Latest Hindi Banking jobs   »   18th April Daily Current Affairs 2024

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

यहाँ पर 18 अप्रैल, 2024 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: RBI, New Meningitis Vaccine, Green Credit Programme, SBI Life Launches IdeationX, J&K High Court, Secretary of the Ministry of Statistics and Programme Implementation, TIME’s 100 Most Influential People of 2024 आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates  दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

 

Top 18 Daily GK Updates: National & International News

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 18 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2023 अपडेट दिए जा रहे हैं।

 

अंतर्राष्ट्रीय

 

नाइजीरिया बना ‘Men5CV’ वैक्सीन बनाने वाला पहला देश

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

नाइजीरिया Men5CV के रोलआउट में अग्रणी है, जो पांच मेनिनजाइटिस उपभेदों को लक्षित करने वाला एक अभूतपूर्व टीका है। यह कदम अफ्रीका में मेनिनजाइटिस से निपटने में एक महत्वपूर्ण कदम का संकेत देता है और डब्ल्यूएचओ के लक्ष्य के अनुरूप है।

एक अभूतपूर्व कदम में, नाइजीरिया विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुशंसित, मेनिंगोकोकल बैक्टीरिया के पांच उपभेदों को लक्षित करते हुए, अभिनव Men5CV वैक्सीन पेश करने वाला पहला राष्ट्र बन गया है। यह ऐतिहासिक मील का पत्थर मेनिनजाइटिस से निपटने की अपार संभावनाएं रखता है, जो अफ्रीका, विशेषकर नाइजीरिया में एक गंभीर खतरा है। गावी द्वारा वित्त पोषित वैक्सीन रोलआउट, 2030 तक मेनिनजाइटिस को खत्म करने के डब्ल्यूएचओ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

खेल

 

विजडन के शीर्ष क्रिकेटर के रूप में नामित हुए पैट कमिंस और साइवर-ब्रंट

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

विश्व में विजडन के अग्रणी क्रिकेटर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी नैट साइवर-ब्रंट शीर्ष क्रिकेटर के रूप में नामित हो गए हैं।

प्रतिष्ठित विजडन क्रिकेटर्स अलमनैक के 2024 संस्करण में, दो असाधारण प्रतिभाओं- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी नैट साइवर-ब्रंट, को विश्व में विजडन लीडिंग क्रिकेटर्स के रूप में ताज पहनाया गया है।

 

राज्य

 

केंद्र के हरित ऋण कार्यक्रम (जीसीपी) के कार्यान्वयन में मध्य प्रदेश अग्रणी

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

मध्य प्रदेश ने 10 राज्यों में वृक्षारोपण की सुविधा प्रदान करते हुए ग्रीन क्रेडिट कार्यक्रम को लागू करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किये गये ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम (जीसीपी) के प्रभावी क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश अग्रणी बनकर उभरा है। पिछले दो महीनों में, जीसीपी ने 10 राज्यों में फैले 4,980 हेक्टेयर क्षेत्र में 500 भूमि पार्सल में हरियाली वाले वृक्षारोपण की पहल की है।

 

धर्मशाला में होगी भारत की पहली ‘हाइब्रिड पिच’ की स्थापना

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम अत्याधुनिक ‘हाइब्रिड पिच’ स्थापित करने वाला पहला बीसीसीआई-मान्यता प्राप्त स्थल बन गया है। यह नई तकनीक खेल को बदलने के लिए तैयार है, क्योंकि भविष्य के अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल मैच इस अभिनव ट्रैक पर खेले जाएंगे।

नीदरलैंड स्थित ‘एसआईएसग्रास’, जो एसआईएस पिच्स समूह की कंपनियों का एक हिस्सा है, को भारत में पहली हाइब्रिड पिच स्थापित करने के लिए लाया गया है। यह अत्याधुनिक तकनीक प्राकृतिक टर्फ को पॉलिमर फाइबर के एक छोटे प्रतिशत के साथ जोड़ती है, जिससे अधिक टिकाऊ और सुसंगत खेल की सतह बनती है।

 

महत्वपूर्ण दिवस

 

World Heritage Day 2024: इतिहास और महत्‍व

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

विश्व धरोहर दिवस अथवा विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस दिन को “स्मारकों और स्थलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस” (International Day for Monuments and Sites) के नाम से भी जाना जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के महत्त्व,उनके अस्तित्व के सम्भावित खतरों व उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता लाई जा सके।

18 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व धरोहर दिवस का उद्देश्य है दुनियाभर में मानव इतिहास से जुड़े ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों को संरक्षित किया जाए, जिसके लिए लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है।

 

पुस्तक-लेखक

 

“जस्ट ए मर्सिनरी?”: दुव्वुरी सुब्बाराव का संस्मरण

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

“जस्ट ए मर्सिनरी?: नोट्स फ्रॉम माई लाइफ एंड करियर,” भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव का संस्मरण है, जो आरबीआई और सरकार के बीच तनाव को उजागर करता है।

अपने हाल ही में प्रकाशित संस्मरण, “जस्ट ए मर्सिनरी?: नोट्स फ्रॉम माई लाइफ एंड करियर” में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव पाठकों को अपने विशिष्ट करियर के माध्यम से एक मनोरम यात्रा पर ले जाते हैं, जिसमें उप-कलेक्टर से लेकर वित्त सचिव और अंततः, केंद्रीय बैंक के मुखिया विभिन्न भूमिकाएँ शामिल हैं।

 

नियुक्ति

 

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव के रूप में सौरभ गर्ग की नियुक्ति

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

एक महत्वपूर्ण कदम में, केंद्र सरकार ने आईएएस अधिकारी सौरभ गर्ग को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी एक आदेश के माध्यम से सूचित यह निर्णय, सार्वजनिक प्रशासन के क्षेत्र में गर्ग के व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता को रेखांकित करता है।

ओडिशा कैडर के 1991-बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी गर्ग, नियमित पदाधिकारी नियुक्त होने या आगे के निर्देश जारी होने तक इस क्षमता में काम करेंगे। यह नवीनतम नियुक्ति सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय से जुड़ी जटिलताओं और जिम्मेदारियों को संभालने में गर्ग की क्षमताओं में सरकार के विश्वास को उजागर करती है।

 

बैंकिंग

 

एसबीआई लाइफ ने जीवन बीमा नवाचार के लिए प्रस्तुत किया आइडिएशनएक्स

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

देश की सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने ‘आइडिएशनएक्स’ का पहला संस्करण लॉन्च किया। यह एक अग्रणी पहल है जो बीमा क्षेत्र के भविष्य में क्रांति ला सकती है।

इस इनोवेटिव प्लेटफॉर्म का उद्देश्य देश भर के बी-स्कूलों (बिजनेस स्कूलों) के भावी नेताओं को अपरंपरागत जीवन बीमा समाधानों के बारे में जागरुक करना है। साथ ही सोचने, नवाचार करने और पेश करने के लिए प्रोत्साहित करना है। ये उपभोक्ताओं की बढ़ती बीमा जरूरतों को संबोधित करता है। साथ ही भारत के जीवन बीमा क्षेत्र के परिदृश्य को नया आकार देने में योगदान करते हैं।

 

राष्ट्रीय

 

जम्मू-कश्मीर: पीएसए के तहत हिरासत रद्द करते हुए हाईकोर्ट ने कहा- भारत पुलिस स्टेट नहीं

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

एक महत्वपूर्ण फैसले में, जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत जाफ़र अहमद पारे की हिरासत को रद्द कर दिया है। न्यायमूर्ति राहुल भारती ने इस बात पर जोर दिया कि भारत कानून के शासन के तहत काम करता है, और कहा कि नागरिकों को उचित कानूनी आधार के बिना हिरासत में नहीं लिया जा सकता है। पार्रे को आतंकवादी समूहों से जुड़े होने के आरोपों के आधार पर मई से हिरासत में रखा गया था, लेकिन अदालत ने हिरासत को अवैध पाया और उसकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया।

पार्रे ने हाइकोर्ट में दायर रिट याचिका के माध्यम से अपनी हिरासत को चुनौती दी। उनके वकीलों ने तर्क दिया कि हिरासत आदेश केवल आरोपों पर आधारित है और इसमें कोई ठोस सबूत नहीं है। उन्होंने आगे तर्क दिया कि पार्रे को कभी भी उनकी पूछताछ के कारणों के बारे में नहीं बताया गया, जो डोजियर के आरोपों का आधार बना। कस्टडी के आधारों की सावधानीपूर्वक जांच करने पर जस्टिस भारती ने बताया कि आदेश में यह उल्लेख नहीं किया गया कि पार्रे से किस कानून के तहत पूछताछ की गई।

 

बिज़नेस

 

Apple और CleanMax ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग किया

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Apple ने भारत में छह औद्योगिक स्थलों पर 14.4 मेगावाट की छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए क्लीनमैक्स के साथ साझेदारी की है, जिसका उद्देश्य देश में अपने परिचालन से जुड़े उत्सर्जन को कम करना है।

Apple और CleanMax ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश करने के लिए एक संयुक्त उद्यम स्थापित किया है। उद्यम पहले ही छह औद्योगिक स्थलों पर कुल 14.4 मेगावाट क्षमता का रूफटॉप सौर समाधान स्थापित कर चुका है।

 

अंबुजा सीमेंट्स में अदाणी परिवार का निवेश: हिस्सेदारी और विकास में आएगी मजबूती

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

अडानी परिवार ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में ₹8,339 करोड़ का निवेश किया है, जिससे उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 70.3% हो गई है, जिसका लक्ष्य विकास को बढ़ावा देना और बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करना है।

अदानी परिवार का कुल निवेश, ₹20,000 करोड़, अंबुजा सीमेंट्स के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह नवीनतम निवेश अक्टूबर 2022 और मार्च 2024 में पिछले निवेशों के बाद बहुसंख्यक हितधारकों के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत करता है।

 

पुरस्कार

 

प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता राम चरण को वेल्स विश्वविद्यालय से साहित्य में मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिली

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

एक प्रतिष्ठित समारोह में, चेन्नई के वेल्स विश्वविद्यालय ने प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता राम चरण को साहित्य में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। यह विशिष्ट सम्मान सिनेमा की दुनिया में चरण के उल्लेखनीय योगदान और दुनिया भर के दर्शकों पर उनके गहरे प्रभाव का जश्न मनाता है।

वेल्स विश्वविद्यालय के 14वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों के साथ-साथ इस मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में चंद्रयान के परियोजना समन्वयक डॉ. पी. वीरमुथुवेल, ट्रिविट्रॉन हेल्थकेयर के संस्थापक और सीएमडी डॉ. जीएसके वेलु और टेबल टेनिस खिलाड़ी और पद्म श्री पुरस्कार विजेता अचंता शरथ कमल सहित प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति थी।

 

साइंस

 

स्पेस: भारत में सोनार परीक्षण और मूल्यांकन के लिए एक अत्याधुनिक सुविधा

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

डीआरडीओ ने हाल ही में केरल के कुलमावु, इडुक्की में एकॉस्टिक कैरेक्टराईजेशन एण्ड एवेल्यूशन (स्पेस) के लिए सबमर्सिबल प्लेटफॉर्म नामक एक अत्याधुनिक सुविधा का उद्घाटन किया है।

भारत की नौसैनिक क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में, रक्षा विभाग (आरएंडडी) और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में एकॉस्टिक कैरेक्टराईजेशन एण्ड एवेल्यूशन (स्पेस) के लिए कुलमावु, इडुक्की, केरल में अंडरवाटर ध्वनिक अनुसंधान सुविधा में सबमर्सिबल प्लेटफॉर्म नामक एक अत्याधुनिक सुविधा का उद्घाटन किया है।

 

विविध

 

आलिया भट्ट TIME मैगजीन की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

‘टाइम’ मैगजीन ने साल 2024 के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम शामिल है। उन्हें ‘अद्भुत टैलेंट’ बताया गया है। इनके अलावा इंडियन-ब्रिटिश एक्टर देव पटेल और फेमस सिंगर दुआ लीपा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इस 100 लोगों की लिस्ट में कुल 15 आर्टिस्ट को जगह मिली है।

‘टाइम’ मैगजीन की ‘THE 100 MOST INFLUENTIAL PEOPLE OF 2024’ की लिस्ट में आर्टिस्ट्स के अलावा आइकॉन्स, टाइटन्स, लीडर्स, इनोवेटर्स और पायनियर्स के क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों को जगह दी गई है। लिस्ट में आलिया भट्ट, देव पटेल और दुआ लीपा के अलावा पहलवान साक्षी मलिक, बिजनेसमैन अजय बांगा, जिगर शाह, अस्मा खान, प्रियंवदा नटराजन जैसे शख्सियतों का नाम शामिल है।

 

18 अप्रैल 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। Adda247 headlines के साथ सभी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, खेल, अर्थव्यवस्था, नवीनतम योजनाओं और नियुक्तियों के करेंट अफेयर्स अपडेट प्राप्त करें। Adda247 headlines of the day आपके लिए दैनिक अपडेट का सबसे अच्छा संग्रह लाता है। हमारे साथ जुड़े रहें!

Check More GK Updates Here

Jharkhand becomes the 3rd state to have Food Security Atlas_80.1

18th April | Current Affairs 2024 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

 

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

18th April Daily Current Affairs 2024: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1

FAQs

भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा जिला गुजरात राज्य का कच्छ जिला है, जो कि कच्छ के रण के लिए भी जाना जाता है।