Classroom Program vs Online Program
IBPS PO की बहुप्रतीक्षित रिक्तियों की घोषणा की जा चुकी है. वर्ष लगभग आधा समय निकल चुका है लेकिन अभी भी बहुत सारी परीक्षाएं होनी शेष हैं जिसके लिए आपके पास पर्याप्त समय है, जो आपकी प्रस्तुति को और निखरेगा तथा पूर्व में हुई परीक्षा जिसमें आप अच्छा नहीं कर पाए उससे और अच्छा करने का सहस आपको देगा. कामकाजी प्रतियोगी यह सोचते हैं कि वे उन उम्मीदवारों से कैसे मुकाबला करें जो दिन में कम से कम 12 से 14 घंटे पढ़ाई करते हैं और फाइनल इयर के वे विद्यार्थी जो बैंकिंग कक्षा ज्वाइन नहीं कर सकते.
आज, श्री अनिल नागर जी अपने डेयर टू ड्रीम एपिसोड 7 के “Classroom Program vs Online Program” विषय के साथ Adda247 के यूट्यूब चैनल पर लाइव हैं. इस विडियो में, हम ऑनलाइन कार्यक्रम के लाभों पर चर्चा करेंगे और यह कामकाजी उम्मीदवारों के लिए कैसे उपयोगी हो सकता है. यह सेशन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.
Adda247 के यूट्यूब चैनल के साथ जुड़े रहें!!!
अपनी प्रश्नों के साथ तैयार रहें!!!!!
इन्हें भी पढ़ें: