Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिएडेटा...

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिएडेटा निर्वचन की प्रश्नोतरी

 प्रिय पाठको,
SI and CI questions

SBI PO Prelims और NIACL Assistant 2017 के लिए New Pattern Questions of Quantitative Aptitude की अपनी तैयारी में तेजी लाने का समय है. ये Quant के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination की तैयारी में भी मदद करेगा. तो हम SBI PO Mains Exam 2017 के लिए विविध के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न दे रहें हैं.

Directions (Q.1- 5): आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा में पांच छात्र उपस्थित हैं. पेपर में 100 प्रश्न हैं के साथ प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक है.
प्रश्नों का प्रयास
सही प्रश्न
गलत प्रश्न
प्राप्तांक
आदित्य
78
70.5
पुष्कर
92
76
अंशुमन
98
36
अलका
30
27.25
अवनीश
56
53.50

Q1. सभी छात्रों के सही प्रश्नों की कुल संख्या सभी छात्रों के गलत प्रश्नों की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 141
(b) 161
(c) 223
(d) 156
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. आदित्य और पुष्कर द्वारा प्राप्त कुल अंक अंशुमन, अवनीष और अलका द्वारा प्राप्त कुल अंकोण का कितना प्रतिशत है? (2 दशमलव स्थानों तक पूर्णांकित करें)
(a) 106.54%
(b) 91.16%
(c) 95.20%
(d) 96.71%
(e) 101.71%
Q3. यदि गलत उत्तर का दंड 0.33 अंक है, तो आदित्य, अंशुमन और पुष्कर द्वारा प्राप्त कुल अंक कितने होंगे?
(a) 192.21
(b) 224.19                       
(c) 190.86
(d) 219.14                       
(e) 194.22
Q4. यदि परीक्षा में उत्तीर्ण% अंक 50 अंक है. तो पुष्कर को कम से कम कितने प्रश्नों का सही उत्तर देना चाहिए?(उसने 92 प्रश्नों का प्रयास किया)
(a) 58
(b) 56
(c)  59
(d) 55
(e) 60
Q5. सभी को प्राप्त कुल अंकों का प्रतिशत कितने है?
(a) 59.03%
(b) 53.15%                      
(c) 52.53%
(d) 45.05%                      
(e) 55.25%
Directions (Q.6-10): सात कंपनियाँ A, B, C, D, E, F और G दो वस्तुओं I और II का उत्पादन करती हैं. निम्न ग्राफ़ और तालिका में कंपनियों द्वारा इन वस्तुओं के उत्पादन के विषय में तुलनात्मक आकड़े दर्शाए गये है.
सात कंपनियों द्वारा उत्पादित कुल उत्पादन का प्रतिशत

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिएडेटा निर्वचन की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सात कंपनियों द्वारा कुल उत्पादन की लागत (दोनों वस्तुओं) = 25 करोड़ रुपये
वस्तु I और II के बीच उत्पादन और दोनों वस्तुओं पर अर्जित प्रतिशत लाभ का अनुपात
कंपनी
उत्पादन का अनुपात
अर्जित लाभ प्रतिशत
वस्तु I
वस्तु II
वस्तु I
वस्तु II
A
2
3
25
20
B
3
2
32
35
C
4
1
20
22
D
3
5
15
25
E
5
3
28
30
F
1
4
35
25
G
1
2
30.
24
Q6. कंपनी A और C द्वारा  वस्तु I के उत्पादन की कुल लागत कितनी है?(करोड़ रूपये में)
(a) 9.25
(b) 5.9
(c) 4.1625
(d) 4.9
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. कंपनी D द्वारा वस्तु II पर अर्जित लाभ की राशि कितनी है?
(a) 3.125 करोड़ रुपये
(b) 31.25 करोड़ रुपये
(c) 3.125 लाख रुपये
(d) 31.25 लाख रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8.  कंपनी F द्वारा वस्तु I के उत्पादन की लागत कंपनी D द्वारा वस्तु II के उत्पादन की लागत का कितना प्रतिशत है?
(a) 16%
(b) 33.33%
(c) 66.67%
(d) 20%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. कंपनी A द्वारा वस्तु I के उत्पादन की लागत का कंपनी D द्वारा वस्तु I के उत्पादन की लागत से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 3 : 5
(b) 1 : 2
(c) 2 : 1
(d) 2 : 3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कंपनी B द्वारा वस्तु I के उत्पादन और कंपनी A द्वारा वस्तु II के उत्पादन से अर्जित कुल लाभ कितना है?
(a) 9 .78 करोड़ रुपये
(b) 97.8 लाख रुपये
(c) 52.8 लाख रुपये
(d) 5 इनमे से कोई नहीं
Directions (Q.11-15): निम्नलिखित डेटा सात मित्रों से संबंधित है. इसका ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और इसके आदर पर प्रश्नों का उत्तर दें.
परूल, निहारिका, अंशु, पूजा, ज्योति, अदिती और कोमल सात दोस्त हैं, जो एक सीधे रास्ते पर परुल से शुरुआत  के साथ समान क्रम में रहते है.
पूजा परूल से 150 किमी दूर रहती है, और उसे अदिती तक पहुंचने में 1 घंटा 40 मिनट लगते हैं. परूल को अदिती तक पहुंचने में 5 घंटे लगते है, जो उससे 250 किमी दूर रहती है. जब अंशु और कोमल एक दुसरे की ओर क्रमश: 70 किमी/घंटा और 50 किमी/घंटा की गति से एक-दूसरे की ओर
बढ़ते हैं, वे 1 घंटा 35 मिनट के बाद मिलते हैं. अंशु को पूजा तक पहुंचने में सिर्फ 240/7  मिनट लेती है. निहारिका, कोमल से 240 किमी दूर रहती है, शुरूआत से 5 घंटे 40 मिनट के बाद ज्योति को पार करती है और 8 घंटे के बाद कोमल से मिलती हैं. ज्योति और आदिती 24 मिनट बाद मिलती हैं यदि वे 3: 2 अनुपात की गति से एक साथ एक-दूसरे की ओर चलना शुरू करते हैं.
Note: सभी की गति स्थिर बनी है.
Q11. एक सप्ताह के अंत में, सभी दोस्तों ने 9: 00 अपराहन पर परूल के घर पर मिलने का फैसला किया. ज्योति को पारुल के घर समय पर पहुँचने के लिए किस समय पर घर से निकलना होगा यदि वह निहारिका के घर पर 10 मिनट तक निहारिका का इंतजार कर रही थी ?
(a) 2 : 10 अपराहन
(b) 2 : 45 अपराहन
(c) 1 : 10 अपराहन
(d) 1 : 30 अपराहन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. निहारिका और उसका बॉयफ्रेंड अपने कार्यालय से 6: 30 अपराहन पर निकलते है और समान गति से अपने घर की ओर चलते है. कार्यालय निहारिका के घर के विपरीत दिशा में ज्योति के घर से 120 किमी की दूरी पर है. निहारिका के घर से उसके बॉयफ्रेंड के घर की दूरी कितनी है यदि वह उसे 7: 05 अपराहन पर उसके घर छोडती है?
(a) 280 कि.मी.
(b) 265.5 कि.मी.
(c) 252 कि.मी.
(d) 272.5 कि.मी.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. परूल और कोमल के घर के बीच की दूरी और अंशु और ज्योति के घर के बीच की दूरी का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 2 : 5
(b) 5 : 2
(c) 3 : 1
(d) 7 : 3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. सभी दोस्त पूजा के घर पर मिलने का फैसला करते है, इस शर्त के साथ कि उन्हें पूजा घर की ओर अगले दोस्त की गति के साथ बढ़ना होगा जिससे वे परूल के घर से शुरू होने वाले और कोमल के घर से के विपरीत छोर के रस्ते पर मिलते हैं. उस समय के बीच का अंतर ज्ञात कीजियेजब दो समूह गंतव्य पर पहुंचते हैं. (दो दशमलव अंक तक पूर्णांकित करें)
(a) 0.52 घंटे
(b) 2.31 घंटे
(c) 1.23 घंटे
(d) 2.51 घंटे
(e) 1.82 घंटे
Q15. अंशु की गति कोमल की गति से कितनी प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 32%
(b) 45%
(c) 30%
(d) 40%

(e) इनमे से कोई नहीं






एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिएडेटा निर्वचन की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1