Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 22th October,...

Daily GK Update : 22th October, 2016 for All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg

आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.

सर डेविड कॉक्स को मिला अंतर्राष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार
Daily GK Update : 22th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. प्रसिद्ध ब्रिटिश सांख्यिकीविद सर डेविड कॉक्स, अंतर्राष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार के उद्घाटन प्राप्तकर्ता हैं. उन्हें यह सम्मान चिकित्सा, विज्ञान, और इंजीनियरिंग में अस्तित्व विश्लेषण मॉडल लागू (Survival Analysis Model Applied in Medicine, Science, and Engineering) करने के लिये दिया गया है.

ii. सांख्यिकी के प्रयोग से एडवांस साइंस, तकनीक और मानव कल्याण में बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए हर दूसरे साल एक व्यक्ति या टीम को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.




बहुत जल्द आपकी जेब में आएगा 2,000 रु का नोट
Daily GK Update : 22th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. 2,000 रु मूल्यवर्ग का नोट बहुत जल्द प्रचलन में आने वाला है. भारतीय रिज़र्व बैंक इस सबसे उच्च मूल्य की मुद्रा नोट को लाने के लिए बहुत जल्द अपनी तैयारियां पूरी कर लेगा.
ii. नोटों को पहले से ही मैसूर की मुद्रा प्रिंटिंग प्रेस में मुद्रित किया जा रहा है और उनका भेजना भी शुरू हो गया है.


पीएम मोदी और म्यांमार स्टेट काउंसलर सू की ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए
Daily GK Update : 22th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सांग सू की ने 19 अक्टूबर 2016 को तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
ii. दोनों देशो के बीच कृषि, बिजली, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में, तेल एवं गैस, कृषि और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किया गया. म्यांमार के वित्तीय नियामक विभाग और भारतीय बीमा संस्थान के बीच हस्ताक्षर किए गए.
iii. जनतांत्रिक चुनावों में म्यांमार की सेना से सत्ता छीनने के बाद म्यांमार की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता आंग सान सू की की यह पहली भारत यात्रा है.



केन्‍द्र सरकार ने देश के सभी जिलों में कृषि विज्ञान केन्‍द्र खोलने का निर्णय लिया
Daily GK Update : 22th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. केन्‍द्र सरकार ने देश के सभी जिलों में कृषि विज्ञान केन्‍द्र खोलने का निर्णय लिया है. इससे किसानों को उनके खेतों के नजदीक ही आधुनिक कृषि सहायता मिल सकेगी.
ii. इस संबंध में केन्‍द्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने नई दिल्ली में जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने दस राज्‍यों में मधुमक्‍खीशाला विकास केन्‍द्र खोलने की घोषणा की है.

महेश शर्मा ने पुनर्गठित CABC की पहली बैठक की अध्यक्षता की
Daily GK Update : 22th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने पुनर्गठित केंद्रीय संस्कृति सलाहकार बोर्ड (CABC) की पहली बैठक की अध्यक्षता की.
ii. CABC के सदस्यों को कला, संगीत, नृत्य और साहित्य के क्षेत्र में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को उजागर करने का अनुरोध किया गया है.

ट्राई ने मौजूदा मोबाइल ऑपरेटर्स पर 3,000 करोड़ रु के जुर्माने का प्रस्ताव दिया
Daily GK Update : 22th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. मौजूदा मोबाइल ऑपरेटर्स को झटका देते हुए, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने तीन कंपनियों – भारती एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया सेलुलर पर 3,050 करोड़ रु के जुर्माने का प्रावधान किया है.
ii. यह जुर्माना, रिलायंस जियो को पर्याप्त इंटरकनेक्ट पॉइंट्स उपलब्ध कराने में असफल रहने के लिये लगाया गया है जिसके कारण बड़े स्तर पर कॉल्स असफल हो रही हैं.




भारत-अल्जीरिया के मध्य उर्वरक के संयुक्त उद्यम पर विचार

Daily GK Update : 22th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. भारत, उत्तर अफ़्रीकी देश अल्जीरिया में एक मल्टी-बिलियन डॉलर वाला उर्वरक संयंत्र स्थापित करने  हेतु संयुक्त उद्यम व्यवस्था की योजना बना रहा है.
ii. अल्जीरिया के उद्योग एवं खनन मंत्री और भारत के खनन तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख एल. मंडाविया के बीच होने वाली बैठक के बाद इस संबंध में कुछ पहल हो सकती है. 
iii. अभी अल्जीरिया के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार $1.5 बिलियन सालाना है जो भारत को तेल एवं गैस आयत करने के साथ अल्जीरिया के पक्ष में है. भारत, 6 अरब टन क्षमता वाले अल्जीरिया फॉस्फेट ब्लॉक में 49 फीसदी हिस्सेदारी चाहता है.

केंद्र सरकार सागरमाला कार्यक्रम के तहत खंभात की खाड़ी में आरओ पैक्स नौका सेवा को धन देगी

Daily GK Update : 22th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. सागरमाला कार्यक्रम के तहत देश में तटीय नौपरिवहन को बढ़ावा देने के हिस्से के रूप में, केंद्रीय नौपरिवहन मंत्रालय ने गुजरात में खंभात की खाड़ी में गोघा और दाहेज (Gogha & Dahej) के बीच आरओ पैक्स नौका सेवा के लिए निकर्षण परियोजना (Dredging Project) हेतु राशि जारी कर दी है.
ii. मंत्रालय ने गुजरात समुद्री बोर्ड (GMB) को सरकारी सहायता की पहली किश्त के रूप में 58.50 करोड़ रु जारी किए हैं.
iii. परियोजना की कुल लागत राशि अनुमानित 234 करोड़ रु है जिसका 50 प्रतिशत का भुगतान सागरमाला कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार द्वारा किया जायेगा.

विश्व बैंक जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए बांग्लादेश को $2 बिलियन सहायता देगा

Daily GK Update : 22th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. विश्व बैंक ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये बांग्लादेश को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता देने का संकल्प किया है.

ii. बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा कि बांग्लादेश जलवायु परिवर्तन से निपटने में बेहद कमजोर है और जलवायु परिवर्तन विश्व में उठने वाले 70% तूफानों के लिए जिम्मेदार है.




वित्त मंत्रालय ने सोने के बांड की ताजा किश्त की घोषणा की
Daily GK Update : 22th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_13.1i. वित्त मंत्रालय ने सॉवरेन गोल्ड बांड की छठे किश्त की घोषणा की है. बांड की अवधि 8 साल की होगी जिसमें ब्याज भुगतान तिथि पर 5 साल के बाद बाहर निकला जा सकता है.
ii. प्रति व्यक्ति को प्रति वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1 ग्राम और अधिकतम 500 ग्राम के निवेश की अनुमति होगी.
Daily GK Update : 22th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_14.1