Latest Hindi Banking jobs   »   24th September Daily Current Affairs 2025

24th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

सम्मेलन

विश्व खाद्य भारत 2025 नई दिल्ली में शुरू होगा

24th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारत 25 से 28 सितम्बर, 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में चौथे संस्करण के वर्ल्ड फ़ूड इंडिया (WFI) की मेज़बानी करेगा। यह प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मेलन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्य है—वैश्विक निवेश आकर्षित करना, भारत की खाद्य विविधता को प्रदर्शित करना और सतत खाद्य प्रणालियों में भारत को वैश्विक नेतृत्व दिलाना।

विशाखापत्तनम घोषणा 2025: भारत के डिजिटल परिवर्तन की रूपरेखा

24th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारत की डिजिटल गवर्नेंस यात्रा ने एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया जब 23 सितम्बर 2025 को विशाखापट्टनम में आयोजित 28वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन (NCeG) में विशाखापट्टनम घोषणा को अपनाया गया। प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (DARPG), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) तथा आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में एक रणनीतिक रोडमैप पेश किया गया, जो विकसित भारत 2047 की राष्ट्रीय दृष्टि से जुड़ा हुआ है।

नियुक्ति

वंदना गुप्ता ने संचार लेखा महानियंत्रक का पदभार ग्रहण किया

24th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में सुश्री वंदना गुप्ता ने नई दिल्ली में कंट्रोलर जनरल ऑफ कम्युनिकेशन अकाउंट्स (CGCA) का पदभार संभाल लिया है। उनकी यह नियुक्ति एपेक्स ग्रेड में पदोन्नति के साथ हुई है, जो संचार और वित्तीय प्रशासन में उनकी उत्कृष्ट सेवा और नेतृत्व का प्रमाण है।

निधन

महान अंपायर डिकी बर्ड का 92 साल की उम्र में निधन

24th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

क्रिकेट जगत के महान अंपायर हेरोल्ड ‘डिकी’ बर्ड का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। बर्ड ने अपने करियर में 66 टेस्ट और 69 वनडे मैचों में अंपायरिंग की। अपने करियर में वह तीन वर्ल्ड कप के फाइनल में अंपायर की भूमिका में थे। अंपायर बनने से पहले वह काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर के एक प्रमुख बल्लेबाज थे। वह कुछ समय तक लीसेस्टरशायर की टीम का भी हिस्सा रहे थे। उनके निधन की खबर यॉर्कशायर काउंटी क्लब ने दी।

राज्य

अमित शाह ने गांधीनगर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन किया

24th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में बहुप्रतीक्षित स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन किया, जो भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई ऊर्जा देने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन है। गुजरात राज्य शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में देशभर से उद्यमियों, निवेशकों, मेंटर्स और नीति-निर्माताओं की भागीदारी हो रही है। यह आयोजन नवाचार को प्रोत्साहित करने, उद्यमिता को बढ़ावा देने और उच्च-विकास क्षेत्रों में निवेश को गति देने के लिए केंद्र और गुजरात सरकार की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कर्नाटक ने राज्य भर में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये की “LEAP” योजना शुरू की

24th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

कर्नाटक सरकार ने एलईएपी (LEAP – Local Economy Accelerator Programme) नामक एक महत्वाकांक्षी नई पहल की शुरुआत की है, जिसका बजट पाँच वर्षों में ₹1,000 करोड़ है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेंगलुरु से बाहर भी नवाचार और उद्यमिता की वृद्धि को बढ़ावा देना, पाँच लाख रोजगार सृजित करना, राज्यभर के उभरते टेक क्लस्टर्स को सशक्त बनाना और स्कूलों से लेकर वैश्विक बाज़ार तक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूत करना है। यह योजना अवसंरचना, फंडिंग और मेंटरशिप जैसी प्रमुख कमियों को दूर करने के लिए बनाई गई है, ताकि नवाचार कर्नाटक के हर क्षेत्र तक पहुँचे।

रक्षा-सुरक्षा

भारतीय नौसेना ‘एंड्रोथ’ को चालू करेगी: दूसरा पनडुब्बी रोधी युद्ध

24th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

भारत की समुद्री आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय नौसेना 6 अक्टूबर 2025 को विशाखापट्टनम स्थित नौसैनिक अड्डे पर आईएनएस अंद्रोथ (INS Androth) को शामिल करने जा रही है। यह दूसरी एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (ASW-SWC) होगी। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता पूर्वी नौसेना कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल राजेश पेंढरकर करेंगे।

एमडीएल ने पूर्वी तट पर विश्व स्तरीय शिपयार्ड विकसित करने हेतु तमिलनाडु के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

24th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

भारत के समुद्री बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने देश के पूर्वी तट पर एक विश्वस्तरीय ग्रीनफील्ड शिपयार्ड के विकास की संभावनाओं का पता लगाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह रणनीतिक सहयोग महत्वाकांक्षी समुद्री अमृत काल विजन 2047 के अंतर्गत आता है, जो भारत सरकार द्वारा देश की समुद्री क्षमताओं और जहाज निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूत करने के लिए तैयार किया गया एक दीर्घकालिक खाका है।

अंतर्राष्ट्रीय

क्या अमेरिका के H1B वीजा की तरह है चीन का K-वीजा? जानिए किसे मिलेगा

24th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

जैसे ही अमेरिका H-1B वीज़ा आवेदनों पर भारी बढ़ोतरी और प्रतिबंध लागू कर रहा है, चीन ने एक नई इमिग्रेशन पहल के साथ कदम बढ़ाया है। 1 अक्टूबर 2025 से, चीन आधिकारिक रूप से K वीज़ा लॉन्च करेगा, जिसका उद्देश्य दुनिया भर के युवा STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमैटिक्स) पेशेवरों और शोधकर्ताओं को आकर्षित करना है। यह वीज़ा वैश्विक प्रतिभाओं को विदेश में काम करने का वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा।

बैंकिंग

Jio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज

24th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Jio Payments Bank ने एक नई सुविधा Savings Pro शुरू की है, जिसका उद्देश्य खाता धारकों को उनके निष्क्रिय फंड पर अधिक लाभ अर्जित करने में मदद करना है। अब तक जो अतिरिक्त पैसे बचत खाते में न्यूनतम ब्याज पर पड़े रहते थे, उन्हें Savings Pro के माध्यम से ऑटोमेटिक रूप से ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया जा सकता है। इसके तहत उपयोगकर्ता एक न्यूनतम बैलेंस थ्रेशोल्ड (₹5,000 से शुरू) निर्धारित कर सकते हैं, और थ्रेशोल्ड से अधिक राशि स्वतः निवेशित हो जाती है।

साइंस

Nvidia ने OpenAI में 100 अरब डॉलर का ‘विशाल’ निवेश किया

24th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बुनियादी ढाँचे में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का संकेत देते हुए, एनवीडिया ने अगली पीढ़ी के एआई कंप्यूट नेटवर्क के निर्माण के लिए ओपनएआई में 100 अरब डॉलर के बड़े निवेश की घोषणा की है। 22 सितंबर, 2025 को घोषित इस समझौते में कम से कम 10 गीगावाट (GW) एनवीडिया-संचालित बुनियादी ढाँचा स्थापित करने का एक दृष्टिकोण शामिल है जो ओपनएआई की एआई प्रशिक्षण और बड़े पैमाने पर तैनाती की बढ़ती माँग का समर्थन करेगा।

योजना

आयुष्मान भारत के 7 वर्ष पूरे: भारत के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में बदलाव

24th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) की सातवीं वर्षगांठ 23 सितंबर 2025 को मनाई गई। सितंबर 2018 में रांची से शुरू की गई यह योजना आज दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्तपोषित स्वास्थ्य बीमा योजना बन चुकी है। इस पहल ने भारत की जनस्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा दी है, क्योंकि इसके तहत देशभर के 55 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को निःशुल्क और कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

पुरस्कार

राष्ट्रपति मुर्मू ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया

24th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन 23 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया, जहाँ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर ने वर्ष 2023 के भारतीय सिनेमा की उत्कृष्ट उपलब्धियों का जश्न मनाया और दिग्गज कलाकारों के साथ समकालीन प्रतिभाओं को भी एक मंच पर एकत्र किया। समारोह का विशेष आकर्षण उस समय बना जब मलयालम सुपरस्टार मोहलाल को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा “12th फेल,” “जवान,” “मिसेज़ चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे” और “कटहल – ए जैकफ्रूट मिस्ट्री” जैसी फिल्मों ने प्रमुख पुरस्कार अपने नाम किए।

prime_image

FAQs

आरबीआई का मुख्यालय कहां है?

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

TOPICS: