निर्देश(1-5): तालिका को ध्यानपूर्वक
पढ़े और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें.
पढ़े और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें.
मार्च में विभिन्न
संगठनों से पांच व्यक्तियों की वेतन संरचना से संबंधित डेटा
संगठनों से पांच व्यक्तियों की वेतन संरचना से संबंधित डेटा
व्यक्ति
|
मूल
वेतन
|
कुल भत्ता
|
कुल कटौती
|
कुल वेतन
|
P
|
Rs. 21800
|
Rs. 28600
|
–
|
–
|
Q
|
–
|
–
|
Rs. 4350
|
Rs. 25850
|
R
|
Rs. 10400
|
Rs. 12400
|
Rs. 2800
|
Rs. 20000
|
S
|
Rs. 11200
|
Rs. 13800
|
–
|
–
|
T
|
–
|
Rs. 21600
|
Rs. 5700
|
–
|
(i) कुल कटौती = प्रोविडेंट फण्ड कटौती (मूल वेतन का 10%)
+ अन्य कटौती
(ii) कुल वेतन = मूल वेतन + कुल भत्ता –
कुल कटौती
कुल कटौती
(iii) तालिका में कुछ मान
लुप्त हैं. एक उम्मीदवार
को लुप्त मान की गणना करनी है,
यदि दी हुई डेटा और जानकारी प्रश्न का उत्तर के लिए आवश्यकता है.
लुप्त हैं. एक उम्मीदवार
को लुप्त मान की गणना करनी है,
यदि दी हुई डेटा और जानकारी प्रश्न का उत्तर के लिए आवश्यकता है.
Q1. यदि P की अन्य कटौती के 4720 रुपये है, तो तो उसका कुल वेतन कितना होगा?
(a) 42500 रु.
(b) 43500 रु.
(c) 43000 रु.
(d) 41500 रु.
(e) 42000 रु.
Q2. यदि Q का कुल भत्ता उसके मूल वेतन की
तुलना में 3000 रुपये अधिक
है, तो उसका कुल भत्ता कितना है?
तुलना में 3000 रुपये अधिक
है, तो उसका कुल भत्ता कितना है?
(a) 17000 रु.
(b) 17500 रु.
(c) 16000 रु.
(d) 16600 रु.
(e) 15500 रु.
Q3. यदि S के प्रोविडेंट फण्ड कटौती और अन्य
कटौती का क्रमश: अनुपात 7:13 है, तो S की
अन्य कटौती कितनी है?
कटौती का क्रमश: अनुपात 7:13 है, तो S की
अन्य कटौती कितनी है?
(a) 2160 रु.
(b) 2080 रु.
(c) 2120 रु.
(d) 2040 रु.
(e) 1980 रु.
Q4. S का मूल वेतन R के मूल वेतन से कितना
प्रतिशत अधिक है?
प्रतिशत अधिक है?
Q5. यदि T की अन्य कटौती 4000 रुपये है,तो उसका कुल वेतन कितना है?
(a) 32500 रु.
(b) 32900 रु.
(c) 32700 रु.
(d)31700 रु.
(e) 32300 रु.
निर्देश (6-10):
यह डेटा कंपनियों A
और B में एक
कॉर्पोरेट डिवीजन के प्रशासन (व्यवस्थापक), आपरेशन (ऑप्स)
और अन्य विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों की कुल संख्या, के संबंध में है. दिए गये डेटा को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गये प्रश्नों
के उत्तर दें.
यह डेटा कंपनियों A
और B में एक
कॉर्पोरेट डिवीजन के प्रशासन (व्यवस्थापक), आपरेशन (ऑप्स)
और अन्य विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों की कुल संख्या, के संबंध में है. दिए गये डेटा को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिए गये प्रश्नों
के उत्तर दें.
दोनों कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों की कुल संख्या
4800 है. कंपनियों A और B में काम कर
रहे कर्मचारियों की संख्या का अनुपात
संबंधित 5:7 है.
प्रत्येक कर्मचारी दिए गये विभागों में से केवल एक में ही काम करता है. कंपनी A में, कुल
कर्मचारियों में से 70% पुरुष हैं. कुल पुरुष कर्मचारियों में से 60% ”ऑप्स” विभाग में काम करते हैं. शेष पुरुष
कर्मचारियों में से 1/8 ‘व्यवस्थापक‘ विभाग में काम करते है .कुल महिला
कर्मचारियों में से, 24% ‘व्यवस्थापक‘
और शेष महिला कर्मचारियों में से 5/8 ”ऑप्स” में काम
करती हैं. कंपनी B में कुल कर्मचारियों में से 80% पुरुष हैं. कुल पुरुष कर्मचारियों में से 65% ”ऑप्स” में काम करते हैं. कंपनी B में ‘अन्य‘ विभागों में काम कर रहे पुरुष कर्मचारियों
की संख्या कंपनी A में ‘अन्य‘ विभागों में काम कर रहे पुरुष कर्मचारियों
की संख्या की तुलना में 20% अधिक है. कंपनी B में ”ऑप्स” विभाग
में काम करने वाली महिला कर्मचारियों की संख्या कंपनी B में ‘अन्य विभागों‘ में काम कर
रहे पुरुष कर्मचारियों संख्या की तुलना में 75%कम कर हैं. शेष महिला कर्मचारियों में से, 25% ‘व्यवस्थापक‘ विभाग में काम करती हैं.
4800 है. कंपनियों A और B में काम कर
रहे कर्मचारियों की संख्या का अनुपात
संबंधित 5:7 है.
प्रत्येक कर्मचारी दिए गये विभागों में से केवल एक में ही काम करता है. कंपनी A में, कुल
कर्मचारियों में से 70% पुरुष हैं. कुल पुरुष कर्मचारियों में से 60% ”ऑप्स” विभाग में काम करते हैं. शेष पुरुष
कर्मचारियों में से 1/8 ‘व्यवस्थापक‘ विभाग में काम करते है .कुल महिला
कर्मचारियों में से, 24% ‘व्यवस्थापक‘
और शेष महिला कर्मचारियों में से 5/8 ”ऑप्स” में काम
करती हैं. कंपनी B में कुल कर्मचारियों में से 80% पुरुष हैं. कुल पुरुष कर्मचारियों में से 65% ”ऑप्स” में काम करते हैं. कंपनी B में ‘अन्य‘ विभागों में काम कर रहे पुरुष कर्मचारियों
की संख्या कंपनी A में ‘अन्य‘ विभागों में काम कर रहे पुरुष कर्मचारियों
की संख्या की तुलना में 20% अधिक है. कंपनी B में ”ऑप्स” विभाग
में काम करने वाली महिला कर्मचारियों की संख्या कंपनी B में ‘अन्य विभागों‘ में काम कर
रहे पुरुष कर्मचारियों संख्या की तुलना में 75%कम कर हैं. शेष महिला कर्मचारियों में से, 25% ‘व्यवस्थापक‘ विभाग में काम करती हैं.
Q6.
कंपनी A के अन्य विभागों में काम कर रहे पुरुष कर्मचारियों की कुल संख्या
कितनी है?
कंपनी A के अन्य विभागों में काम कर रहे पुरुष कर्मचारियों की कुल संख्या
कितनी है?
(a) 590
(b) 490
(c) 390
(d) 290
(e) 190
Q7. कंपनी A के व्यवस्थापक विभाग में काम कर
रही महिला कर्मचारियों की संख्या और कंपनी B के व्यवस्थापक विभाग में काम
कर रही महिला कर्मचारियों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिये?
रही महिला कर्मचारियों की संख्या और कंपनी B के व्यवस्थापक विभाग में काम
कर रही महिला कर्मचारियों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 92
(b) 98
(c) 95
(d) 94
(e) 99
Q8. कंपनी A और B के ऑप्स विभाग में काम कर
रही महिला कर्मचारियों की कुल संख्या कितनी है?
रही महिला कर्मचारियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 681
(b) 781
(c) 689
(d) 649
(e) 788
Q9. दोनों कंपनियों के व्यवस्थापक विभाग में
काम कर रहे पुरुष कर्मचारियों की औसत संख्या और दोनों कंपनियों के अन्य विभागों
में काम कर रही महिला कर्मचारियों की औसत संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
काम कर रहे पुरुष कर्मचारियों की औसत संख्या और दोनों कंपनियों के अन्य विभागों
में काम कर रही महिला कर्मचारियों की औसत संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 26
(b) 36
(c) 16
(d) 24
(e) 14
Q10. कंपनी बी में, व्यवस्थापक विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों (दोनों
पुरुष और महिला) की कुल संख्या, का अन्य विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों
(दोनों पुरुष और महिला) की कुल संख्या से क्रमश: अनुपात ज्ञात कीजिये?
पुरुष और महिला) की कुल संख्या, का अन्य विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों
(दोनों पुरुष और महिला) की कुल संख्या से क्रमश: अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 2 : 3
(b) 1 : 3
(c) 1 : 4
(d) 3 : 5
(e) 1 : 5
निर्देश (11-16): ग्राफ का अध्ययन करें
और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें.
और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें.