खेल
मोहम्मद सालाह ने रिकॉर्ड तीसरी बार पीएफए ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास
लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सालाह ने इतिहास रच दिया है। वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने पीएफए प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड (PFA Player of the Year) तीन बार जीता है। मंगलवार को घोषित हुए इस पुरस्कार ने सालाह के शानदार सीज़न में एक और उपलब्धि जोड़ दी। इस सीज़न में उन्होंने प्रीमियर लीग गोल्डन बूट, प्लेमेकर अवॉर्ड और प्लेयर ऑफ द सीज़न भी जीते — ऐसा ऐतिहासिक ट्रेबल, जिसे पहले कोई खिलाड़ी हासिल नहीं कर पाया था।
योजना
पश्चिम बंगाल ने प्रवासी श्रमिकों की वापसी के लिए ‘श्रमश्री’ योजना शुरू की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रमश्री योजना की शुरुआत की है। यह राज्य की पहली ऐसी कल्याणकारी पहल है, जो उन बंगाली प्रवासी मज़दूरों के लिए लाई गई है, जिन्हें अन्य राज्यों में कथित भाषाई भेदभाव और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है और जो वापस अपने राज्य लौट रहे हैं। इस योजना के तहत प्रवासी मज़दूरों को ₹5,000 मासिक आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो अधिकतम एक वर्ष तक या राज्य में नई नौकरी मिलने तक उपलब्ध होगी।
अर्थव्यवस्था
EPFO को जून 2025 में रिकॉर्ड 21.89 लाख शुद्ध पेरोल जुड़ने की उम्मीद
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने जून 2025 में अब तक का सबसे बड़ा मासिक नेट पे-रोल (सदस्यता) जोड़ा है। इस दौरान 21.89 लाख नए सदस्य जुड़े, जो अप्रैल 2018 से औपचारिक पे-रोल आँकड़े जारी होने के बाद का सबसे बड़ा मासिक इज़ाफ़ा है। यह वृद्धि रोज़गार के अवसरों में इज़ाफ़े, सामाजिक सुरक्षा लाभों के प्रति बढ़ती जागरूकता और संगठन की विशेष पहुँच पहल का परिणाम है।
भारत का समुद्री मछली उत्पादन 44.95 लाख टन पर पहुंचा
संसद में राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने बताया कि भारत का समुद्री मत्स्य उत्पादन वर्ष 2023–24 में 44.95 लाख टन तक पहुँच गया है, जो 2020–21 के 34.76 लाख टन की तुलना में काफ़ी अधिक है। यह वृद्धि दर औसतन 8.9% प्रति वर्ष रही है। यह उपलब्धि सरकार के सतत मत्स्य विकास (Sustainable Fisheries Development) और जलवायु–अनुकूल रणनीतियों पर केंद्रित कार्यक्रमों जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) और राष्ट्रीय नवाचार जलवायु लचीला कृषि (NICRA) का परिणाम है।
एसएंडपी ने 18 साल बाद भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ाई
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने भारत की दीर्घकालिक सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को “BBB–” से बढ़ाकर “BBB” कर दिया है, साथ ही आउटलुक (Outlook) को स्थिर रखा है। यह अपग्रेड 18 वर्षों बाद हुआ है। एजेंसी ने मजबूत घरेलू मांग, राजकोषीय अनुशासन (Fiscal Consolidation) और नीतिगत स्थिरता को प्रमुख कारण बताते हुए अगले तीन वर्षों (2025–2028) में भारत की औसत वृद्धि दर 6.8% रहने का अनुमान जताया है।
समझौता
UIDAI ने आधार-आधारित ई-केवाईसी के लिए स्टारलिंक को शामिल किया
भारत में डिजिटल एकीकरण और वैश्विक तकनीकी सहयोग की दिशा में एक ऐतिहासिक क़दम उठाते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड को आधार प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication) का उपयोग कर ग्राहक सत्यापन की अनुमति दी है। यह घोषणा 20 अगस्त 2025 को की गई, जो भारत की भरोसेमंद डिजिटल पहचान प्रणाली और अत्याधुनिक सैटेलाइट इंटरनेट तकनीक के बीच एक मज़बूत समन्वय को दर्शाती है।
अंतर्राष्ट्रीय
भारत, सऊदी अरब ने समुद्री सहयोग बढ़ाने के लिए संयुक्त कार्य समूह का गठन किया
भारत और सऊदी अरब ने रणनीतिक संबंधों को और मज़बूत बनाने की दिशा में एक अहम क़दम उठाते हुए शिपिंग और लॉजिस्टिक्स पर संयुक्त कार्यदल (Joint Working Group – JWG) गठित करने का निर्णय लिया है। यह समझौता 20 अगस्त 2025 को आयोजित एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक में हुआ, जिसमें भारत के केंद्रीय मंत्री सरबानंद सोनोवाल और सऊदी अरब के परिवहन एवं लॉजिस्टिक सेवाओं के मंत्री सालेह बिन नासिर अल-जासर शामिल हुए।
राज्य
अब परशुरामपुरी के नाम से जाना जाएगा जलालाबाद, केंद्र से मिली मंजूरी
संस्कृति और धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुए, गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर ज़िले के जलालाबाद नगर का नाम बदलकर आधिकारिक रूप से “परशुरामपुरी” कर दिया है। इस घोषणा को 20 अगस्त 2025 को क्षेत्र से ही आने वाले केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने सार्वजनिक किया। लंबे समय से स्थानीय निवासियों, राजनीतिक तथा धार्मिक नेताओं की यह मांग थी कि नगर का नाम उस स्थान की पौराणिक पहचान को दर्शाए, जिसे भगवान परशुराम की जन्मभूमि माना जाता है।
राष्ट्रीय
NCERT ने ऑपरेशन सिंदूर पर स्पेशल मॉड्यूल जारी किया
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने ऑपरेशन सिन्दूर पर नए पाठ्यक्रम मॉड्यूल जारी किए हैं, जिसे एक “साहस की गाथा” और भारत की आतंकवाद के विरुद्ध सैन्य व राजनीतिक प्रतिक्रिया में एक परिवर्तनकारी क्षण बताया गया है। ये मॉड्यूल कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए तैयार किए गए हैं, जिनमें मई 2025 में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में आतंकी शिविरों पर की गई सटीक कार्रवाइयों की घटनाओं और उनके बाद के परिप्रेक्ष्य को शामिल किया गया है।
लोकसभा में अमित शाह ने पेश किए तीन विधेयक: गंभीर आरोपों में हिरासत वाले PM, CM, मंत्रियों को हटाने का प्रावधान
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 20 अगस्त 2025 को लोकसभा में संविधान (130वाँ संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया। इस विधेयक के अनुसार यदि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या अन्य मंत्री किसी गंभीर अपराध (न्यूनतम सज़ा पाँच वर्ष) के आरोप में लगातार 30 दिनों तक हिरासत में रहते हैं, तो बिना दोष सिद्ध हुए भी उन्हें पद से हटाना अनिवार्य होगा। यह प्रावधान अपने आप लागू हो जाएगा यदि 31वें दिन तक इस्तीफ़ा या हटाने की कार्रवाई नहीं होती। यह कदम जवाबदेही और राजनीतिक दुरुपयोग की आशंकाओं के बीच संवैधानिक और राजनीतिक विमर्श में बड़ा बदलाव दर्शाता है।
ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 पारित: ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा, रियल मनी गेमिंग पर प्रतिबंध
लोकसभा ने ऑनलाइन गेमिंग प्रोत्साहन एवं विनियमन विधेयक, 2025 पारित कर भारत के डिजिटल मनोरंजन क्षेत्र में एक ऐतिहासिक बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाया है। यह विधेयक ई-स्पोर्ट्स और सामाजिक ऑनलाइन गेम्स को बढ़ावा देता है, वहीं हानिकारक ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म्स पर सख्त प्रतिबंध लगाता है, जिन्हें नशे, आर्थिक बर्बादी और आत्महत्याओं से जोड़ा गया है। यह कानून एक केंद्रीय नियामक ढांचा तैयार करता है जो क्षेत्र के विकास का मार्गदर्शन करेगा और युवाओं सहित संवेदनशील वर्गों की रक्षा करेगा।
महत्वपूर्ण दिवस
दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पीड़ित दिवस 2025
विश्वभर में 21 अगस्त 2025 को आतंकवाद के पीड़ितों को श्रद्धांजलि और स्मरण का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है, जो अब अपने आठवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। यह गंभीर दिवस उन निर्दोष जीवनों को याद करने का अवसर देता है जो आतंकवादी घटनाओं में खो गए, साथ ही जीवित बचे लोगों की दृढ़ता को सम्मानित करने और शांति, न्याय तथा एकजुटता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को पुनः दृढ़ करने का भी। इस वर्ष की थीम “आशा से एकजुट: आतंकवाद के पीड़ितों के लिए सामूहिक कार्य” यह रेखांकित करती है कि प्रभावित लोगों का सहारा बनने और ऐसा भविष्य बनाने में एकता की शक्ति कितनी महत्वपूर्ण है, जहाँ ऐसी हिंसा फिर कभी न दोहराई जाए।
निधन
जज फ्रैंक कैप्रियो का निधन, क्यों कहे जाते थे USA के सबसे अच्छे जज?
दुनियाभर में मशहूर अमेरिकी जज फ्रैंक कैप्रियो का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। दिसंबर 2023 में उन्हें पैंक्रियाटिक कैंसर डिटेक्ट हुआ था, जिसके बाद से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उनके निधन के बारे में जानकारी देते हुए उनके ही सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘फ्रैंक कैप्रियो ने पैंक्रियाटिक कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद शांति से अंतिम सांस ली।’ बता दें कि लोग उन्हें अमेरिका के सबसे दयालु जज भी कहते थे।