Latest Hindi Banking jobs   »   14th October Daily Current Affairs 2025

14th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

साइंस

गूगल आंध्र प्रदेश में एआई डेटा सेंटर में 15 अरब डॉलर का निवेश करेगा

14th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को एक बड़ा प्रोत्साहन देते हुए गूगल (Google) ने अगले पांच वर्षों में $15 अरब (लगभग ₹1.25 लाख करोड़) के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश के तहत कंपनी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक विश्व-स्तरीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) डेटा सेंटर कैंपस स्थापित करेगी। यह न केवल भारत में गूगल का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है, बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर उसकी सबसे बड़ी एआई परियोजनाओं में से एक भी है। यह कदम भारत की बढ़ती तकनीकी शक्ति और एआई-सक्षम सेवाओं की वैश्विक मांग को दर्शाता है।

अंतर्राष्ट्रीय

मां से बच्चे में तीन गंभीर रोगों का संक्रमण रोकने वाला पहला देश बना मालदीव

14th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

एक ऐतिहासिक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपलब्धि के रूप में, मालदीव दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने मां से बच्चे में संक्रमण (MTCT) के माध्यम से एचआईवी (HIV), हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) और सिफिलिस (Syphilis) — इन तीनों बीमारियों के “ट्रिपल एलिमिनेशन” का लक्ष्य प्राप्त किया है। यह घोषणा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अक्टूबर 2025 में की, जो नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को प्रभावित करने वाले संक्रामक रोगों के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है।

राष्ट्रीय

चीन के बांध निर्माण के प्रयासों के बीच भारत ने 77 अरब डॉलर की जलविद्युत योजना का अनावरण किया

14th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

भारत ने अपनी ऊर्जा आत्मनिर्भरता और नवीकरणीय क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से ₹6.4 ट्रिलियन (लगभग $77 अरब) की एक महत्त्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है, जिसके तहत वर्ष 2047 तक ब्रह्मपुत्र नदी बेसिन से 76 गीगावाट (GW) जलविद्युत क्षमता विकसित की जाएगी। यह घोषणा केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (Central Electricity Authority – CEA) द्वारा 13 अक्टूबर 2025 को की गई। यह योजना ऐसे समय में आई है जब भारत एक ओर तेजी से बढ़ती बिजली मांगों को पूरा करना चाहता है और दूसरी ओर जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता घटाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

वैष्णव ने मैपल्स को गूगल मैप्स के जवाब के रूप में समर्थन दिया

14th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

गूगल मैप्स को टक्कर देने वाला स्वदेशी ऐप Mappls लॉन्च हो गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को इस नेविगेशन ऐप का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इस स्वेदशी नेविगेशन ऐप में गूगल मैप से भी अधिक फीचर्स दिए गए हैं। इस ऐप के फैन खुद रेल मंत्री अश्विन वैष्णव भी हो गए हैं। उन्होंने कहा जल्द रेलवे और मैपल्स का एमओयू साइन होगा।

8वें वेतन आयोग, सरकारी कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ कब मिलेगा?

14th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर 2025 को दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफ़ा दिया — महँगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा की। इस संशोधन के बाद, DA अब 55% से बढ़कर 58% हो गया है, जो 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत लागू किया गया है।

पुरस्कार

काजीरंगा की निदेशक सोनाली घोष ने वैश्विक स्थिरता पुरस्कार जीता

14th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

भारत के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं टाइगर रिज़र्व की निदेशक डॉ. सोनाली घोष को संरक्षित क्षेत्रों के सतत प्रबंधन में नवाचार (Innovation in Sustainable Protected Area Management) के लिए प्रतिष्ठित केंटन आर. मिलर अवॉर्ड (Kenton R. Miller Award) से सम्मानित किया गया है।

राष्ट्रपति ट्रंप को मिलेगा इजरायल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

14th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

इजरायल ने एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक कदम उठाते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान — इजरायली राष्ट्रपति पदक (Israeli Presidential Medal of Honor) देने की घोषणा की है। यह सम्मान ट्रंप की गाज़ा युद्धविराम में मध्यस्थता और इजरायली बंधकों की रिहाई में मदद के लिए दिया जा रहा है, जो उनके पद छोड़ने के बाद भी मध्य-पूर्व की भू-राजनीति में उनके प्रभाव को दर्शाता है।

सम्मेलन

45वां GITEX ग्लोबल दुबई में 6,800 से अधिक प्रदर्शकों के साथ शुरू हुआ

14th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

दुनिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रदर्शनी GITEX Global का 45वां संस्करण आज दुबई में औपचारिक रूप से शुरू हुआ। यह पांच दिवसीय कार्यक्रम 13 से 17 अक्टूबर तक दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और दुबई हार्बर में आयोजित हो रहा है, जिसमें 6,800 से अधिक प्रदर्शक और 2,000 स्टार्टअप्स 180 से अधिक देशों से हिस्सा ले रहे हैं। AI, क्वांटम कंप्यूटिंग, बायोटेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान के साथ, GITEX 2025 UAE को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का वैश्विक केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

महत्वपूर्ण दिवस

विश्व मानक दिवस 2025: इतिहास और महत्व

14th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

हर साल 14 अक्टूबर को, दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय मानक विकसित करने वाले विशेषज्ञों और संगठनों के अमूल्य योगदान को मान्यता देने के लिए विश्व मानक दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग (IEC), अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO), और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के नेतृत्व में, यह दिवस उन वैश्विक प्रयासों को श्रद्धांजलि देता है जो सीमाओं के पार प्रणालियों की कार्यप्रणाली, सुरक्षा और अंतर-संचालनीयता को मज़बूत करते हैं।

बैंकिंग

RBI ने भूटान, नेपाल और श्रीलंका के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए रुपये में ऋण सुलभ किया

14th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देने और बाहरी भुगतान प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के एक रणनीतिक कदम के तहत, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि अब भारतीय बैंक और उनकी विदेशी शाखाएं भूटान, नेपाल और श्रीलंका के निवासी और बैंकों को भारतीय रुपये (INR) में ऋण प्रदान कर सकती हैं। यह कदम, जो 13 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया, सीमा-पार व्यापारिक लेनदेन को सरल बनाने और दक्षिण एशिया में रुपये के उपयोग को बढ़ाने की उम्मीद करता है।

योजना

पीएम गतिशक्ति ने बुनियादी ढांचे के एकीकरण के 4 साल पूरे किए

14th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (PM GatiShakti National Master Plan) की चौथी वर्षगांठ 13 अक्टूबर 2025 को मनाई गई। यह भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाली योजना है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया था। इस योजना ने परियोजनाओं के क्रियान्वयन को सुव्यवस्थित करने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और देशभर में लॉजिस्टिक्स दक्षता सुधारने में अहम भूमिका निभाई है।

राज्य

असम के मुख्यमंत्री ने वैश्विक करियर के लिए “सीएम फ्लाइट” की शुरुआत की

14th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

असम के मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य के युवाओं को वैश्विक करियर अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से “सीएम फ्लाइट (CM Flight)” कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह पहल राज्य सरकार की इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि असम के युवाओं को ऐसे कौशल, अवसर और अनुभव प्रदान किए जाएँ, जो उन्हें स्थानीय प्रतिभा से अंतरराष्ट्रीय पेशेवर मंचों तक पहुँचाने में सक्षम बनाएँ। यह कदम असम में बेरोज़गारी, ब्रेन ड्रेन (प्रतिभा पलायन) और कौशल असंगति (skill mismatch) जैसी समस्याओं से निपटने की दिशा में एक दूरदर्शी प्रयास है।

prime_image

FAQs

आरबीआई का मुख्यालय कहां है?

आरबीआई (भारतीय रिज़र्व बैंक) का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है।

TOPICS: