सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 16 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- EPFO, e-Office, Artificial Intelligence, Indian Gas Exchange, Suraksha salary account आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !
राष्ट्रीय समाचार
1. EPFO ने शुरू की “मल्टी लोकेशन क्लेम सेटलमेंट” सुविधा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) ने “
Multi Location Claim Settlement” यानि
विभिन्न स्थानों से दावा निपटान करने की सुविधा का शुभारंभ किया है। विभिन्न स्थानों से दावा निपटान करने की सुविधा के तहत
भविष्य निधि, पेंशन, आंशिक निकासी और दावों और हस्तांतरण दावों जैसे दावों को कवर किया जाएगा। “मल्टी लोकेशन क्लेम सेटलमेंट” सुविधा ईपीएफओ कार्यालयों को
देश भर में अपने किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से ऑनलाइन दावों का निपटारा करने में सक्षम बनाएगी।
2. CBIC के अध्यक्ष एम. अजीत कुमार ने लॉन्च की “ई-ऑफिस” एप्लीकेशन
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs) के अध्यक्ष एम. अजीत कुमार द्वारा पूरे भारत में 500 से भी अधिक सीजीएसटी और सीमा शुल्क कार्यालयों में “ई-ऑफिस” एप्लीकेशन का शुभारंभ किया गया है। एप्लिकेशन के लॉन्च के बाद, CBIC अपने यहां आंतरिक कार्यालय प्रक्रियाओं को स्वचालित या स्वत: (ऑटोमैटिक) करने वाले सबसे बड़े सरकारी विभागों में से एक बन गया है। “ई-ऑफिस” भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस के तहत एक मिशन मोड प्रोजेक्ट (एमएमपी) है। “ई-ऑफिस” को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया गया है और जो प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा समर्थित है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के महानिदेशक: नीता वर्मा.
3. भारत ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हुआ शामिल
भारत ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GPAI या Gee-Pay)
में बतौर
संस्थापक सदस्य के शामिल हो गया है। GPAI को अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, सिंगापुर सहित भारत जैसे प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह द्वारा लॉन्च किया गया है।
ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को पेरिस में
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (Organization for Economic Cooperation and Development) में स्थित सचिवालय तथा मॉन्ट्रियल और पेरिस में एक-एक विशेषज्ञता-केंद्र सहित दो विशेषज्ञता केंद्रों द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।
4. धर्मेंद्र प्रधान ने इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) प्लेटफॉर्म का किया शुभारंभ
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। IGX पहला देशव्यापी ऑनलाइन डिलीवरी-आधारित गैस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बाजार सहभागियों को मानकीकृत गैस अनुबंधों में व्यापार करने में सक्षम बनाएगा। IGX पूरी तरह से स्वचालित एक वेब-आधारित इंटरफ़ेस है, जो ग्राहकों को निर्बाध ट्रेडिंग अनुभव प्रदान करेगा।
बैंकिंग समाचार
5. एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने MSMEs के लिए शुरू की ‘Suraksha Salary Account’ सेवा
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए ‘Suraksha Salary Account’ सेवा शुरू की है। भारत में MSME क्षेत्र में 60 मिलियन से अधिक इकाइयाँ हैं और जो भारत की GDP का 29 प्रतिशत हिस्सा है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक मुख्यालय: नई दिल्ली.
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ: अनुब्रत विश्वास.
- मास्टरकार्ड मुख्यालय: न्यूयॉर्क, यू.एस.
- मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और सीईओ: अजयपाल सिंह बांगा.
6. ICICI बैंक ने सैलरी खाता ग्राहकों के लिए शुरू की ‘Insta FlexiCash’ सुविधा
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सैलरी खाता ग्राहकों के लिए ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट (OD) सुविधा ‘Insta FlexiCash’ शुरू की है। पूरी तरह से डिजिटल इस एंड-टू-एंड सुविधा का लाभ ग्राहक बिना किसी डॉक्यूमेंट देने अथवा बैंक शाखा पर जाए बिना इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म के इस्तेमाल के जरिए उठा सकते है। यह कम समय के लिए तुरंत ऋण की सुविधा आईसीआईसीआई बैंक सैलरी खाता धारकों के लिए उनकी मासिक किस्त (EMIs) रुकने अथवा चेक बाउंस से बचने के लिए शुरू की गई। इस ऋण सुविधा की तुरंत मंजूरी मिल सकेगी और कस्टमर्स 48 घंटों के अंदर इस ओवरड्राफ्ट लिमिट का इस्तेमाल शुरू कर सकेंगे।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ: संदीप बख्शी.
- गैर-कार्यकारी (part-time) आईसीआईसीआई बैंक के अध्यक्ष: गिरीश चंद्र चतुर्वेदी.
- आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना: 1994.
- आईसीआईसीआई बैंक का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
7. शेफ अंगद सिंह राणा ने जीता QualityNZ Culinary Cup 2020
शेफ अंगद सिंह राणा ने QualityNZ Culinary Cup 2020 अपने नाम कर लिया है। इस पुरस्कार की घोषणा दिग्गज क्रिकेट और चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने की थी। शेफ अंगद सिंह राणा ने QualityNZ Culinary Cup 2020 के साथ 50,000 रुपए के मूल्य का QualityNZ लैम्ब और 46,000 रुपए से अधिक मूल्य का सीफूड और एक वेबर बीबीक्यू जीता। इस प्रतियोगिता में कुल 120 प्रविष्टियाँ को फाइनल के लिए चुना गया था। जजों के पैनल में कलिनरी एसोसिएशन के प्रमुख, शेफ देविंदर कुमार सहित शेफ सलिल फडनीस, शेफ जुगेश अरोड़ा और स्टीफन फ्लेमिंग शामिल थे।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री: जैकिंडा अर्डर्न.
- न्यूजीलैंड की राजधानी: वेलिंगटन.
महत्वपूर्ण दिन
8. इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिली रेमिटेंस: 16 जून
हर साल 16 जून को International Day of Family Remittances यानि पारिवारिक प्रेषण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनियाभर में अपने लगभग 800 मिलियन परिवार के सदस्यों के जीवन को बेहतर बनाने लिये 200 मिलियन से अधिक प्रवासियों द्वारा दिए गए योगदान को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष के इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिली रेमिटेंस को “Building resilience in times of crisis” की थीम पर मनाया जाएगा.
निधन
9. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मैट पूरे का निधन
न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मैट पूरे का निधन। उन्होंने 1953-1956 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 14 टेस्ट में, 355 रन बनाने और नौ विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने कैंटरबरी के लिए 61 टेस्ट मैच खेले, जिनमें कुल 2,336 रन बनाए और 68 विकेट हासिल भी किए थे।
10. पूर्व लोकसभा सांसद माधवराव पाटिल का निधन
पूर्व लोकसभा सांसद और जनलक्ष्मी सहकारी बैंक के संस्थापक माधवराव पाटिल का निधन। पाटिल 1998 में कांग्रेस के टिकट पर नासिक लोकसभा क्षेत्र से जीते थे। वह शरद पवार के बड़े समर्थक में से थे, और वे 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठन के बाद उसमे शामिल होने वाले पहले व्यक्ति भी थे।
11. उत्तराखंड के लोकप्रिय लोक गायक हीरा सिंह राणा का निधन
उत्तराखंड के लोकप्रिय लोक गायक हीरा सिंह राणा का निधन। उनका जन्म 1942 में अल्मोड़ा के मनीला दंडोली गाँव में हुआ था। हाल ही में उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा गढ़वाल, कुमाऊँनी और जौनसारी अकादमी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
विविध समाचार
12. अनमोल नारंग अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली बनी पहली सिख
अनमोल नारंग ने
वेस्ट प्वाइंट में प्रतिष्ठित यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) मिलिट्री एकेडमी से स्नातक करने वाले प्रथम पर्यवेक्षक सिख के रूप में इतिहास रच दिया है। वह लगभग 1,100 कैडेटों में से है जिन्होंने न्यूयॉर्क के प्रीमियर संस्थान के कैंपस में
2nd लेफ्टिनेंट के रैंक के साथ स्नातक किया था। ये उपलब्धता हासिल करने के बाद उनको उम्मीद है कि उनके धर्म और समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के उनके प्रयास अमेरिकियों को सिख धर्म के बारे में और सीखने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
13. गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने लॉन्च किया “GermiBAN” डिवाइस
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा
“GermiBAN” नामक एक उपकरण लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को
अटल इंक्यूबेशन सेंटर एंड एसोसिएशन ऑफ लेडी एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया (ALEAP) महिला उद्यमियों
(Women Entrepreneurs) HUB द्वारा विकसित किया गया है। हाल ही में लॉन्च किए गए इस नए डिवाइस में
99.9% सतह और वायु रोगाणुओं को मारने की क्षमता है। इसे केंद्र सरकार के अटल इनोवेशन मिशन (AIM), NITI AAYOG के समर्थन से स्थापित किया गया था।
14. केंद्रीय मंत्री ने ‘कोविड-19 लोक शिकायतों पर फीडबैक कॉल सेंटर’ किया लॉन्च
केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा ‘कोविड-19 लोक शिकायतों पर फीडबैक कॉल सेंटर’ शुरू किया गया है। लॉन्च के दौरान, मंत्री ने 4 नागरिकों के साथ कोविड-19 राष्ट्रीय लोक शिकायत मॉनिटर पर ‘लाइव (सीधा) संवाद’ किया जिनकी शिकायतों का सफलतापूर्वक निवारण किया किया गया था। विभिन्न “फीडबैक कॉल सेंटर” भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के सहयोग से प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) द्वारा संचालित किए गए हैं।
Watch Video Current Affairs show of 16th June 2020
All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!