Latest Hindi Banking jobs   »   Direction Questions for IBPS RRB Prelims:...

Direction Questions for IBPS RRB Prelims: 5th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,
Direction Questions for IBPS RRB Prelims: 5th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for IBPS RRB 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Direction (1-3): निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़िये.


राजेश अपने घर से निकलता है और बिंदु P तक 20 मीटर सीधे जाता है, फिर दायें मुड़ता है और बिंदु Q पर पहुचने के लिए 10 मीटर जाता है. फिर वह बायें मुड़ता है और 30 मीटर जाता और R बिंदु पर पहुंचता है और अंत में दायें मुड़ता है चलना शुरू करता है.


Q1. यदि अंततः राजेश दक्षिण दिशा में चल रहा है, तो उसने किस दिशा में अपनी यात्रा शुरू की?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2.  बिंदु P और बिंदु R के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10 मीटर
(b) 10√10  मीटर
(c) 40 मीटर
(d) 10√10  किमी
(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. बिंदु Q और राजेश के घर के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10 मीटर
(b) 10√10  मीटर
(c) 40 मीटर
(d) 10√5  मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (4-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
राज, उत्तर की ओर 30 मीटर चलता है और फिर दायें मुड़ता है और 20 मीटर चलता है. वह फिर से दायें मुड़ता है और 30 मीटर चलता है. अंत में वह बाएं मुड़ता है और 10 मीटर चलने के बाद अपने घर पहुंचता है.


Q4. राज के प्रारम्भिक बिंदु से राज का घर किस दिशा में स्थित है?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पूर्व
(d) उत्तर पश्चिम
(e) पूर्व


Q5. अपने घर पहुंचने के लिए राज ने कुल कितनी दूरी तय की? 
(a) 100मीटर 
(b) 40मीटर
(c) 80मीटर
(d) 60मीटर
(e) 90मीटर


Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़िए. प्रश्न निम्नलिखित कूटबद्ध प्रारूप पर आधारित हैं:
$ – उत्तर 
@ – दक्षिण 
# – पूर्व 
% – पश्चिम 
! – या तो 3 या 8 मीटर 
& – या तो 4 या 9 मीटर 
© – या तो 1 या 6 मीटर 
(उदहारण के रूप में : P @ Q अर्थ है P, Q के दक्षिण में है, P$% Q का अर्थ है P Q के उत्तर-पश्चिम में है, P #! Q का अर्थ है P, Q के पूर्व में या तो 3 या 8 मीटर की दूरी पर है)


शर्तें निम्नानुसार हैं:
I. A %! B
II. A $! C
III. C %& D
IV. E @& B
V. D $© F
VI. E # F


Q6. यदि बिंदु P और D के मध्य दूरी 8 मीटर है, P$D , P%B, बिंदु P और B के मध्य दूरी ज्ञात कीजिए.
(a) 4 मीटर
(b) 5 मीटर
(c) 3 मीटर
(d) 8 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. दिए गए L @! A, और L $ C, बिंदु L और C के मध्य दूरी ज्ञात कीजिए.
(a) 2 मीटर
(b) 7 मीटर
(c) 8 मीटर
(d) 3 मीटर
(e) 5मीटर


Q8. यदि K @ C है, तो निम्नलिखित में से कौन निश्चित रूप से असत्य है?
(a) F#K
(b) E$#K
(c) A$K
(d) B$%K
(e) K@%D


Q9. यदि बिंदु D और F के मध्य दूरी 6 मीटर है तो A और C के मध्य दूरी कितनी है?
(a) 3मीटर
(b) 4 मीटर
(c) 8 मीटर
(d) 9 मीटर
(e) इनमें से कोई नही


Q10. यदि बिंदु B और E के मध्य दूरी 4 मीटर है, तो बिंदु A और बिंदु D के मध्य न्यूनतम दूरी ज्ञात कीजिए.
(a) 8 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 11 मीटर
(d) 5 मीटर
(e) 4 मीटर


Direction (11-12): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये .


हर्ष दक्षिण दिशा में 2 किमी चलता है, फिर लगातार तीन बार बाएं मुड़ता है और क्रमश: 3 किमी, 4 किमी, 5 किमी चलता है.


Q11. अपने अंतिम बिंदु के संबंध में हर्ष के प्रारम्भिक बिंदु (स्थिति) की दिशा क्या है?
(a) उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर पूएव
(c) दक्षिण पश्चिम
(d) दक्षिण पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. यदि हर्ष अपनी अंतिम स्थिति से दक्षिण की ओर 2 किमी चलता है, तो शुरुआती स्थिति में उसकी नई स्थिति के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 2 किमी
(b) 3 किमी
(c) 4 किमी
(d) 1 किमी
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
AB अक्ष इस प्रकार है कि A उत्तर में है और B दक्षिण दिशा में है. XY अक्ष इस प्रकार है कि X पश्चिम दिशा में है और Y पूर्व दिशा में है. AB अक्ष और XY अक्ष एक बिंदु पर एक दूसरे को इस प्रकार काटते हैं कि AQ 14 मीटर है, QB 25 मीटर है, QX 23 मीटर है, QY 18 मीटर है.
बिंदु A पर दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख, राजेश दायें मुड़ता है और 15 मीटर चलता है और फिर वह बाएं मुड़ता है और 24 मीटर चलता है और C पर पहुंचता है. जबकि बिंदु C से उत्तर दिशा की ओर उन्मुख रोहित दायें मुड़ता है और 33 मीटर चलता है और बिंदु D पर पहुंचता है.


Q13. राजेश के अंतिम बिंदु के संबंध में बिंदु X किस दिशा में है?
 (a) दक्षिण
 (b) दक्षिण पूर्व
 (c) दक्षिण पश्चिम
 (d) पश्चिम
 (e) उत्तर पश्चिम


Q14. रोहित की प्रारम्भिक स्थिति के संबंध में बिंदु D किस दिशा में है?
 (a) उत्तर
 (b) पश्चिम
 (c) उत्तर पूर्व
 (d) उत्तर पश्चिम
 (e) दक्षिण पश्चिम


Q15. बिंदु D और बिंदु Y के मध्य दूरी कितनी है?


 (a) 24मीटर
 (b) 23मीटर
 (c) 18मीटर
 (d) 10मीटर
 (e) 21मीटर