Latest Hindi Banking jobs   »   29th May 2020 Daily GK Update:...

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 29 मई की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- IOA, PAN, Wipro, Capgemini Group, Maharashtra, JP Morgan आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



राष्ट्रीय समाचार

1. वित्त मंत्री ने पैन के तत्काल आवंटन की सुविधा का किया शुभारंभ 

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ‘स्थाई खाता संख्या (Permanent account number) के तत्काल आवंटन की सुविधा’ का शुभारंभ औपचारिक रूप से किया गया। इस सुविधा को लगभग वास्तविक समय के आधार पर शुरू किया गया है। इस सुविधा का लाभ वे पैन आवेदक उठा सकेंगे जिनके पास वैध ‘आधार नंबर’ होने के साथ-साथ जिनका मोबाइल नंबर ‘आधार’ के साथ पंजीकृत है। इस नई सुविधा के लॉन्च के बाद, आवंटन प्रक्रिया अब कागज रहित हो गई है और आवेदकों को इलेक्ट्रॉनिक पैन (ई-पैन) नि:शुल्क जारी किया जाएगा।

राज्य समाचार

2. आर श्रीरेखा होंगी केरल की पहली महिला DGP 

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
आर श्रीलेखा केरल की पुलिस महानिदेशक बनने वाली पहली महिला होंगी। केरल सरकार ने उन्हें फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज के DGP के रूप में नियुक्त किया। वह 1987 बैच की अधिकारी होने के साथ-साथ ही वह केरल की पहली महिला IPS अधिकारी भी हैं। वर्तमान में वह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में जेल और सुधार सेवा विभाग के प्रमुख के रूप में कार्यत हैं।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केरल के मुख्यमंत्री: पिनारयी विजयन.
  • केरल के राज्यपाल: आरिफ मोहम्मद खान.
  • केरल की राजधानी: तिरुवनंतपुरम.

समझौता

3. भारत ने महाराष्ट्र की सड़कों के विकास के लिए एडीबी के साथ ऋण समझौते पर किए हस्ताक्षर 
29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने महाराष्ट्र में सड़क बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 177 अमेरिकी मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं। महाराष्ट्र के 450 किलोमीटर लम्बे राज्य राजमार्गों और जिलों की प्रमुख सड़कों के उन्नयन के मुख्य उद्देश्य के लिए इस ऋण समझाते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस सड़क सुधार परियोजना में 2 प्रमुख जिले की सड़कें और 11 राज्य राजमार्गों में 450 किमी की संयुक्त लंबाई वाले सड़क सुधार शामिल हैं। इस परियोजना से राष्ट्रीय राजमार्गों, बंदरगाह, हवाई अड्डों, औद्योगिक क्षेत्रों, रेल हब, अंतरराज्यीय सड़कों, जिला मुख्यालय, उद्यम समूहों और कृषि क्षेत्रों से कनेक्टिविटी में सुधार आएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे; राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी.
  • एशियन डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष: मात्सुगु असकावा.

नियुक्तियां

4. लियो पुरी होंगे जेपी मॉर्गन साउथ एशिया और साउथ ईस्ट एशिया के नए अध्यक्ष 

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
लियो पुरी को जेपी मॉर्गन साउथ एशिया और साउथ ईस्ट एशिया का नया अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की गई है। वह कल्पना मोरपारिया का स्थान लेंगे जो 2021 के पहले क्वार्टर तक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगी।जेपी मॉर्गन साउथ एशिया और साउथ ईस्ट एशिया ने एक और शीर्ष-स्तर के पद में बदलाव करते हुए मुरली मैया को नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाने की घोषणा की है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • जेपी मॉर्गन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: जेमी डिमन.

5. ऐमान इज्ज़त होंगे Capgemini Group के नए CEO

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
ऐमान इज्ज़त (Aiman Ezzat) को फ्रांसीसी टेक्नोलॉजी प्रमुख कैपजेमिनी समूह (Capgemini Group) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल हेर्मेलिन की जगह ली है जो बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाए जारी रखेंगे। ऐमान इज़्ज़त की नियुक्ति शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक के अंत में की गई थी।

6. विप्रो ने थिएरी डेलापोर्ट को नियुक्त किया अपना नया सीईओ और एमडी

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
आईटी प्रमुख विप्रो ने थिएरी डेलापोर्ट को अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) और प्रबंध निदेशक (Managing Director) के रूप में नियुक्त किया है। वह विप्रो के वर्तमान सीईओ और एमडी अबिदाली नीमचवाला की जगह लेंगे। इससे पहले थिएरी डेलापोर्ट कैपजेमिनी समूह (Capgemini Group) के मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer) और इसके समूह कार्यकारी बोर्ड के सदस्य थे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  •  विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष: ऋषद प्रेमजी
7. IOC ने नरिंदर बत्रा को बनाया ओलंपिक चैनल कमीशन का सदस्य 
29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को ओलंपिक चैनल कमीशन का सदस्य चुना किया गया है। ओलंपिक चैनल आयोग, IOC (अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति) की बैठक, IOC के कार्यकारी बोर्ड और IOC के अध्यक्ष को सलाह देने का कार्य करता है और ओलंपिक चैनल को लांच करने और इसके संचालन में भी मार्गदर्शन करता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड।
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष: थॉमस बाख.

पुरस्कार

8. दक्षिण अफ्रीकी एचआईवी शोधकर्ता क्वारैशा अब्दुल करीम ने जीता क्रिस्टोफ मेरिएक्स पुरस्कार

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
महिलाओं को वायरस बचाने वाले टोपिकल जेल की खोज करने वाली दक्षिण अफ्रीकी एचआईवी शोधकर्ता, क्वारैशा अब्दुल करीम को क्रिस्टोफ़ मेरिएक्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। क्रिस्टोफ़ मेरिएक्स पुरस्कार फ्रांस में विज्ञान के क्षेत्र में दिए जाने वाले शीर्ष पुरस्कारों में से एक है। उन्होंने डरबन स्थित सेंटर फॉर एड्स प्रोग्राम ऑफ रिसर्च इन साउथ अफ्रीका (CAPRISA) जिसकी वो प्रमुख भी है में किए अपने काम के लिए आधा मिलियन-यूरो (551,000 डॉलर) का पुरस्कार जीता।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति: सिरिल रामाफोसा.
  • रैंड दक्षिण अफ्रीका की आधिकारिक मुद्रा है.

बैठक एवं सम्मलेन

9. निर्मला सीतारमण ने की FSDC की 22 वीं बैठक की अध्यक्षता 
29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (Financial Stability and Development Council) की 22 वीं बैठक की अध्यक्षता की। FSDC की बैठक में भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ वित्तीय क्षेत्र नियामकों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक के प्रतिभागियों ने COVID-19 महामारी के संदर्भ में वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए भारत सरकार एवं नियामकों द्वारा हाल के महीनों में उठाए गए निर्णयों की भी समीक्षा की।

खेल समाचार

10. 36 वें राष्ट्रीय खेलों को COVID-19 के चलते अनिश्चित काल तक के लिए किया गया स्थगित

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
गोवा में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किए जाने वाले 36 वें राष्ट्रीय खेलों को COVID-19 महामारी के कारण अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रीय खेलों के आयोजक मंडल द्वारा COVID-19 महामारी के कारण राष्ट्रीय खेलों को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इन खेलों का आखिरी संस्करण 2015 में केरल में आयोजित किया गया था।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष: नरिंदर ध्रुव बत्रा.
  • भारतीय ओलंपिक संघ मुख्यालय: नई दिल्ली.

महत्वपूर्ण दिन

11. संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस : 29 मई 

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
हर साल 29 मई को दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों द्वारा संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन सभी महिलाओं और पुरुषों को समर्पित है, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में सैन्य, पुलिस या नागरिक के रूप में कार्य किया है। वर्ष 2020 थीम: Women in Peacekeeping: A Key to Peace.

12. वर्ल्ड डाईजेस्टीव हेल्थ डे: 29 मई

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
हर साल 29 मई को विश्व स्तर पर World Digestive Health Day यानि विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसे प्रत्येक वर्ष वर्ल्ड गैस्ट्रोएंटरोलॉजी आर्गेनाईजेशन (WGO) द्वारा WGO फाउंडेशन (WGOF) के सहयोग से मनाया जाता है। वर्ल्ड डाईजेस्टीव हेल्थ डे 2020 के अभियान का विषय है “Gut Microbiome: A Global Perspective.”

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • WGO मुख्यालय: मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन, अमेरिका.
  • WGO स्थापित: 1958.

13. वर्ल्ड हंगर डे: 28 मई 

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
हर साल 28 मई को विश्व स्तर पर वर्ल्ड हंगर डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य दुनिया भर में भुखमरी से ग्रस्त 820 मिलियन से अधिक लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस दिन 2011 के बाद से न केवल भुखमरी की बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बल्कि स्थायी उपक्रमों के माध्यम से भूखमरी और गरीबी को समाप्त करने के लिए मनाया जाता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019: 117 देशों में से 102 वे स्थान पर भारत, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान से भी पीछे है।

14. अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य कार्रवाई दिवस: 28 मई 

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य कार्रवाई दिवस साल 1987 के बाद से प्रत्येक वर्ष 28 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण जैसे कि यौन और प्रजनन स्वास्थ्य तथा अधिकारों (sexual and reproductive health and rights -SRHR) से जुड़े मुद्दों के बारें में जागरूकता बढ़ाना हैं। 28 मई को अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य कार्रवाई दिवस महिलाओं के वैश्विक प्रजनन प्रजनन अधिकारों (Women’s Global Network for Reproductive Rights-WGNRR) द्वारा मनाया जाता हैं। है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • WGNRR मुख्यालय स्थान: एम्स्टर्डम, नीदरलैंड.
  • WGNRR स्थापित: 1984.

विविध समाचार

15. CIPET का नाम बदलकर हुआ सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) का नाम बदलकर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) कर दिया गया है। CIPET, भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है। संस्थान का नया नाम तमिलनाडु सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1975 (तमिलनाडु अधिनियम 27, 1975) के तहत पंजीकृत किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री: डीवी सदानंद गौड़ा.

निधन

16. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन। नौकरशाह से राजनेता बने अजीत जोगी एक बड़े नेता थे, जिनका लंबे समय तक राज्य की राजनीति में दबदबा रहा था। वह वर्तमान में मरवाही विधानसभा सीट से विधायक थे।छत्तीसगढ़ राज्य नवंबर 2000 में अस्तित्व में आया और नवंबर 2000 से नवंबर 2003 तक अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री: भूपेश बघेल; राज्यपाल: सुश्री अनुसूइया उइके.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 18 मई से 24 मई 2020 तक | Download PDF

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 18 मई से 24 मई 2020 तक

Current Affairs अप्रैल 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

29th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1
Watch Video Current Affairs show of 29th May 2020

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *