1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   15th September 2020 Daily GK Update:...

15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 15  सितंबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे TikTok, Yoshihide Suga, AIIMS, S&P Global Ratings, Rajesh Khullar आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. भारत, चीन को मात दे बना संयुक्त राष्ट्र के ECOSOC निकाय का सदस्य 
15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • भारत को आर्थिक और सामाजिक परिषद (Economic and Social Council-ECOSOC) के महिलाओं की स्थिति पर काम करने वाले निकाय, यूनाइटेड नेशन कमीशन ऑन स्टेट ऑफ़ वीमेन का सदस्य चुना गया है। 
  • भारत चार साल यानि 2021 से 25 तक महिलाओं की स्थिति पर काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र के आयोग का सदस्य होगा। 
  • आयोग में इस सीट को हासिल करने के लिए भारत, चीन और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला था। 
  • इस मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान को 54 में से अधिकतर सदस्यों का साथ मिला, जबकि चीन आधा रास्ता भी नही कर सका।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ECOSOC स्थापित: 1945.
  • ECOSOC अध्यक्ष: मुनीर अकरम.
  • ECOSOC मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका.

अंतरराष्ट्रीय समाचार

2. TikTok ने Oracle को बनाया अपने अमेरिकी संचालन का तकनीकी साझेदार
15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • TikTok ने अपने अमेरिकी परिचालन के लिए Oracle को अपना तकनीकी साझेदार बनाया है। 
  • हालाँकि माइक्रोसॉफ्ट भी अमेरिका में TikTok के अधिग्रहण के लिए बोली लगाने वालों में शामिल था, लेकिन वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म “TikTok” के चीनी ओनर्स ने माइक्रोसॉफ्ट को नजरंदाज कर अमेरिकी संचालन के लिए Oracle को अपना तकनीकी साझेदार चुना। 
  • दोनों संस्थाओं द्वारा साझेदारी पर हस्ताक्षर पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा हस्ताक्षरित एक कार्यकारी आदेश के कारण की गई है जिसमे उन्होंने टिकटॉक को 20 सितंबर 2020 तक अमेरिकी कंपनी को नहीं बेचे जाने की सूरत इस पर पाबंदी की बात कही थी।

3. योशिहिदे सुगा होंगे जापान के नए प्रधानमंत्री, शिंजो आबे की लेंगे जगह 

15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) को देश की सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के नए प्रमुख और जापान के प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया है। 
  • 71 वर्षीय अधिकारी 16 सितंबर 2020 से कार्यालय का प्रभार ग्रहण करेंगे। 
  • अगस्त 2020 में स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने वालों प्रधान मंत्री शिंजो आबे के उत्तराधिकारी चुनने के लिए कराए गए पार्टी चुनाव में सुगा को 534 वोट में से 377 वोट मिले।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • जापान की राजधानी: टोक्यो.
  • जापान की मुद्रा: येन

राज्य समाचार

4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार के दरभंगा में नए एम्स की स्थापना को दी मंजूरी 
15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार के दरभंगा में एक नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। 
  • इसे प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत स्थापित किया जाएगा। 
  • इस मंजूर किए गए नए एम्स को 1264 करोड़ की कुल लागत से तैयार किया जाएगा और इसका निर्माण भारत सरकार के अनुमोदन की तारीख से 4 साल की अवधि के भीतर पूरा होने की संभावना जताई गई है। 
  • बिहार के दरभंगा में स्थापित किए जाने वाले इस नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 15-20 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे। 
  • इस प्रस्तावित संस्थान की कुल बेड क्षमता 750 होगी, जिसमें इमरजेंसी/ट्रॉमा बेड, आईसीयू बेड, आयुष बेड, प्राइवेट बेड और स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी बेड शामिल है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बिहार के मुख्यमंत्री: नीतीश कुमार; राज्यपाल: फागू चौहान.

अर्थव्यवस्था समाचार

5. S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष-21 में भारत की जीडीपी -9% रहने का जताया अनुमान

15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने COVID-19 महामारी के प्रभाव के कारण वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी के लिए जारी किए अपने पहले के अनुमान 5% नेगेटिव को बदलकर 9% नेगेटिव रहने का अनुमान जताया है। 
  • इसके अलावा S&P रेटिंग ने वित्त 2021-22 में भारत की GDP 6% में वृद्धि की उम्मीद जताई है, जबकि FY23 (2022-23) में 6.2% की दर से वृद्धि होने का अनुमान लगाया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका.
  • एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स के अध्यक्ष: जॉन बेरिस्फोर्ड

नियुक्तियां

6. हरिवंश नारायण सिंह दोबारा चुने गए राज्यसभा के उपसभापति

15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद हरिवंश नारायण सिंह को पुनः राज्यसभा का उपसभापति चुना गया है। 
  • उन्होंने उच्च सदन में ध्वनि मत से जीत हासिल की। 
  • हरिवंश को राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने का प्रस्ताव भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा सदन में रखा गया था। 
  • हरिवंश नारायण सिंह पहली बार 8 अगस्त, 2018 को राज्यसभा के उपसभापति चुने गए थे। 
  • राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल अप्रैल 2020 में समाप्त हो गया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • राज्यसभा के सभापति: एम वेंकैया नायडू.

7. राजेश खुल्लर को बनाया गया विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक 

15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर को वाशिंगटन डीसी स्थित विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (Executive Director) नियुक्त किया गया है। 
  • मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राजेश खुल्लर को पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन साल के कार्यकाल या उनके पद से मुक्त होने की तारीख (23 अगस्त, 2023) तक की मंजूरी दे दी है। 
  • खुल्लर वर्तमान में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव के रूप में तैनात हैं। वह नवंबर के पहले सप्ताह में विश्व बैंक में शामिल होंगे। 
  • खुल्लर कार्यकारी निदेशक के तौर पर विश्व बैंक में भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करेंगे। 
  • विश्व बैंक समूह में 25 कार्यकारी निदेशक शामिल हैं जो प्रत्येक देश या देशों के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, या तो पद पर नियुक्त किए जाते हैं अथवा चुने जाते हैं।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड मलपास.
  • विश्व बैंक मुख्यालय: संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन डी.सी.
  • विश्व बैंक की स्थापना: जुलाई 1944.

8. समीर कुमार खरे बने ADB के कार्यकारी निदेशक  

15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने समीर कुमार खरे को एशियाई विकास बैंक (एडीबी), मनीला के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। 
  • खरे 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) असम कैडर के अधिकारी हैं। 
  • वह वर्तमान में वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवारत हैं। 
  • उन्हें तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए पद के प्रभारी की नियुक्ति की तारीख से या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, के लिए नियुक्त किया गया है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष: मात्सुगु असकावा
  • एशियाई विकास बैंक मुख्यालय: मांडलुंग, फिलीपींस
  • एशियाई विकास बैंक की स्थापना: 19 दिसंबर 1966

पुरस्कार

9. आदित्य पुरी को यूरोमनी द्वारा 2020 के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित 
15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
  • एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी को यूरोमनी अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस 2020 द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 
  • उन्हें भारत में एक विश्व स्तरीय बैंक के निर्माण के उनके कौशल के लिए सम्मानित किया गया है। 
  • यूरोमोनी अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस पुरस्कार, सर्वश्रेष्ट बैंकों और बैंकरों को प्रदान किया जाता हैं। 
  • इसकी शुरुआत 1992 में की गई थी और जो वैश्विक बैंकिंग उद्योग में शुरू किया गया अपनी तरह का पहला पुरस्कार था।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एचडीएफसी बैंक की टैगलाइन: We Understand Your World.
  • एचडीएफसी बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.

पुस्तकें एवं लेखक

10. गौरी खान ने की अपनी पहली “My Life In Design” रिलीज करने की घोषणा 

15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
  • इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने “My Life In Design” शीर्षक अपनी पहली बुक लिखी है, जिसे पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा 2021 में प्रकाशित किया जाएगा। 
  • यह एक कॉफी-टेबल बुक है, जिसमें गौरी ने एक डिजाइनर के रूप में अपनी यात्रा के बारे में लिखा है। 
  • इस पुस्तक में उनकी आंतरिक डिजाइन परियोजनाओं घर परिवार की कुछ अनदेखी तस्वीरें शामिल है। वह अपने डिजाइन और शैली के बारे में भी बात करेंगी। 
  • पुस्तक विशेष रूप से नए डिजाइनरों या उन लोगों को मार्गदर्शन करने वाली विशेष चित्रों और सूचनाओं के साथ बहुत ही आकर्षक होगी जो आमतौर पर डिजाइन की कला में रुचि रखते हैं।

महत्वपूर्ण दिन

11. लोकतंत्र का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ,15 सितंबर

15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
  • विश्व स्तर पर हर साल 15 सितंबर को लोकतंत्र का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। 
  • लोकतंत्र का यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस दुनिया में लोकतंत्र की स्थिति की समीक्षा करने का अवसर देता है। 
  • लोकतंत्र एक लक्ष्य के रूप में एक प्रक्रिया है, और केवल अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, राष्ट्रीय शासी निकाय, नागरिक समाज और व्यक्तियों की ओर से पूरी भागीदारी और समर्थन के साथ, लोकतंत्र के आदर्श को हर किसी के लिए आसान हर जगह आन्दमयी जीवन बनाया जा सके। 
  • इस दिवस को 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा लोकतंत्र के प्रचार और समेकन के लिए समर्पित राष्ट्रीय कार्यक्रमों को मजबूत करने के लिए एक प्रस्ताव के माध्यम से घोषित किया गया था। 2008 में पहली बार दिन मनाया गया था। 

12. राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस: 15 सितंबर

15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
  • भारत में वर्ष 1968 से हर साल 15 सितंबर को राष्ट्र के विकास में इंजीनियरों के योगदान को चिन्हित करने के लिए इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
  • यह दिन भारत के सबसे महान इंजीनियरिंग सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती का दिन है, जो सर MV के नाम से प्रसिद्ध है। 
  • सर एमवी को “Father of Modern Mysore” (आधुनिक मैसूर के जनक) के रूप में जाना जाता है। 
  • उन्हें 1955 में भारत के निर्माण में उनके असाधारण योगदान के लिए ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया।

निधन

13. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया का निधन
15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
  • वरिष्ट कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया COVID-19 के कारण का निधन। 
  • वे 1977 में पहली बार तत्कालीन अविभाजित मध्य प्रदेश के धरमजिगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। 
  • राठिया ने मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में पशुपालन मंत्री के रूप में कार्य किया था। 
  • इसके अलावा राठिया ने 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद अजीत जोगी सरकार (2000-2003) में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के रूप में भी काम किया था।

विविध समाचार

14. वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी ने मनाया ‘हिमालय दिवस’ 
15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
  • भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के एक स्वायत्त संस्थान वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी (WIHG) द्वारा वर्चुली ‘हिमालय दिवस’ मनाया गया है। 
  • हिमालय दिवस के अवसर पर, हिमालय के विभिन्न पहलुओं में विशेषज्ञता हासिल करने वालों वैज्ञानिकों द्वारा भूस्खलन आपदा जोखिम में कमी, हिमालयी भूकंपीयता, जोखिम जागरूकता और शमन, और हिमालयन क्रायोस्फीयर की ओर ब्लैक कार्बन की यात्रा जैसे कई क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया जाता है।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 07 सितम्बर से 13 सितम्बर 2020 तक | Download PDF

IBPS RRB PO और क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए Capsule PDF in Hindi, Download Now

करेंट अफेयर्स अगस्त 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi 

15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
15 September Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
15th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!