Latest Hindi Banking jobs   »   09th June 2020 Daily GK Update:...

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 09 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Turant Customs, COVID BEEP, ARPIT, Coronavirus, Plant Health Clinic आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


राष्ट्रीय समाचार

1. CBIC ने अपने प्रमुख कार्यक्रम “Turant Customs” का किया शुभारंभ

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs) ने अपने प्रमुख कार्यक्रम “Turant Customs” को लॉन्च किया है। तुरंत कस्टम्स कार्यक्रम इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस में एक सुधार करने का मेगा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को बेंगलुरु और चेन्नई में आयातित वस्तुओं के तेजी से सीमा शुल्क निकासी के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए आगे बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष: एम। अजीत कुमार.

2. टेक महिंद्रा ने उत्सर्जन को कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पेक्ट पहल पर किए हस्ताक्षर

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
टेक महिंद्रा ने संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पेक्ट के साथ एक संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं और जिसके साथ ही वह 155 वैश्विक कंपनियों के समूह में शामिल हो गया है, ताकि भविष्य में आने वाले खतरे से निपटने के लिए नीतियों को लचीलापन बनाने के लिए का सहयोग किया जा सके। टेक महिंद्रा कार्बन-फुटप्रिंट और उत्सर्जन को कम करने के लिए शून्य-कार्बन पुनरुत्पादक अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी: सीपी गुरनानी.
  • संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पेक्ट के कार्यकारी निदेशक: लिसे किंगो.

3. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने COVID-19 के लिए लॉन्च की “COVID BEEP” ऐप 

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कोविड-19 के रोगियों की सुविधा के लिए भारत की पहली स्वदेशी, किफायती, वायरलेस शारीरिक मानक निगरानी प्रणाली ‘COVID BEEP’  ऐप लॉन्‍च की है। ‘COVID BEEP’ को हैदराबाद के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और परमाणु ऊर्जा विभाग के सहयोग से कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद द्वारा विकसित किया गया है।COVID BEEP के नवीनतम संस्‍करण में NIBP (नॉन-इनवेसिव ब्लड प्रेशर) मॉनिटरिंग, ECG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) मॉनिटरिंग और श्वसन दर को शामिल किया गया है।

4. वायु सेना ने मरीजों को बाहर निकालने के लिए विकसित किया “ARPIT” 

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
भारतीय वायु सेना द्वारा स्वदेशी रूप से पृथक परिवहन (आइसोलेटेड ट्रांसपोर्टेशन​) ​के लिए एक​​ ​​​​एयरबोर्न रेस्क्यू पॉड (Airborne Rescue Pod for Isolated TransportationARPIT) का डिजाइन, विकसित एवं निर्माण किया गया है। यह पॉड ऊंचाई वाले क्षेत्रों, अलग-थलग स्थानों तथा दूरदराज के क्षेत्रों से COVID-19 सहित गंभीर ​संक्रामक ​रोगियों को बाहर निकालने में मददगार साबित होगा। ARPIT का डिजाइन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड और संयुक्त राज्य अमेरिका के रोग नियंत्रण केंद्र द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एयर चीफ मार्शल: राकेश कुमार सिंह भदौरिया.
  • भारतीय वायु सेना की स्थापना: 8 अक्टूबर 1932.
  • भारतीय वायुसेना मुख्यालय: नई दिल्ली.

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

5. न्यूजीलैंड ने खुद को किया “कोरोनावायरस” फ्री घोषित 

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने न्यूजीलैंड के “कोरोनावायरस” मुक्त होने का ऐलान किया है। यह घोषणा कोरोनोवायरस निगरानी में रखे गए अंतिम संक्रमित व्यक्ति के ठीक होकर आइसोलेशन से बाहर निकलने के बाद की गई है। इसके साथ ही अब न्यूजीलैंड ने 9 जून 2020 की आधी रात से देश में लागू होने वाले सभी कोरोनोवायरस उपायों को हटाने और देश को सतर्कता स्तर 1 पर रहने की घोषणा की है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री: जैकिंडा अर्डर्न.
  • न्यूजीलैंड की राजधानी: वेलिंगटन.

राज्य समाचार

6. मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह ने “प्लांट हेल्थ क्लिनिक” का किया उद्घाटन 

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इम्फाल के बागवानी और मृदा संरक्षण निदेशालय में “प्लांट हेल्थ क्लिनिक” का उद्घाटन किया है। इस क्लिनिक को शुरू करने का उद्देश्य कृषि और बागवानी के माध्यम से मणिपुर की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना है। क्लिनिक के अलावा, मुख्यमंत्री ने एक मोबाइल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला (soil testing laboratory) वैन भी लॉन्च की।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मणिपुर के राज्यपाल: नजमा हेपतुल्ला.
  • केयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान भारत में मणिपुर राज्य के विष्णुपुर जिले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है. यह पूर्वोत्तर भारत में स्थित विश्व में इकलौता तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है और मणिपुर की विश्व प्रसिद्ध लोकतक झील का एक अभिन्न हिस्सा है.

7. आंध्र प्रदेश सरकार ने लॉन्च की “APEMC” की ऑनलाइन वेस्ट एक्सचेंज वेबसाइट 

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी द्वारा आंध्र प्रदेश पर्यावरण प्रबंधन निगम (Andhra Pradesh Environment Management Corporation -APEMC) की ऑनलाइन वेस्ट एक्सचेंज वेबसाइट  का शुभारंभ किया गया है। इस वेबसाइट को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया था। इसी के साथ आंध्र प्रदेश कचरा एक्सचेंज वेबसाइट शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। आंध्र सरकार द्वारा इसे राज्य में विभिन्न कंपनियों द्वारा उत्पन्न कचरे के वैज्ञानिक निपटान के लिए एक उपयुक्त प्रणाली की आवश्यकता के मद्देनजर शुरू किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री: वाईएस जगन मोहन रेड्डी; राज्यपाल: बिस्वा भुसन हरिचंदन.

8. राजस्थान सरकार ने “राज कौशल पोर्टल” का किया शुभारंभ

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
राजस्थान सरकार द्वारा “राज कौशल पोर्टल” और “ऑनलाइन श्रमिक रोजगार विनिमय” की शुरुआत की गई है। “राज कौशल पोर्टल” का उद्देश्य प्रवासी श्रमिकों के लिए अवसरों की उपलब्धता में सुधार करके उद्योग और मजदूरों के बीच के फासले को कम करना है। “ऑनलाइन श्रमिक रोजगार विनिमय” में 12 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों के डेटा शामिल हैं जिनमें नियोजन कार्यालयों और भवन और अन्य निर्माण बोर्डों के पंजीकृत श्रमिक शामिल हैं। इसके अलावा इसमें आरएसएलडीसी और आईटीआई में प्रशिक्षित 53 लाख से अधिक श्रमिकों और श्रमशक्ति का डेटा भी शामिल है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री: अशोक गहलोत; राज्यपाल: कलराज मिश्र.

9. गैरसैंण बनी उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
चमोली जिले में स्थित गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया गया है। उत्तराखंड की अधिकारिक ग्रीष्मकालीन राजधानी मनाए जाने की घोषणा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की सहमति के बाद की गई है। इससे पहले मार्च 2020 में, उत्तराखंड के बजट सत्र के दौरान, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी।गैरसैंण चमोली जिले की एक तहसील है जो गैरसैंण से उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी देहरादून की दूरी करीब 270 किलोमीटर है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री: त्रिवेंद्र सिंह रावत; राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य.

10. ओडिशा कैबिनेट ने “बंदे उत्कल जननी” को दिया राज्य गान का दर्जा 

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
Tओडिशा के मंत्रिमंडल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “बंदे उत्कल जननी” को ओडिसा गान का दर्जा देने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। इस एंथम को 1912 में कांताकवि लक्ष्मीकांता महापात्र द्वारा लिखा गया था। वर्ष 1994 में ओडिशा की विधानसभा के प्रत्येक सत्र के अंत में “बंदे उत्कल जननी” गाने के लिए निर्धारित किया गया था और तब इसे राज्य का गान बनाने की मांग की जाती रही है। यह गीत ओडिशा की महिमा और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री: नवीन पटनायक; राज्यपाल: गणेशी लाल.

11. मध्य प्रदेश में शहरी स्ट्रीट वेंडर कल्याण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्ट्रीट वेंडर पंजीकरण पोर्टल http://www.mpurban.gov.in/ और “मुख्यमंत्री शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना” की शुरूआत की है और इसके लिए शहरी निकायों को 300 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं।वर्तमान COVID-19 परिस्थिति को देखते हुए विकास के उद्देश्यों से सरकार ने 22,800 ग्राम पंचायतों को 1,555 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल: लाल जी टंडन।
  • बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मध्य भारतीय राज्य मध्य प्रदेश में है। यह बायोडायवर्सिटी पार्क रॉयल बंगाल बाघों की बड़ी आबादी के लिए जाना जाता है, विशेष रूप से केंद्रीय ताला क्षेत्र को.

बैंकिंग समाचार

12. नाबार्ड ने असम ग्रामीण विकास बैंक के लिए जारी किए 270 करोड़ रुपये 
09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development) ने असम ग्रामीण विकास बैंक को 270 करोड़ रुपये की विशेष चलनिधि सुविधा (SLF) देने की घोषणा की है। नाबार्ड 2020-21 COVID-19 महामारी के दौरान सहकारी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सूक्ष्म वित्त संस्थानों (MFI) को राष्ट्रव्यापी 25,000 करोड़ रुपये की तरलता सहायता प्रदान कर रहा है ताकि किसानों के लिए ऋण सुविधा जारी रखी जा सके और इस तरह उन्हें COVID-19 महामारी के दौरान भी अपने कृषि कार्यों को सुचारू रूप से चलाने में सक्षम बनाया जा सके।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • कृषि और ग्रामीण विकास के लिए नेशनल बैंक के अध्यक्ष: जी आर.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

13. कोविड-19 रोगियों से दूरी बनाकार सुविधाए पहुँचाने के लिए विकसित किया ‘कोरो-बॉट’

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक इंजीनियर द्वारा COVID-19 मरीजों की देखभाल करने वाले लोगों के शारीरिक संपर्क को कम करने के लिए ‘Coro-bot’ नामक एक रोबोट विकसित किया गया है। इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर, प्रतीक तिरोड़कर ने नर्सों और वार्ड स्वास्थ्य कर्मियों के शारीरिक संपर्क को कम करने के लिए ‘कोरो-बॉट’ रोबोट विकसित किया। रोबोट कोरो-बॉट को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के आईडिया के आधार पर दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर एक विशेष ऐप द्वारा संचालित किया जा सकता है। यह रोबोट स्वास्थ्य कर्मियों को COVID-19 से पीड़ित रोगियों को विभिन्न सेवाओं जैसे भोजन, पानी और दवाइयाँ पहुँचाने में सक्षम बनाएगा।

पुरस्कार

14. जावेद अख्तर रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार जीतने वाले बने पहले भारतीय 

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
प्रसिद्ध कवि, गीतकार और लेखक जावेद अख्तर को वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता, मानव विकास और मानवीय मूल्यों को अहमियत देने के चलते दिया गया है, जिसके बाद वह इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय बन गए है। वर्ष 2003 से यह पुरस्कार हर साल विज्ञान, रिसर्च, शिक्षा या मनोरंजन के क्षेत्र के ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्ति को दिया जाता है, जो सार्वजनिक रूप से  लॉजिकल होकर धर्मनिरपेक्षता और तर्कसंगतता और मानवीय मूल्यों को आगे बढ़ाने लिए कार्य करता है।

15. किरण एम. शॉ ने जीता EY वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2020 का खिताब

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजुमदार शॉ को EY वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2020 का खिताब दिया गया है। उन्हें इस खिताब के लिए 41 देशों के 46 पुरस्कार विजेताओं और खिताब के अन्य प्रतिभागियों में से चुना गया है। वह पुरस्कार जीतने वाली भारत की पहली महिला उद्यमी होने के साथ-साथ 20 सालों के इतिहास में खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं।


विविध समाचार

16. IIFL फाइनेंस ने रोहित शर्मा को बनाया अपना नया ब्रांड एंबेसडर 

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
गैर-बैंकिंग क्षेत्र की वित्त कंपनीं, इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड (IIFL) ने रोहित शर्मा को अपने पहले ब्रांड एंबेसडर के तौर पर साइन किया है। कंपनी ने रोहित शर्मा के साथ अपने पहले अभियान #सीधीबात के तहत “रोहित शर्मा की सीधी बात” शीर्षक एक 30-सेकंड का संदेश जारी किया है, जो कोविड-19 का प्रकोप से निपटने के लिए लॉकडाउन का पालन करने के लिए सुरक्षा दिशानिर्देशों और नियमों पर लोगों को सलाह देने वाला एक सार्वजनिक सेवा संदेश है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • IIFL के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक: एस. श्रीधर.
  • IIFL का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ 25 मई से 31 मई 2020 तक

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 25 मई से 31 मई 2020 तक | Download PDF

Current Affairs अप्रैल 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1
Watch Video Current Affairs show of 09th June 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
09th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_21.1