Latest Hindi Banking jobs   »   18th September Daily Current Affairs 2025

18th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

बैंकिंग

SBI ने यस बैंक में 13.18% हिस्सेदारी जापान की एसएमबीसी को बेची

18th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारत के बैंकिंग क्षेत्र में एक ऐतिहासिक सीमा-पार लेन-देन (Cross-Border Transaction) के तहत भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने यस बैंक में अपनी 13.18% हिस्सेदारी जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को कुल ₹8,889 करोड़ में बेच दी। यह सौदा भारत के बैंकिंग सुधारों में वैश्विक निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है और भारतीय बैंकों तथा वैश्विक वित्तीय संस्थानों के बीच गहरे रणनीतिक संबंधों की नींव रखता है।

RBI ने आवधिक निगरानी के लिए नियामक समीक्षा प्रकोष्ठ की स्थापना की

18th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने भारत की वित्तीय विनियामक प्रणाली को आधुनिक, प्रभावी और हितधारक–अनुकूल बनाए रखने के लिए एक रेगुलेटरी रिव्यू सेल (Regulatory Review Cell – RRC) की स्थापना की है। यह सेल मौजूदा विनियमों की व्यवस्थित और चरणबद्ध समीक्षा हर 5 से 7 वर्ष में करेगी। यह पहल 1 अक्तूबर 2025 से शुरू होगी। साथ ही, बाहरी विशेषज्ञों से युक्त एक स्वतंत्र एडवाइजरी ग्रुप ऑन रेगुलेशन (Advisory Group on Regulation – AGR) भी गठित किया गया है।

UPI से अब ₹10 लाख तक हो सकेगा भुगतान, NPCI ने बढ़ाई P2M पेमेंट की दैनिक लिमिट

18th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

भारत में उच्च-मूल्य डिजिटल लेनदेन को समर्थन देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की सीमा में बदलाव किया है। यह संशोधन 15 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा। इस कदम का उद्देश्य बीमा, निवेश और सरकारी बाज़ार जैसे क्षेत्रों में बड़े लेनदेन को आसान बनाना है। इसे भारत की बढ़ती डिजिटल पेमेंट व्यवस्था को मज़बूत करने और उच्च-मूल्य भुगतानों के लिए पारंपरिक बैंकिंग तरीकों पर निर्भरता कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

राष्ट्रीय

MNRE ने भारत की पहली राष्ट्रीय भूतापीय ऊर्जा नीति शुरू की

18th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

भारत के स्वच्छ ऊर्जा पोर्टफोलियो को विस्तार देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नव और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने राष्ट्रीय भू-ऊर्जा नीति लॉन्च की है। यह भारत की पहली नीति है जो विशेष रूप से पृथ्वी की आंतरिक ऊष्मा से प्राप्त भू-ऊर्जा (Geothermal Energy) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है।

PM मोदी के जन्मदिन पर नमो ऐप से शुरू हुआ ‘सेवा पर्व 2025’

18th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितम्बर) को स्मरण करने के लिए नमो ऐप (NaMo App) पर 15 दिवसीय डिजिटल नागरिक सहभागिता अभियान “सेवा पर्व 2025” की शुरुआत की गई है। यह अभियान 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती) तक चलेगा और इसका उद्देश्य सेवा एवं राष्ट्रभावना की प्रेरणा देना है।

चुनाव आयोग ने ईवीएम मतपत्र के डिज़ाइन में बदलाव किया

18th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

मतदान अनुभव और मतपत्र की स्पष्टता को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) मतपत्रों के डिज़ाइन में बदलाव की घोषणा की है। नए दिशा-निर्देशों का उद्देश्य मतदाताओं के लिए दृश्यता, एकरूपता और पठनीयता को बढ़ाना है। यह बदलाव चुनाव आयोग द्वारा पिछले छह महीनों में शुरू की गई 28 पहलों का हिस्सा है, जिनका लक्ष्य चुनावी प्रक्रियाओं को सरल और मतदाता-हितैषी बनाना है। प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से यह अपडेट “चुनावी सुधार, EVM और सुशासन” जैसे विषयों के अंतर्गत महत्वपूर्ण है।

अंतर्राष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया, अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य की पुष्टि की

18th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

वैश्विक तनाव और क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं के बीच दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु-मुक्त करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वी सुंग-लैक ने स्पष्ट किया कि उत्तर कोरिया के रुख से परे, परमाणु निरस्त्रीकरण का लक्ष्य अटल है। सियोल में बोलते हुए वी सुंग-लैक ने तीन-स्तरीय योजना प्रस्तुत की, जिसका उद्देश्य उत्तर कोरिया की परमाणु और मिसाइल क्षमताओं को कम करना और क्षेत्रीय सुरक्षा व कूटनीतिक जुड़ाव सुनिश्चित करना है।

राज्य

पिंपरी-चिंचवड़ में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का सम्मान

18th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

महाराष्ट्र ने 14 सितम्बर 2025 को पिंपरी-चिंचवड़ में एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक आयोजन का साक्षी बना, जब धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज की 180 फुट ऊँची कांस्य प्रतिमा — ‘हिंदूभूषण प्रतिमा’ — का सम्मान अब तक के सबसे बड़े ढोल-ताशा सलामी समारोह के साथ किया गया। यह गगनभेदी आयोजन संभाजी महाराज के बलिदान और शौर्य का उत्सव था, जिसने मराठा विरासत और सांस्कृतिक गौरव को जनभावनाओं से जोड़ते हुए इतिहास को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने धार में पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन किया

18th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार ज़िले में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM Mitra) पार्क का शुभारंभ किया। यह पहल भारत के वस्त्र क्षेत्र को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री ने महेश्वरी साड़ियों की विरासत को भी नमन किया, जिसकी प्रेरणा देवी अहिल्याबाई होल्कर ने दी थी। इस कार्यक्रम ने कारीगरों, बुनकरों और ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

महत्वपूर्ण दिवस

विश्व बांस दिवस 2025: थीम, इतिहास और भारत की भूमिका

18th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

विश्व बांस दिवस 2025 को 18 सितम्बर को पूरे विश्व में मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य बांस को एक सतत एवं बहुउपयोगी संसाधन के रूप में बढ़ावा देना है। बांस को अक्सर “हरा सोना” (Green Gold) कहा जाता है, क्योंकि यह ग्रामीण आजीविका, पर्यावरण संरक्षण तथा उद्योग एवं डिज़ाइन में नवाचार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। भारत, जो विश्व के सबसे बड़े बांस उत्पादक देशों में से एक है, राष्ट्रीय बांस मिशन (National Bamboo Mission) जैसी पहलों के माध्यम से बांस को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यह दिवस पर्यावरण, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के संदर्भ में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।

रैंक-रिपोर्ट

वैश्विक नवाचार सूचकांक 2025 में भारत 38वें स्थान पर पहुंचा

18th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

भारत ने ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2025 में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है और अब वह 38वें स्थान पर पहुँच गया है। यह रिपोर्ट विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा प्रकाशित की गई है। 2020 में भारत की रैंक 48 थी, यानी पाँच वर्षों में भारत ने 10 स्थानों की छलांग लगाई है। इसके साथ ही भारत निम्न-मध्यम आय वाले देशों तथा मध्य एवं दक्षिण एशिया क्षेत्र में नंबर 1 पर है।

अर्थव्यवस्था

भारत 2025 तक सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा

18th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

भारत एक बार फिर प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ते हुए चालू वित्त वर्ष (FY 2025) में 6.5% जीडीपी वृद्धि दर के साथ मजबूत प्रक्षेपण बनाए हुए है। अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (S&P) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत विश्व स्तर पर सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। यह अनुमान वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच भारत की आर्थिक मजबूती को दर्शाता है और समसामयिक घटनाओं में भारतीय अर्थव्यवस्था, वैश्विक रैंकिंग और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स जैसे खंडों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

साइंस

सेंटिएंट एआई ने 2 मिलियन उपयोगकर्ताओं के लिए ओपन एजीआई नेटवर्क लॉन्च किया

18th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एआई स्टार्टअप सेंटिएंट (Sentient) ने अपना ओपन-सोर्स आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। यह लॉन्च 17 सितम्बर 2025 को किया गया और इसके तहत 20 लाख (2 मिलियन) प्रतीक्षारत उपयोगकर्ताओं को एक्सेस दिया गया। इस पहल ने भारत को ओपन एआई नवाचार के अग्रणी देशों में ला खड़ा किया है और अब यह सीधे OpenAI और Amazon Web Services (AWS) जैसे वैश्विक दिग्गजों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

prime_image

FAQs

विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है.

TOPICS: