

drdo ceptam

DRDO CEPTAM Related Link
DRDO CEPTAM Syllabus & Exam Pattern DRDO Ceptam Notification 2026
DRDO CEPTAM Previous Year Question  DRDO CEPTAM Cut Off (Previous Year)
prime_image

FAQs

DRDO CEPTAM में इन-हैंड सैलरी कितनी मिलती है?

पोस्ट के आधार पर लगभग ₹28,000 से ₹52,000 तक।

क्या DRDO CEPTAM में भत्ते मिलते हैं?

हाँ, DA, HRA, TA, मेडिकल, LTC, CSD समेत कई लाभ मिलते हैं।

किस पोस्ट की सैलरी सबसे ज्यादा होती है?

Junior Translation Officer (Level 6) की।

क्या DRDO CEPTAM में प्रमोशन आसान है?

हाँ, नियमित इंटरनल परीक्षा और अनुभव के आधार पर प्रमोशन मिलता है।

DRDO CEPTAM में probation अवधि कितनी होती है?

आमतौर पर 2 वर्ष (नियमों के अनुसार इंटरप्रिट किया जाता है)।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: