Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 04 नवम्बर 2020:...

Current Affairs Quiz 04 नवम्बर 2020: Typhoon Goni, Miniature train, IBM, ICICI Lombard, AAI, Adani group.

Current Affairs Quiz 04 नवम्बर 2020: Typhoon Goni, Miniature train, IBM, ICICI Lombard, AAI, Adani group. | Latest Hindi Banking jobs_3.1CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 04 नवम्बर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Typhoon Goni, Miniature train, IBM, ICICI Lombard, AAI, Adani group आदि पर आधारित हैं 


 

Q1. _________ ने ऑनलाइन प्री-पेड कार्ड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Freepaycard के साथ मिलकर ग्रुप सेफगार्ड इंश्योरेंस लॉन्च किया है।

(a) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस

(b) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस

(c) एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस

(d) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड 

(e) एगॉन लाइफ इंश्योरेंस

Q2. भारतीय रिज़र्व बैंक ने विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए किन दोनों संस्थाओ पर जुर्माना लगाया है?

(a) जियो पेमेंट्स बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक

(b) DCB बैंक और Jio पेमेंट्स बैंक ###

(c) डीसीबी बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक

(d) एचडीएफसी बैंक और पेटीएम पेमेंट्स बैंक

(e) एक्सिस बैंक और जियो पेमेंट्स बैंक

Q3. टेक दिग्गज आईबीएम ने डिजिटल टूल का उपयोग करके बाद के ग्राहक अनुभव को बदलने के लिए __________ के साथ साझेदारी की है।

(a) तेल और प्राकृतिक गैस निगम

(b) कैस्ट्रोल इंडिया लि

(c) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(d) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड 

(e) रिलायंस इंडस्ट्रीज लि

Q4. राजस्थान में पाकिस्तान के साथ लगे भारत के सीमावर्ती क्षेत्र जल्द ही अक्षय ऊर्जा से रोशन किए जाएंगे। इन बॉर्डर क्षेत्रों के पास स्थापित किया जाने वाला पार्क _______ मेगावाट (MW) क्षमता का होगा।

(a) 8,000 मेगावाट 

(b) 7,000 मेगावाट

(c) 6,000 मेगावाट

(d) 5,000 मेगावाट

(e) 4,000 मेगावाट

Q5. निम्नलिखित में से किसे मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) राजन कुमार

(b) रानू राजपूत

(c) प्रीति सिंह

(d) मनीष टककर

(e) राजीव जलोटा 

Q6. इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के नव नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का नाम बताइए।

(a) अरविंद शर्मा

(b) पीवीजी मेनन 

(c) राकेश अरोड़ा

(d) प्रेम कुमार

(e) लक्ष्मी दास

Q7. जेम्स बॉन्ड के किरदार के लिए प्रसिद्ध स्कॉटिश अभिनेता ____________ का निधन।

(a) रोजर मूर

(b) पियर्स ब्रॉसनन

(c) शॉन कॉनरी 

(d) डैनियल क्रेग

(e) टिमोथी डाल्टन

Q8. निम्नलिखित में से किसने ऑटोड्रोमो इंटरनजियोनेल एनोज़ो ई डिनो फेरारी रेस ट्रैक, इटली में आयोजित एमिलिया रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स 2020 जीती है?

(a) लुईस हैमिल्टन 

(b) वाल्टेरी बोटास

(c) डैनियल रिकियार्डो

(d) सेबस्टियन वेटेल

(e) मैक्स वेरस्टैपेन

Q9. उस सुपर टाइफून का नाम बताइए, जिन्होंने फिलीपींस के दक्षिण में लूजॉन के मुख्य द्वीप को हिट किया है।

(a) Vongfong

(b) Mangkhut

(c) Ketsana

(d) Haiyan

(e) Goni

 

Q10. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने हाल ही में 50 वर्षों की अवधि के लिए लखनऊ हवाई अड्डे को लीज पर लिया है?

(a) टाटा मोटर्स

(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज

(c) अडानी समूह 

(d) राजेश एक्सपोर्ट्स

(e) आदित्य बिड़ला समूह

Q11. भारत की अपनी तरह की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली छोटी ट्रेन का उद्घाटन _______ के वेल्ली टूरिस्ट विलेज में किया गया।

(a) केरल 

(b) तमिलनाडु

(c) कर्नाटक

(d) महाराष्ट्र

(e) गुजरात

Q12. निम्नलिखित में से कौन “Pandemonium: The Great Indian Banking Tragedy” के लेखक हैं?

(a) सी रंगराजन

(b) रघुराम राजन

(c) तमाल बंद्योपाध्याय

(d) अभिजीत बनर्जी

(e) वाईवी रेड्डी

Q13. केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में देश के छह प्रमुख हवाई अड्डों का निजीकरण किया था, निम्नलिखित में से कौन सा हवाई अड्डे इन छह में शामिल नहीं हैं?

(a) अहमदाबाद

(b) जयपुर

(c) मंगलुरु

(d) तिरुवनंतपुरम

(e) पंतनगर 

Q14. इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया केंद्र सरकार के किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है?

(a) महिला और बाल विकास मंत्रालय

(b) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय 

(c) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

(d) शिक्षा मंत्रालय

(e) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

Q15. महाराष्ट्र के वर्तमान लोकायुक्त का नाम बताइए?

(a) संजय भाटिया 

(b) रजत प्रकाश

(c) राहुल वीर सिंह

(d) अमन माहेश्वरी

(e) शिखर अग्रवाल

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 26 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक | Download PDF


Solutions

S1. Ans.(d)

Sol. ICICI Lombard in partnership with Freepaycard, an online pre-paid card trading platform, has launched Group Safeguard Insurance.

S2. Ans.(b)

Sol. The Reserve Bank of India (RBI) imposed monetary penalty on DCB Bank and Jio Payments Bank for various rule violations.

S3. Ans.(d)

Sol. Tech giant IBM stated it has collaborated with Indian Oil Corporation Ltd (IOCL) to transform the latter’s customer experience using digital tools.

S4. Ans.(a)

Sol. India’s border areas with Pakistan in Rajasthan would soon be illuminated with renewable energy. The park to be set up near borders areas will be of 8,000 megawatts (MW) capacity.

S5. Ans.(e)

Sol. Indian Administrative Services (IAS) officer, Rajiv Jalota has been appointed as the chairman of Mumbai Port Trust (MbPT).

S6. Ans.(b)

Sol. The Electronics Sector Skill Council of India (ESSCI) announced the appointment of PVG Menon as its chief executive officer.

S7. Ans.(c)

Sol. The Scottish actor, best known for his portrayal of James Bond, Sean Connery passed away.

S8. Ans.(a)

Sol. Lewis Hamilton (Mercedes-Great Britain) has won the Emilia Romagna Grand Prix 2020 at Autodromo Internazionale Enzo e Dino Ferrari race track, Italy.

S9. Ans.(e)

Sol. Super Typhoon Goni, claimed as the world’s strongest typhoon of 2020 has hit the south of the Philippines’ main island of Luzon.

S10. Ans.(c)

Sol. The Airports Authority of India (AAI) has handed over the Lucknow airport to the Adani group on lease for a period of 50 years.

S11. Ans.(a) 

Sol. India’s first of its kind solar energy-driven miniature train was inaugurated at the Veli Tourist Village, Kerala by Chief Minister Pinarayi Vijayan.

S12. Ans.(c)

Sol. Tamal Bandyopadhyay has authored a book titled “Pandemonium: The Great Indian Banking Tragedy” and will be released on November 09, 2020.

S13. Ans.(e)

Sol. Pantnagar, Uttarakhand airports are not among the six ariports who had privatised by central government.

S14. Ans.(b)

Sol.  Electronics Sector Skill Council of India works with industry, the National Skill Development Corporation, and the Ministry of Electronics and IT to provide both skilling and re-skilling services to the industry.

S15. Ans.(a)

Sol. Sanjay Bhatia was appointed as Lokayukta of Maharashtra. 

Current Affairs Quiz 04 नवम्बर 2020: Typhoon Goni, Miniature train, IBM, ICICI Lombard, AAI, Adani group. | Latest Hindi Banking jobs_4.1