Latest Hindi Banking jobs   »   13th October Daily Current Affairs 2025

13th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

बैंकिंग

HSBC ने भारतीय स्टार्टअप्स के लिए 1 बिलियन डॉलर देने का वादा किया

13th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूती देने की दिशा में एक बड़े कदम के तहत, एचएसबीसी (HSBC) ने अपने नए इनोवेशन बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म (Innovation Banking Platform) के माध्यम से शुरुआती और विकास-स्तर के स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए 1 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹8,880 करोड़) की प्रतिबद्धता जताई है। यह पहल गैर-इक्विटी आधारित ऋण पूंजी (Non-Dilutive Debt Capital) जैसे कार्यशील पूंजी (Working Capital) और टर्म लोन (Term Loans) के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जिससे स्टार्टअप्स को अपने स्वामित्व में हिस्सेदारी दिए बिना धन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही, भारत एचएसबीसी की इस विशेष इनोवेशन बैंकिंग सेवा से लाभान्वित होने वाला 13वां वैश्विक बाज़ार बन गया है।

सरकार का बड़ा फैसला, SBI एमडी व PSU बैंकों के ईडी पद पर हो सकेगी निजी क्षेत्र के लोगों की तैनाती

13th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

सरकार ने बैकिंग क्षेत्र के लिए एक बड़े फैसले का एलाान किया। अब देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित अन्य पीएसबी बैंकों में शीर्ष प्रबंधन पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों की तैनाती हो सकेगी। नए दिशा-निर्देशों केअनुसार एसबीआई में प्रबंध निदेशक के चार पदों में से एक पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों में काम करने वाले व्यक्तियों को काम करने का अवसर मिल सकेगा।

RBI ने टोकनयुक्त वित्त के लिए एकीकृत बाजार इंटरफेस लॉन्च किया

13th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने Unified Markets Interface (UMI) विकसित किया है, जो वित्तीय परिसंपत्तियों का टोकनाइजेशन और थोक केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) का उपयोग कर लेन-देन सक्षम करने वाला अगली पीढ़ी का वित्तीय मंच है। यह पहल Global Fintech Fest 2025 में RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा घोषित की गई। UMI, RBI की डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर दृष्टि का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बाजार दक्षता, सुरक्षा और वित्तीय समावेशन को बढ़ाना है।

HDFC बैंक ने “माई बिजनेस क्यूआर” लॉन्च किया

13th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

HDFC बैंक ने Global Fintech Fest (GFF) 2025 में “My Business QR” पेश किया, जो छोटे व्यवसायों के लिए पहला-किस्म का कॉमर्स आइडेंटिटी QR है। इस नवाचार का उद्देश्य खुदरा व्यापारियों को ऑफ़लाइन से ऑनलाइन कारोबार में आसान रूप से बदलाव करने में मदद करना और उनकी डिजिटल उपस्थिति, ग्राहक जुड़ाव और पेमेंट क्षमताओं को बढ़ाना है।

राष्ट्रीय

पुनर्निर्मित सुगम्य भारत ऐप: दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में एक नया कदम

13th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

भारत के सुगम्य भारत अभियान (Accessible India Campaign) के अंतर्गत विकसित सुगम्य भारत ऐप को हाल ही में पुनर्निर्मित (revamp) किया गया है ताकि इसे अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल और प्रभावशाली बनाया जा सके। यह ऐप दिव्यांगजन (Persons with Disabilities – PwDs) और वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है, जिससे वे सार्वजनिक स्थलों, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी में पहुँच संबंधी समस्याओं की रिपोर्ट कर सकें और विभिन्न योजनाओं व संसाधनों की जानकारी प्राप्त कर सकें।

अंतर्राष्ट्रीय

पलाऊ में दुनिया का पहला लाइव अंडरवाटर इंटरव्यू आयोजित

13th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

इतिहास में पहली बार पलाऊ (Palau) के राष्ट्रपति सुरांगेल व्हिप्स जूनियर (Surangel Whipps Jr.) ने प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) की गहराइयों में लाइव अंडरवाटर इंटरव्यू किया। इस अनोखे प्रसारण में लाइ-फाई (Li-Fi) तकनीक का उपयोग किया गया, जो पारंपरिक रेडियो तरंगों के बजाय प्रकाश के माध्यम से डेटा संचारित करती है। इस इंटरव्यू का उद्देश्य महासागर संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के खतरों और पलाऊ जैसे छोटे द्वीपीय देशों के अस्तित्वगत संकटों पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करना था।

पुरस्कार

Economics Nobel 2025: जोएल मोकिर, फिलिप अघियन और पीटर हॉविट को अर्थशास्त्र का नोबेल

13th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार का ऐलान हो गया है. इस साल यह पुरस्कार जोएल मोकिर, फिलिप अघियन और पीटर हॉविट को संयुक्त रूप से दिया गया है। यह पुरस्कार इनोवेशन ड्रिवन इकोनॉमिक ग्रोथ (Innovation-Driven Economic Growth) की अवधारणा को समझाने के लिए प्रदान किया गया। पिछले साल अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार डेरॉन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए रॉबिन्सन को दिया गया था।

साहित्य के लिए 2025 का नोबेल पुरस्कार लास्जलो क्रास्ज्नाहोरकाई को मिला

13th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने गुरुवार 9 अक्टूबर को साहित्य के नोबेल पुरस्कार का एलान किया। साल 2025 के लिए साहित्य का नोबेल प्राइज हंगरी के लेखक लास्जलो क्रास्ज्नाहोरकाई को दिया गया। लास्जलो को ये पुरस्कार उनके मनमोहक और दूरदर्शी कामों के लिए दिया गया।

राज्य

भारत का पहला सेमीकंडक्टर नवाचार संग्रहालय खुला

13th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

भारत के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, सेमीकंडक्टर इनोवेशन म्यूज़ियम का उद्घाटन 12 अक्टूबर 2025 को हैदराबाद में टेक्नोलॉजी चिप इनोवेशन प्रोग्राम (T-Chip) द्वारा किया गया। यह संग्रहालय भारत में अपनी तरह का पहला केंद्र है, जिसका उद्देश्य सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स पारिस्थितिकी तंत्र में जनसहभागिता और उद्योग सहयोग को बढ़ावा देना है।

रक्षा-सुरक्षा

भारत करेगा यूएनटीसीसी सम्मेलन की मेजबानी

13th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में सैनिकों का योगदान देने वाले देशों (यूएनटीसीसी) के प्रमुखों के सम्मेलन का भारत 14 से 16 अक्टूबर तक मेजबानी करेगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, शांति अभियानों के लिए अवर महासचिव (यूएसजी, डीपीओ), जीन पियरे लैक्रोइक्स भाग लेंगे। यह महत्वपूर्ण तीन दिवसीय कार्यक्रम 32 देशों के सैन्य नेताओं को एक मंच पर लाता है, जो संयुक्त राष्ट्र के शांति स्थापना अभियानों में अहम भूमिका निभाते हैं। सम्मेलन का उद्देश्य संचालन संबंधी चुनौतियों पर चर्चा करना, सहयोग को बढ़ाना और वैश्विक शांति अभियानों में सामूहिक समझ और समन्वय को प्रोत्साहित करना है।

महत्वपूर्ण दिवस

अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस 2025

13th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

प्राकृतिक आपदाएँ जैसे भूकंप, सुनामी, बाढ़ और ज्वालामुखी विस्फोट हर साल दुनिया भर में व्यापक विनाश फैलाती हैं और लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करती हैं। हालांकि, पर्याप्त तैयारी और जोखिम न्यूनीकरण रणनीतियों के माध्यम से इनके प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (IDDRR) हर साल 13 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस सरकारों, समुदायों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा प्राकृतिक खतरों के जोखिम और प्रभाव कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को सम्मानित करता है।

योजना

पीएम मोदी ने की प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना लॉन्च, जानें सबकुछ

13th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

भारत की कृषि आधारशिला को मज़बूती देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 अक्टूबर 2025 को दो प्रमुख योजनाओं — पीएम धन धान्य कृषि योजना और मिशन फॉर आत्मनिर्भरता इन पल्सेज़ (दालों में आत्मनिर्भरता मिशन) — का शुभारंभ किया। इसके साथ ही कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में ₹42,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई। इन पहलों का उद्देश्य है — फसल उत्पादकता बढ़ाना, दालों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना, और देश के 100 पिछड़े कृषि ज़िलों को उन्नत बनाना।

prime_image

FAQs

भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा जिला माहे है, जो केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में स्थित है और इसका क्षेत्रफल मात्र 9 वर्ग किलोमीटर है।

TOPICS: