बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,
आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.कर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,
झारखंड में जॉब रैकेट पर अंकुश लगाने के लिए नया बिल स्वीकार किया गया
झारखंड सरकार ने प्लेसमेंट एजेंसियों के खिलाफ एक सख्त कानून पास किया जोकि राज्य के बाहर रोजगार देने के बहाने लोगों का शोषण करने वाले लोगो पर लगाम लगाने के लिए किया गया है. सरकार द्वारा झारखंड निजी नियोजन अभिकरण और घरेलु कामगार (विनियम) विधेयक 2016 को असेंबली में हालही में पास किया गया.
अदिति अशोक ने इनौग्रल कतर लेडीज ओपन जीता
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने दोहा में कतर इनौग्रल महिला ओपन जीता. इस के साथ ही, वह लेडीज यूरोपीय टूर पर दूसरी जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला बनी. अशोक ने अंतिम दौर में अंडर 15 में कुल थ्री-अंडर-69 शूट किया. वह लिडा हॉल और कैरोलीन हेद्वाल से तीन स्ट्रोक आगे रही. इस प्रतियोगिता में नाना कोएर्स्त्ज़ चौथे स्थान पर और अन्नाबेल डिममोक पांचवे और निकोल गरासिया छठे स्थान पर रही.
टाटा स्टील ने साइरस मिस्त्री को अध्यक्ष के पद से हटाया
टाटा स्टील के एक बोर्ड की बैठक में अपने बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पूर्व प्रमुख टाटा संस साइरस मिस्त्री को को हटा दिया गया है और उनके स्थान पर कंपनी के बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व प्रमुख ओ पी भट्ट को चुना गया है.
पाकिस्तान ने जनरल कमर जावेद बाजवा को सेना प्रमुख नियुक्त किया
लेफ्टिनेंट जनरल कमर बाजवा को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया. वह जनरल रहील शरीफ जोकि 29 नवंबर, 2016 को सेवा-निवृत्त होगे का स्थान ग्रहण करेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर हयात भी स्टाफ कमेटी की संयुक्त कमान के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गए.
बाजवा वर्तमान में प्रशिक्षण और मूल्यांकन जीएचक्यू महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत है. वह अभी पाकिस्तानी सेना के सबसे बड़े गठन ‘एक्स’ रावलपिंडी स्थित कोर, जोकि नियंत्रण रेखा के संचालन के लिए उत्तरदायी है, का नेतृत्व कर रहे है.
मरियम्मा कोशी हॉकी इंडिया की अध्यक्ष नियुक्त
पूर्व हॉकी खिलाड़ी मरियम्मा कोशी ने 25 नवंबर 2016 को तत्काल प्रभाव के साथ हॉकी इंडिया के अध्यक्ष के रूप में कमान संभाली. हॉकी इंडिया की 41वीं कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान यह घोषणा की गयी, कि कोशी अगली राष्ट्रीय संघ की अध्यक्ष होंगी.
रेलवे आरक्षण फॉर्म में अब ट्रांसजेंडर या तीसरे लिंग का विकल्प उपलब्ध
भारतीय रेल और भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने रेलवे टिकट आरक्षण और रद्द फॉर्म्स में लिंग विकल्प में पुरुष और महिला के साथ ‘तीसरे लिंग के रूप में ट्रांसजेंडर’ को भी शामिल किया गया है.निर्णय दोनों ऑफ़लाइन और ऑनलाइन बुकिंग पर मौजूद है.
बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और केनरा बैंक का टाई-अप
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक ने अपनी शाखाओं के माध्यम से बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस उत्पादों के वितरण के लिए बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ एक कॉरपोरेट एजेंसी समझौते पर हस्ताक्षर किए.समझौते के अनुसार,बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस केनरा बैंक के ग्राहकों के लिए अपने प्रमुख जनरल बीमा योजना की पेशकश करेगा.
मराठी साहित्यकार आनंद यादव का निधन
प्रसिद्घ मराठी लेखक और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित आनंद यादव का 27 नवंबर को पुणे में निधन हो गया . वह 80 वर्ष के थे . उनकी आत्मकथा ‘Zombi’ ने 1991 में साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता था. अपने शानदार कैरियर के दौरान,यादव ने 17 वीं सदी से एक संत-कवि, संत तुकाराम पर लिखी गयी उनकी पुस्तक ‘संतसूर्य तुकाराम’ पर एक बड़े विवाद का सामना किया था.
दिवाला और दिवालियापन बोर्ड ने दो सलाहकार पैनल तैयार किये
दिवाला और दिवालियापन कानून के लिए परिचालन ढांचे को जगह में लाने के लिए, IBBI को विभिन्न पहलुओं पर जानकारी के साथ दो सलाहकार पैनल द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है,जिसमे सेवा प्रदाताओं और कंपनियों के परिसमापन भी शामिल है.
भारत के दिवाला और दिवालियापन बोर्ड ने 2 सलाहकार पैनल का गठन किया है. सेवा प्रदाताओं पर सलाहकार समिति में 9 सदस्यों हैं, पैनल का नेतृत्व शिक्षाविद् मोहनदास पई द्वारा और कॉर्पोरेट दिवाला और परिसमापन पैनल प्रसिद्ध बैंकर उदय कोटक की अध्यक्षता में है.
समिति के अन्य सदस्यों में बीएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान,क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के अध्यक्ष एम वी नायर और कॉर्पोरेट और आर्थिक अनुसंधान समूह के सलाहकार के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी शामिल है.