बैंकिंग परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्न
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानि IBPS PO Mains, IBPS Clerk Mains, RBI Grade B Phase-I परीक्षा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्स अड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। ये प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – जीएसआई ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में खोजा सोने का भंडार, आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने चुनाव में हार के बाद दिया इस्तीफा, नई दिल्ली में भारत के प्राचीन भोजन पर एक प्रदर्शनी का किया जा रहा है आयोजन, बांग्लादेश में भाषा आंदोलन के शहीदों की याद में मनाया गया “शहीद दिवस” आदि पर आधारित हैं।
Q1. गुजरात के ___________में स्थित सरदार मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा है।
(a) आनंद
(b) अहमदाबाद
(c) सूरत
(d) गांधीनगर
(e) राजकोट
Q2. संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित रिपोर्ट में भारत को सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स 2020 में 77 वें और फ्लोरिशिंग इंडेक्स 2020 में 131 वें स्थान पर रखा गया है। इसे कौन जारी करता है?
(a) World Health Organization (WHO)
(b) The Lancet medical journal
(c) UN Children’s Fund (UNICEF)
(d) All of the above
(e) United Nations
Q3। हाल ही में ईएसपीएन इंडिया अवार्ड्स 2019 की घोषणा की गई। इसमें करेज अवार्ड किसे दिया गया?
(a) दुती चंद (एथलीट)
(b) मानसी जोशी (बैडमिंटन)
(c) बलबीर सिंह सीनियर (हॉकी)
(d) पुलेला गोपीचंद (बैडमिंटन)
(e) मनु भाकर-सौरभ चौधरी (१० मीटर एयर पिस्टल)
Q4. ______________ के प्रधान मंत्री लियो वराडकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
(a) सिंगापुर
(b) जर्मनी
(c) स्पेन
(d) पोलैंड
(e) आयरलैंड
Q5. किस विभाग ने भारत सरकार के सहयोग से शिक्षाविदों और उद्योग हितधारकों के साथ मिलकर टेलिकम्युनिकेशन कार्यक्रम ‘5G Hackathon’ शुरू किया है।
(a) गृह मंत्रालय
(b) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
(c) दूरसंचार विभाग
(d) रक्षा मंत्रालय
(e) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
Q6. उस खिलाड़ी का नाम बताइए, जो क्रिकेट के तीनों फोर्मट्स में 100 मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है?
(a) रोहित शर्मा
(b) रॉस टेलर
(c) विराट कोहली
(d) डेविड वार्नर
(e) टिम सेफर्ट
Q7. राष्ट्रीय संग्रहालय में ‘हिस्टोरिकल गैस्ट्रोनोमिका-इंडस डायनिंग एक्पीरियंस’ पर एक प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(a) पटना
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
(e) नई दिल्ली
Q8. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अमरजीत सिन्हा
(b) भास्कर खुल्बे
(c) दोनों (a) और (b)
(d) नृपेन्द्र मिश्रा
(e) दोनों (ए) और (डी)
Q9. रॉस टेलर ______________के एक क्रिकेटर हैं।
(a) न्यूजीलैंड
(b) इंग्लैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
(e) वेस्ट इंडीज
Q10. निम्नलिखित में से किस देश ने 21 फरवरी को “शहीद दिवस” मनाया है जिसे ‘अमर एकुशे’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) भारत
(b) अफगानिस्तान
(c) पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश
(e) नेपाल
Solutions
S1. Ans.(b)
Sol. As a welcome gesture, the Government of India is hosting an event named as ‘Namaste Trump’ at Motera Stadium in Ahmedabad, Gujarat and is expected to be similar to the ‘Howdy Modi’ event which was held last year in Houston, US.
S2. Ans.(d)
Sol. India has been ranked at 77th position in the Sustainability Index 2020 and 131st on the Flourishing Index 2020, according to a UN-backed report. The report commissioned by the World Health Organization (WHO), UN Children’s Fund (UNICEF) and The Lancet medical journal.
S3. Ans.(a)
Sol. The ESPN India Awards 2019 was announced. The ESPN.in Awards recognise the best individual and team performances in Indian sport on a calendar-year basis. The Courage award goes to Dutee Chand (Athlete).
S4. Ans.(e)
Sol. Prime Minister of Ireland Leo Varadkar has resigned. Mr. Varadkar staying on as interim leader while the country’s three main parties battle out deadlocked coalition talks after an inconclusive election.
S5. Ans.(c)
Sol. The Department of Telecommunications (DoT) has launched the ‘5G Hackathon’ in association with the government of India, academia and industry stakeholders. The aim of 5G Hackathon is shortlisting India’s focused cutting edge ideas that can be converted into workable 5G products and solutions.
S6. Ans.(b)
Sol. Ross Taylor has become the first player in the cricketing world to play 100 matches in all the three formats of the game. He reached the landmark feat during the first international cricket match of India and New Zealand bilateral test series started at Basin Reserve in Wellington.
S7. Ans.(e)
Sol. The ‘Historical Gastronomica – The Indus Dining Experience’ exhibition was held at the National Museum in New Delhi. This is a unique exhibition based on India’s ancient food history that goes back to over 5000 years ago.
S8. Ans.(c)
Sol. The Appointments Committee of the Cabinet has appointed retired Indian Administrative Service (IAS) officers Amarjeet Sinha and Bhaskar Khulbe as the Advisers to Prime Minister Narendra Modi.
S9. Ans.(a)
Sol. Ross Taylor is a New Zealand cricketer.
S10. Ans.(d)
Sol. Bangladesh has observed the “Shaheed Dibash” which is also known as ‘Amar Ekushey‘. The day is observed annually to commemorate and to pay tribute to the martyrs of language movement. President M Abdul Hamid and Prime Minister Sheikh Hasina of Bangladesh commemorated the day by paying tribute to martyrs who lost their lives during Pakistani police firing on 21st of February 1952 in Dhaka.