Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 21 जून 2020:...

Current Affairs Quiz 21 जून 2020: NIPFP, PM SVANidhi, विश्व शरणार्थी दिवस

Current Affairs Quiz 21 जून 2020: NIPFP, PM SVANidhi, विश्व शरणार्थी दिवस | Latest Hindi Banking jobs_3.1

CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 21 जून 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – “NIPFP, PM SVA Nidhi, विश्व शरणार्थी दिवस” आदि पर आधारित हैं




Q1. जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने ________ और सुनील छेत्री को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है।
(a) अनिल कुंबले
(b) राहुल द्रविड़
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) सौरव गांगुली
(e) हरभजन सिंह

Q2. उस व्यक्ति का नाम बताइए जिसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। NIPFP एक economic think tank है, जोकि नई दिल्ली, भारत में स्थित है?
(a) उर्जित पटेल
(b) वायरल आचार्य
(c) जनक राज
(d) रघुराम राजन
(e) अंशुला कांत

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अगस्त, 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र निकाय के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेगा?
(a) नॉर्वे
(b) केन्या
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) भारत
(e) आयरलैंड

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सी कंपनी मार्केट कैपिटलाइजेशन  की अवधि में, $150 बिलियन पर पहुंचकर भारत की पहली $ 150 बिलियन कंपनी बन गई है? 
(a) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
(b) लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) यस बैंक लिमिटेड
(e) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

Q5. आर एंड डी पोर्टल का नाम बताएं जो हाल ही में खान मंत्रालय के विज्ञान और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम योजना के लिए शुरू किया गया है?
(a) Science and Technology Yojana for Aatmanirbhar Bharat in Digital Advancement
(b) Science and Technology Yojana for Aatmanirbhar Bharat in Mining Advancement
(c) Science and Technology Yojana for Aatmanirbhar Bharat in Artificial Intelligence Advancement
(d) Science and Technology Yojana for Aatmanirbhar Bharat in Power Advancement
(e) Science and Technology Yojana for Aatmanirbhar Bharat in Nuclear Advancement

Q6. प्रत्येक वर्ष  किस दिन को विश्व स्तर पर  विश्व शरणार्थी दिवस(World Refugee Day) के रूप में मनाया जाता है। विश्व शरणार्थी दिवस 2020 का उद्देश्य दुनिया को यह याद दिलाना है कि शरणार्थी सहित हर कोई समाज के प्रति योगदान करने में सक्षम है?
(a) 17 जून
(b) 18 जून
(c) 19 जून
(d) 21 जून
(e) 20 जून

Q7. आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि (PM SVANidhi) के लिए किस संगठन के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। 
(a) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
(b) भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण
(c) पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(e) भारतीय स्टेट बैंक

Q8. अनुभवी अर्थशास्त्री और 10 वें वित्त आयोग के सदस्य का नाम बताइए जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) शरद कुमार
(b) संजीव चतुर्वेदी
(c) नटवर सिंह
(d) शाहिद इकबाल चौधरी
(e) B.P.R. विट्ठल

Q9. उस राज्य का नाम बताइए जिसने 18 जून को, 19 वां महान जून विद्रोह दिवस (Great June Uprising Day) मनाया।
(a) झारखंड
(b) हरियाणा
(c) मणिपुर
(d) राजस्थान
(e) तमिलनाडु

Q10. विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) 2020 का विषय क्या है?
(a) A time to rally round family
(b) Every Action Counts
(c) We stand together with refugees
(d) With courage let us all combine
(e) Migrants and Refugees: Towards a Better World

Weekly Current Affairs Quiz : वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ 8 जून से 14 जून 2020 तक

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 08 जून से 14 जून 2020 तक | Download PDF

Current Affairs मई 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

Solutions

Solutions

S1. Ans.(d)
Sol. JSW Cement has signed Sourav Ganguly and Sunil Chhetri as its brand ambassadors.

S2. Ans.(a)
Sol. Urjit Patel has been appointed as the Chairman of the National Institute of Public Finance and Policy (NIPFP), an economic think tank which is based in New Delhi, India.

S3. Ans.(d)
Sol. India will serve as the President of the UN body for the month of August, 2021.

S4. Ans.(e)
Sol. The Reliance Industries Limited has reached $150-billion mark in term of market capitalisation and has become India’s first $150-billion company in terms of market capitalisation.

S5. Ans.(b)
Sol. R&D Portal “Science and Technology Yojana for Aatmanirbhar Bharat in Mining Advancement (SATYABHAMA)” has been launched for Science and Technology Programme Scheme of Ministry of Mines.

S6. Ans.(e)
Sol. United Nations celebrates World Refugee Day globally on 20 June every year to remind the world that everyone, including refugees, are capable in contributing towards society.

S7. Ans.(a)
Sol. Ministry of Housing & Urban Affairs has signed an MoU with Small Industries Development Bank of India (SIDBI) for PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi (PM SVANidhi).

S8. Ans.(e)
Sol. Veteran economist and the member of 10th Finance Commission, B.P.R. Vithal passes away.

S9. Ans.(c)
Sol. The 19th Great June Uprising Day was observed on 18th June at Kekrupat, Manipur.

S10. Ans.(b)
Sol. The theme of World Refugee Day 2020 is “Every Action Counts”.