Latest Hindi Banking jobs   »   CORONA FIGHT : दिल्ली सरकार ने...

CORONA FIGHT : दिल्ली सरकार ने लाँच की delhifightscorona.in वेबसाइट, अफवाहों से रखेगी दूर

CORONA FIGHT : दिल्ली सरकार ने लाँच की delhifightscorona.in वेबसाइट, अफवाहों से रखेगी दूर | Latest Hindi Banking jobs_2.1

देश में कोरोना संकट का माहौल है ऐसे में सरकार अफवाहों से बचाने और सही जानकारी लोगों तक पहुँचाने का प्रयास कर रही हैं. दिल्ली कोरोना के सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक है. राजधानी, महाराष्ट्र और गुजरात के बाद तीसरा सबसे प्रभावित क्षेत्र है, जिसमें 3000 से अभी अधिक मामले अभी तक आ चुके हैं. इसके साथ ही विभिन्न तरह की अफवाहें भी फ़ाइल रही है, जिन्हें देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोविड-19 से जुडी एक नई वेबसाइट  delhifightscorona.in लाँच की है. इस वेबसाइट में दिल्ली के सभी कंटेनमेंट जोन, टेस्टिंग सुविधा, राशन की दुकान, अस्थायी राहत केंद्र और हंगर राहत केंद्र से जुडी सभी जानकारी add की गई है. इसमें राशन ई-कूपन और ई-पास के आवेदन करने की सुविधा भी दी गई है. इस साईट के होम पेज में कोरोना फाइटर को धन्यवाद भी दिया गया है. जिसमें लिखा है –

जमीनी स्तर काम करते हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आवश्यक सेवा प्रदान करते लोगों का धन्यवाद, दिल्ली जीतेगी, कोरोना हारेगा

यह भी देखें –

आइये जानते है क्या काया सुविधाएँ इस वेबसाइट के माध्यम से दी जा रही है. 

कंटेनमेंट जोन

दिल्ली के सभी कोविड-19 के हॉटस्पॉट जोन को भी अपडेट किया  गया है. इसमें आपरेशन शील्ड की पूरी जानकारी है साथ ही सरकार द्वारा चिह्नित किए गए स्थानों का भी पूरा अपडेट है.

COVID-19 जांच केंद्र

इस साईट में कोविड-19 परीक्षण केंद्रों और निजी केंद्रों की एक सूची है. केंद्र के नाम पर क्लिक करके आप गूगल मैप की मदद से आसानी से केंद्र तक पहुँच सकते हैं.

जरूरी सेवाओं के प्रमुख स्थान –

इस भाग में दिल्ली की सभी राशन दुकानों, अस्थायी राहत केंद्रों और भूख राहत केंद्रों की सूची और स्थान की जानकारी दी गई है. इस सूची में 2000 से अधिक राशन की दुकानों को शामिल किया गया है, जिनकी जान आप  क्षेत्र के अनुसार भी कर सकते हैं. इन दुकानों तक पहुँचने के लिए गूगल मैप की सुविधा भी है.

62 अस्थायी राहत केंद्र की लिस्ट भी दी गई है साथ ही भूख राहत केंद्र की एक अलग लिस्ट दी गई है.

यह भी पढ़ें –

ई-पास की सुविधा

इस वेबसाइट के माध्यम से यात्रा ई-पास, राशन, या ई-कूपन के लिए आवेदन कर सकता है. इसके साथ ही आप आवेदन किये गए ई-पास या ई-कूपन की स्थिति जांच सकते हैं.

सामान्य प्रश्नों के जवाब

इस सेक्शन के माध्यम से आप अपने इन प्रश्नों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं-

1) कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण क्या हैं?
2) कोरोना से अधिक खतरा किसे है?
3) अगर मुझे लगता है कि मुझे कोरोना है तो आपको क्या करना चाहिए?
4) आप अपने आप को संक्रमण से कैसे बचा सकते हैं?
5) स्क्रीनिंग और परीक्षण केंद्र
6) खाद्य और राशन वितरण
7) ई-पास लिए आवेदन कैसे करें?
8) जरूरतमंदों के लिए आर्थिक सुविधा
9) मैं कैसे मदद कर सकता हूं?

यह भी पढ़ें 


संक्रमण से जुड़ी सभी अपडेट

कोरोना के सुदे सभी अपडेट आपको इस साईट पर मिल जायेंगे. जैसे नए केस, कुल मामले, कुल मौतों की संख्या. दिल्ली में किये गए परीक्षणों की कुल संख्या. प्रति लाख परिक्षण सम्बन्धी सभी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएँगी.

वीडियो संदेश और हेल्पलाइन नंबर

इस वेबसाइट पर दिल्ली सरकार का कोविड-19 का व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 88-0000-77-22 भी जारी किया गया है. आखिर में एक वीडियो मैसेज भी है, जिसमे कोविड-19 बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Practice with,

CORONA FIGHT : दिल्ली सरकार ने लाँच की delhifightscorona.in वेबसाइट, अफवाहों से रखेगी दूर | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: