आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
ii. विश्व दर्शन दिवस की शुरुआत 2002 में यूनेस्को ने, दुनिया को अपनी दार्शनिक विरासत साझा करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु और अपने दिमाग को नए विचारों के प्रति खोलने, के लिए की थी.
महबूबा मुफ़्ती ने विश्व बैंक वित्तपोषित झेलम-तवी बाढ़ नियंत्रण परियोजना का शुभारंभ किया
आधार की टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 जारी
ii. ‘आधार’, UIDAI द्वारा एक व्यक्ति को दी गई एक संख्या है जो भारत में कहीं भी उस व्यक्ति की पहचान और पता के रूप में काम करता है.
देश की पहली कैशलैस मेट्रो बनी मुंबई मेट्रो
i. मुबंई मेट्रो देश की पहली कैशलैस मेट्रो बन गई है. मुंबई मेट्रो की पूरी यात्रा को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके लिए पेटीएम से समझौता किया है, जिससे मेट्रो के सभी 12 स्टेशनों पर कैशलैस यात्रा करने की व्यवस्था हो गई है.
ii. इसकी सहायता से लोगों को टॉकन खरीदने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. यात्रियों को सिर्फ अपने फोन में पेटीएम की ऐप को इंस्टाल करना होगा, जिससे एक कोड जनरेट होगा उसे स्कैन करके यात्री आसानी से यात्रा कर सकेगें.
ट्विंकल खन्ना ने अपनी दूसरी पुस्तक ‘दि लिजेंड ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद’ लोकार्पित की
i. अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना ने अपनी दूसरी पुस्तक ‘दि लिजेंड ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद’ लोकार्पित की.
ii. ट्विंकल की पहली पुस्तक ‘मिसेज फनीबोन्स: शी इज जस्ट लाइक यू एंड अ लॉट लाइक मी’ 2015 में आयी थी.
नवाज़ शरीफ ने पाकिस्तान में ग्वादर पोर्ट का उद्घाटन किया
i.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने, चीन के काश्गर शहर एवं दक्षिण पश्चिमी ग्वादर पोर्ट के बीच एक व्यापार मार्ग का उद्घाटन किया.
ii. यह, दक्षिण एशियाई देश के आर्थिक विकास को बढ़ाने के 46 बिलियन यूएस डॉलर परियोजना का एक भाग है.
रूस ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय से अपना नाम वापस लिया
i. रिलायंस समूह ने अनलिमिट नाम से एक उद्यम शुरू करने के लिए सिस्को जेस्पर से हाथ मिलाया है जो भारत में अपने उद्यम ग्राहकों को इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) की सुविधा उपलब्ध कराएगा.
छत्तीसगढ़ : विमुद्रीकरण पर प्रस्ताव स्वीकारने वाला पहला राज्य
i. उच्च मुद्रा नोटों के विमुद्रीकरण का स्वागत करने वाला एक प्रस्ताव अपनाने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य बन गया है.
ii. केंद्र के निर्णय को स्वागत करने वाला एक प्रस्ताव 16 नवंबर को मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा राज्य विधानसभा में पेश किया गया जिसे विधानसभा ने स्वीकार कर लिया.
2016 के राजनीतिक माहौल के बीच “Post-Truth” ऑक्सफ़ोर्ड वर्ड ऑफ़ दि ईयर
i. ऑक्सफ़ोर्ड शब्दकोष ने “post-truth” को अपना वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय शब्द घोषित किया है. उसने, इस शब्द के प्रयोग में 2,000% वृद्धि का हवाला दिया है. ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी का वर्ष का शब्द एक अभिव्यक्ति या शब्द है जो बीते वर्ष में भाषा को प्रतिबिंबित करता है.
ii. यह विशेषण “उस परिस्थिति से संबंधित है या उसका संकेत करता है जिसमें भावना और व्यक्तिगत विश्वास की अपील के मुकाबले, वस्तुपरक तथ्य जनता की राय को आकार देने में कम प्रभावशाली होते हैं” के रूप में परिभाषित किया गया है.
सीआरपीएफ में महिला कमांडो टीम को शामिल किया गया
i.झारखंड में नक्सल उग्रवाद से निपटने के लिए केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) ने पहली बार महिला कमांडो की एक टीम शामिल की है.
ii. नक्सल या नक्सलवादी भारत में किसी कम्युनिस्ट या गुरिल्ला समूह का सदस्य होता है, जो अधिकतर कम्युनिस्ट या वामपंथी विचारों से जुड़े होते हैं.