Latest Hindi Banking jobs   »   22nd July 2020 Daily GK Update:...

22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 22 जुलाई 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Consumer Protection Act, 2019, SpaceX, Ola Corporate, CBDT, CBIC आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. भारत में लागू हुआ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 

22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • Consumer Protection Act, 2019: भारत में 20 जुलाई 2020 से उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 लागू हो गया है। 
  • इसने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 को बदला है। इस नए अधिनियम की शुरुआत खरीदारों को न केवल पारंपरिक विक्रेताओं से बल्कि नए ई-कॉमर्स खुदरा विक्रेताओं / मंचों से भी सुरक्षा प्रदान करने के लिए की गई है। 
  • यह नया अधिनियम उपभोक्ताओं को सशक्त बनायेगा और इसके विभिन्न अधिसूचित नियमों व प्रावधानों के माध्यम से उनके अधिकारों की रक्षा करने में मदद करेगा। 
  • इसमें केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) की स्थापना भी शामिल है जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के अधिकारों को बढ़ावा देना, उनकी रक्षा करना और उन्हें लागू करना है। 
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री: रामविलास पासवान.

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

2. SpaceX ने लॉन्च किया दक्षिण कोरिया का पहला सैन्य उपग्रह “ANASIS-II” 

22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • SpaceX द्वारा दक्षिण कोरिया के पहले सैन्य उपग्रह “ANASIS-II” का सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है। 
  • इस उपग्रह को फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा भूस्थिर अंतरण कक्षा (geostationary transfer orbit) में स्थापित किया गया था। 
  • इसे अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित केप कैनावेरल एयर फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया गया। 
  • इस प्रक्षेपण के साथ, दक्षिण कोरिया सैन्य-संचार उपग्रह (military communications satellite) का स्वामित्व वाला 10 वां देश बन गया है, जो सटीक और सुरक्षित सैन्य सूचना प्रदान करेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति: मून जे-इन.
  • दक्षिण कोरिया की राजधानी: सियोल.
  • दक्षिण कोरिया मुद्रा: दक्षिण कोरियाई वोन.
  • SpaceX के संस्थापक और सीईओ: एलन मस्क
  • SpaceX  के अध्यक्ष और सीओओ: ग्वेने शॉटवेल.
  • SpaceX स्थापना: 2002.
  • SpaceX मुख्यालय: कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका.

व्यापार समाचार

3. ओला ने वैश्विक ग्राहकों के लिए की एंटरप्राइस मोबिलिटी समाधान ‘Ola Corporate’ की शुरुआत
22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • भारत के मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ओला ने वैश्विक बाजारों में अपने उद्यम मोबिलिटी समाधान ‘Ola Corporate’ की शुरुआत की है। 
  • यह ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के सभी ग्राहकों के लिए एंटरप्राइस की पेशकश को पूरा करेगा।
  • यह समाधान सबसे पहले भारतीय बाजार में उतारा गया था और जिसने देश में 10,000 कॉर्पोरेट उपयोगकर्ताओं को आकर्षित किया था। 
  • ओला कॉरपोरेट अपनी राइड सेफ पहल के तहत कई सुरक्षा सुविधाओं की पेशकश करेगा और महामारी के बीच सुरक्षित गतिशीलता के लिए स्वच्छता और सैनेटाईजिंग के प्रोटोकॉल का पालन करेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ओला सीईओ: भावना अग्रवाल.
  • ओला मुख्यालय: बेंगलुरु.

समझौता

4. CBIC ने डेटा एक्सचेंज के लिए CBDT के साथ किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर 

22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के साथ दोनों संगठनों के बीच डेटा के आसान आदान-प्रदान को सुनिश्चित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  • एमओयू के अंतर्गत, दोनों संगठन एक दूसरे के साथ स्वचालित और नियमित रूप से डेटा और जानकारी साझा करेंगे। 
  • दोनों संस्था अपने संबंधित डेटाबेस में उपलब्ध ऐसी किसी जानकारी का भी एक-दूसरे के साथ आदान-प्रदान करेंगे, जिसकी उपयोगिता दूसरे संगठन के लिए हो सकती है।
  • यह समझौता ज्ञापन वर्ष 2015 में सीबीडीटी और तत्कालीन केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के बीच हस्‍ताक्षरित एमओयू का स्‍थान लेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष: एम. अजीत कुमार.
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष: प्रमोद चंद्र मोदी.
5. भारत-मालदीव ने माले में “आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं” शुरू करने के लिए किया समझौता
22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • भारत और मालदीव ने मालदीव की राजधानी माले में ‘आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं’ को शुरू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  • आपातकालीन चिकित्सा सेवा भारत द्वारा पड़ोसी देशों के लिए 20 मिलियन अमरीकी डालर की अनुदान सहायता के तहत वित्तपोषित की गई है। 
  • इससे देशों के बीच सहयोग बढ़ाने, विशेष रूप से स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के क्षेत्रों में कठिन समय के दौरान आपदा जैसी समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मालदीव के राष्ट्रपति: इब्राहिम मोहम्मद सोलीह.
  • मालदीव की राजधानी: माले; मालदीव की मुद्रा: मालदीव रूफिया.

पुरस्कार

6. अर्नब चौधरी को दिया जएगा टूनज़ मीडिया अवार्ड 

22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • एनीमेशन मास्टर्स समिट (AMS) 2020– डिजिटल संस्करण के तहत टूनज़ मीडिया ग्रुप (TMG) द्वारा शुरू किए गए ‘लीजेंड ऑफ़ एनिमेशन’ पुरस्कार मरणोपरांत महान एनीमेशन निर्देशक अर्नब चौधुरी को दिया जाएगा। 
  • यह पुरस्कार उन्हें भारत के एनीमेशन और मनोरंजन उद्योग में दिए उनके अमूल्य योगदान के लिए दिया जा रहा है। 
  • र्नब का निधन 25 दिसंबर, 2019 को हुआ था, वह भारतीय एनिमेशन इंडस्ट्री में सबसे बेहतर माने जाते थे, और उनकी एनीमेशन फिल्म  ‘Arjun: The Warrior Prince’ ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित होने वाली एकमात्र एनीमेशन फिल्म थी।

नियुक्तियां

7. कुलमीत बावा होंगे भारत में SAP के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक 

22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • कुलमीत बावा को Systems, Applications & Products in Data Processing (SAP) द्वारा भारतीय उपमहाद्वीप के लिए अपना अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई है। 
  • वह देब दीप सेनगुप्ता का स्थान लेंगे। 
  • कुलमीत पर SAP के पारिस्थितिक तंत्र में कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए एक असाधारण अनुभव प्रदान करने और सेवा का विस्तार करने का जिम्मा होगा, साथ ही, वह भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में डिजिटल-प्रमुख दृष्टिकोण को अपनाने के लिए व्यवसायों का मार्गदर्शन करेंगे। 
  • कुलमीत सीधे एसएपी एशिया पैसिफिक जापान के अध्यक्ष स्कॉट रसेल को रिपोर्टिंग करेंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • SAP के CEO: क्रिश्चियन क्लेन; स्थापित: 1 अप्रैल 1972; मुख्यालय: वेइनहाइम, जर्मनी.

8. रमेश बाबू को नियुक्त किया गया करूर वैश्य बैंक का नया MD और CEO 

22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • करूर वैश्य बैंक के निदेशक मंडल द्वारा रमेश बाबू को बैंक का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
  • साथ ही, उन्हें अतिरिक्त निदेशक का पदभार भी सौपा गया है। 
  • रमेश बाबू की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन साल की अवधि तक के लिए की गई है। 
  • वह पीआर शेषाद्री का स्थान लेंगे, जिन्होंने 31 मार्च 2020 को इस्तीफा दे दिया था। 
  • रमेश बाबू इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उप प्रबंध निदेशक के रूप में सेवारत थे और अप्रैल 2020 में सेवानिवृत्त हुए हैं।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

9. CSIR-CMERI ने कार्यस्थल के लिए कोविड सुरक्षा प्रणाली (COPS) का किया अनावरण 
22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • दुर्गापुर स्थित CSIR-CMERI द्वारा कार्यस्थलों के लिए कोविड सुरक्षा प्रणाली (COVID Protection System) का अनावरण किया गया है। 
  • कार्यस्थल के लिए COPS में तीन इकाइयाँ शामिल है, जिनमें संपर्क रहित सोलर बेस्ड इंटेलिजेंट मास्क ऑटोमेटेड डिस्पेंसिंग यूनिट कम थर्मल स्कैनर (IntelliMAST), टचलेस नल (TouF) और 360 डिग्री कार फ्लशर शामिल हैं। 
  • इंटेलीजेंट निगरानी कियोस्क, कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के जरिये शरीर के तापमान की जाँच और पहचान करता है कि उस व्यक्ति ने फेस मास्क पहना है या नहीं।
  • टचलेस नल (TouF) 30 सेकंड के अन्दर एक साथ एक ही नल से तरल साबुन और पानी का वितरण करता है, और किसी भी बिना लक्षण वाले व्यक्ति से परिवार के सदस्यों के बीच संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने में मददगार होगा।
  • 360 डिग्री कार फ्लशर प्रणाली कारों को साफ करने के लिए होगी, जो यह सुनिश्चित करेगा कि सैनिटाइजर डिफ्यूज्ड वाटर का पर्याप्त शक्ति तथा कवरेज के साथ समान रूप से कार की बॉडी/पहियों के ऊपर एवं नीचे फैल जाए।

रक्षा समाचार

10. भारतीय और अमेरिकी नौसेनाओं ने हिंद महासागर में किया PASSEX नौसैनिक अभ्यास 

22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
  • भारतीय नौसेना द्वारा हिंद महासागर में अमेरिकी नौसेना के साथ मिलकर एक उच्चस्तरीय संयुक्त नौसैनिक अभ्यास पैसेज एक्सरसाइज (PASSEX) का आयोजन किया गया है। 
  • पैसेज एक्सरसाइज को वायु रक्षा सहित प्रशिक्षण और बेहतर तालमेल कायम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 
  • PASSEX में चार भारतीय नौसैनिक INS शिवालिक, INS सह्याद्री, INS कामोर्ता और INS राणा शामिल थे, जिन्होंने ‘कैरियर USS निमित्ज’ और तीन अन्य अमेरिकी जहाज़ों के साथ मिलकर अभ्यास का संचालन किया।
  • भारतीय नौसेना ने PASSEX को गहरे समुद्र की अंतर-क्षमता में सुधार के अवसर के रूप में अभ्यास किया। 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नौसेना स्टाफ के प्रमुख: एडमिरल करमबीर सिंह.

11. नई दिल्ली में शुरू हुआ भारतीय वायु सेना के कमांडरों का सम्मेलन 

22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली स्थित वायु सेना मुख्यालय (वायु भवन) में वायु सेना कमांडरों के सम्मेलन (AFCC) का उद्घाटन किया है। 
  • इस सम्मेलन को “IAF in the Next Decade” (अगले दशक में भारतीय वायु सेना) विषय के साथ आयोजित किया जा रहा है।
  • एएफसीसी तीन दिवसीय सम्मेलन है जिसकी अध्यक्षता वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर. के. एस भदौरिया करेंगे। 
  • सम्मेलन के दौरान अगले दशक में भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता बढ़ाने की कार्य-योजना पर विचार-विमर्श किया जाएगा। 
  • इसके अलावा सम्मेलन के प्रतिभागी वर्तमान परिचालन परिदृश्य और तैनाती का भी जायजा लेंगे।

12. भारतीय सेना को सटीक निगरानी के लिए मिला ‘भारत’ ड्रोन 

22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा भारतीय सेना को ‘भारत’ नामक ड्रोन सौंप दिए गए हैं। 
  • स्वदेशी रूप से विकसित किए गए यह ड्रोन पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित पहाड़ी इलाकों में सटीक निगरानी करने के लिए दिए गए हैं।
  • भारत ड्रोन, दुनिया के सबसे हल्के और तेज ड्रोन निगरानी प्रणाली में से एक है और जिसे भारत में बनाया गया है।
  • भारत ड्रोन कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस हैं जो ड्रोन को दोस्त से दुश्मनों तक का पता लगाने में मदद करता है और उसके अनुसार कार्रवाई करने में मदद करता है। इसे अत्यधिक ठंडे मौसम के तापमान में काम करने के लिए बनाया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भारतीय सेना का मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • थल सेनाध्यक्ष: मनोज मुकुंद नरवाणे.

निधन

13. स्पेनिश उपन्यासकार जुआन मार्से का निधन

22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
  • स्पेनिश उपन्यासकार, जुआन मार्से (Juan Marse) का निधन। वह पिछले कुछ दशकों से स्पेन के सबसे सम्मानित उपन्यासकारों में शुमार थे और वे 2008 के स्पैनिश-भाषा में दुनिया के शीर्ष साहित्य पुरस्कार, Cervantes Prize के विजेता थे। 
  • उनका सबसे प्रसिद्ध उपन्यास “Úlitmas trades on Teresa” (“Last Afternoons with Teresa”) 1965 में प्रकाशित हुआ था।

विविध समाचार

14. PNB ने फेस मास्क और सैनिटाइज़र वितरित करने के लिए शुरू किया देशव्यापी अभियान 

22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
  • पंजाब नेशनल बैंक द्वारा COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए फेस मास्क और सैनिटाइज़र वितरित करने के लिए एक देशव्यापी अभियान शुरू किया है। 
  • पीएनबी के इस अभियान का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा किया गया। 
  • पीएनबी द्वारा यह अभियान कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (Corporate social responsibility) के तहत शुरू किया गया है। 
  • इस अभियान के तहत, पंजाब नेशनल बैंक पूरे देश के 662 जिलों में फेस मास्क और सैनिटाइज़र वितरित करेगा। 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ: एस.एस. मल्लिकार्जुन राव.

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JULY 2020 (Part-1): Download PDF

Current Affairs जून 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
22nd July 2020 Current Affairs | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
22nd July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1