Latest Hindi Banking jobs   »   11th June 2020 Daily GK Update:...

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 11 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Bamboo, PMKSY-PDMC, Asiatic Lion, NSDC, NFL आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



राष्ट्रीय समाचार

1. गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए नई समिति का किया पुनर्गठन 

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  •  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री: अमित शाह
2. सरकार ने बांस पर लगने वाले सीमा शुल्क को 10% से बढ़ाकर किया 25% 
11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से बांस आयात पर लगने वाले सीमा शुल्क 10% से बढ़ाकर 25% कर दिया है। बांस आयात पर सीमा शुल्क बढ़ाने का निर्णय आत्मनिभर भारत अभियान के तहत घरेलू बांस के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया था। निर्धारित किया गया नया सीमा शुल्क को अब व्यापारियों सहित बांस के सभी आयात पर समान रूप से लागू होगा।

3. सरकार ने ‘PMKSY-PDMC’ के तहत राज्य सरकारों को आवंटित किए 4000 करोड़ रुपये

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
भारत सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना (PMKSY- PDMC) के ‘प्रति बूंद अधिक फसल’ (‘Per Drop More Crop) घटक के तहत राज्य सरकारों को 4000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस फण्ड का वार्षिक आवंटन राज्य सरकारों द्वारा चिह्नित लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा। ज्यों में सूक्ष्म सिंचाई के विस्तार के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के साथ मिलकर 5000 करोड़ रुपये का सूक्ष्म सिंचाई कोष बनाया गया है।

राज्य समाचार

4. भारत में एशियाई शेरों की आबादी में हुई 29% की रिकॉर्ड वृद्धि

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
भारत में एशियाई शेरों की आबादी में 29% की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। एशियाई शेरों की संख्या साल 2015 में 523 से बढ़कर 2020 में 674 हो गई है, जो शेरों की आबादी में 29% की वृद्धि को दर्शाता है। पश्चिमी गुजरात में स्थित गिर अभयारण्य में यह जंगली शेर पाए जाते हैं। यह घोषणा गुजरात सरकार द्वारा की गई थी। इसके अलावा साल 2015 से 2020 की अवधि में शेरों के इलाके में भी 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • गुजरात के मुख्यमंत्री: विजयभाई आर. रूपानी; राज्यपाल: आचार्य देव व्रत.

अर्थव्यवस्था समाचार

5. “S&P” ने भारत की सॉवरेन रेटिंग “BBB-” पर रखी बरकरार 

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी “S&P” ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को “BBB-“ पर बरकरार रखा है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था और राजकोषीय स्थिति के जल्द स्थिर होने की संभावना है और जिसके कारण 2021 से इसमें सुधार दिखने की उम्मीद है।

समझौता

6. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और TCS iON ने मिलाया हाथ

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
TCS iON ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation) के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी NSDC  के प्रशिक्षण पार्टनरों को देश भर के छात्रों के लिए ऑनलाइन मोड में कक्षा-आधारित व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण को स्थानांतरित करने के लिए टीसीएस आयन डिजिटल ग्लास रूम तक पहुंच प्रदान करने के लिए की गई है। इस तरह टाई-अप से NSDC के ऑनलाइन कंटेंट एग्रीगेशन प्लेटफॉर्म “eSkill India” को बढ़ावा मिलेगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के एमडी और सीईओ: मनीष कुमार.
  • TCS iON Tata Consultancy Services की एक इकाई है.
7. NFL ने विभिन्न ट्रेडों में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए ITI के साथ की साझेदारी
11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
पंजाब के नंगल में स्थित नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) ने युवाओं को विभिन्न ट्रेड (विषयों) में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पंजाब में नांगल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIके साथ समझौता किया है। यह साझेदारी भारत सरकार की “कौशल भारत” पहल को आगे बढ़ाएगी। इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार, NFL 12 ट्रेडों में युवाओं को प्रशिक्षित करेगा ताकि भारी और प्रक्रिया उद्योग में युवाओं को रोजगार पाने की संभावना में वृद्धि हो सके।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • पंजाब के मुख्यमंत्री: कैप्टन अमरिंदर सिंह.
  • पंजाब के राज्यपाल: वीपी सिंह बदनोर.

रक्षा समाचार

8. GRSE ने कोस्टगार्ड को सौंपा ICGS कनकलता बरुआ पोत

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने फास्ट पैट्रोल वेसल्स (एफपीवी) श्रृंखला का पांचवीं और आखिरी पोत ICGS कनकलता बरुआ भारतीय तटरक्षक बल को सौंप दिया है। यह हुगली के तट पर स्थित रक्षा PSU शिपयार्ड द्वारा सौंपा गया 105 वां पोत है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • GRSE का मुख्यालय: कोलकाता, भारत.
  • GRSE के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी): विपिन कुमार सक्सेना.

रैंक और रिपोर्ट

9. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की ताजा रैंकिंग हुई जारी, केवल आठ भारतीय संस्थान को मिली जगह

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
Quacquarelli Symonds (QS) World University Ranking 2021: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की ताजा रैंकिंग जारी की गई है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 की शीर्ष 500 यूनिवर्सिटी में केवल आठ भारतीय संस्थान को जगह दी गई। आईआईटी बॉम्बे अपनी पिछली साल की रैंकिंग से 20 पायदान फिसल कर नीचे आ गया है, आईआईएससी को एक पायदान का नुकसान हुआ है, जबकि आईआईटी- दिल्ली 182 रैंक से फिसल कर रैंक पर पहुँच गया है ।
To read the complete list of (QS) World University Ranking 2021: Click here

खेल समाचार

10. IWF ने के. संजीता चानू को डोपिंग मामलें में दी क्लीनचिट 
11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (International Weightlifting Federation) द्वारा भारत की के. संजीता चानू पर लगे डोपिंग रोधी उल्लंघन के आरोपों से उन्हें मुक्त कर दिया गया है। वह नवंबर 2017 में टेस्ट में फैल हो गई, जिसके बाद उन्हें IWF द्वारा मई 2018 में अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद वह बुडापेस्ट में IWF सुनवाई समिति के सामने पेश हुई थी और जिसमें पैनल ने उन पर से 22 जनवरी, 2019 को अनंतिम निलंबन को हटाने का फैसला किया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ मुख्यालय: बुडापेस्ट, हंगरी.
  • अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष: उर्सुला पापांड्रिया.

11. रूस के अलेक्जेंडर शस्टोव पर डोपिंग के लिए लगा 4 साल का बैन

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) द्वारा पूर्व यूरोपीय हाई जम्प चैंपियन, अलेक्जेंडर शस्टोव पर प्रतिबंधित पदार्थ (डोपिंग) का सेवन या प्रयास के लिए 4 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने साल 2010 में यूरोपीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। उन पर प्रतिबंध 5 जून से लगाया गया था, और 2013 से 2017 की अवधि दौरान उनके परिणामों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। 
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • CAS का मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड.
  • CAS आर्डिनरी डिवीजन के अध्यक्ष: Carole Malinvaud.

निधन

12. बुरुंडी के राष्ट्रपति पियरे कुरुनजीजा का निधन

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
बुरुंडी के राष्ट्रपति पियरे कुरुनजीजा का निधन हो गया। 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद, वे अगस्त में सत्ता छोड़ने वाले थे। राष्ट्रपति को 2006 और 2011 के बीच उनके प्रचार और फुटबॉल से लगाव के लिए जाना जाता था – इसके अलावा उन्हें उनके शांति-प्रयासों के लिए सात अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए थे।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • बुरुंडी की राजधानी: गिटेगा.
  • बुरुंडी की मुद्रा: बुरुंडियन फ्रैंक.

13. DMK विधायक अंबाजाजगन का COVID-19 के चलते निधन

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) से तीन बार विधायक रहे अंबाजगन (J Anbazhagan) का COVID-19 के कारण निधन। अंबाजगन ने विधानसभा में चेपक-थिरुवल्लिकेनी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। वह पहली बार 2001 में टी. नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए थे।

14. पद्मश्री से सम्मानित प्रीतम सिंह का निधन

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ के पूर्व निदेशक प्रीतम सिंह का निधन। उन्होंने 5-वर्षीय योजना (2012-2017) के लिए 12 वीं योजना आयोग द्वारा उच्च शिक्षा में संस्थागत प्रबंधन और नेतृत्व विकास की उपसमिति की अध्यक्षता की थी। वह IPS अधिकारियों के क्षमता निर्माण के लिए गृह मंत्रालय की समिति के सदस्य भी थे।

15. टेलीविजन अभिनेता जगेश मुकाती का निधन

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
टेलीविजन अभिनेता जगेश मुकाती का सांस लेने की समस्या के चलते निधन हो गया। वे अमिता का अमित और श्री गणेश जैसे टीवी शो में काम करने के लिए प्रसिद्ध थे। इसके अलावा उन्होंने 2014 में बॉलीवुड की परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म “हसी तो फसी” में  भी अभिनय किया।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 01 जून से 07 जून 2020 तक | Download PDF

Current Affairs मई 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
Watch Video Current Affairs show of 11th June 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
11th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1