Current Affairs Quiz for IBPS 2020 Mains Exams
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप IBPS 2020 Mains Exams के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz for IBPS 2020 Mains Exams 02 दिसंबर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Sahakar Pragya, Suryadhar Lake, Secretary-General of Lok Sabha, NDDB, Asian Development Bank आदि पर आधारित हैं।
Q1. हर साल ___________ को दुनिया भर में विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।
(a) 1 दिसंबर
(b) 2 दिसंबर
(c) 3 दिसंबर
(d) 4 दिसंबर
(e) 5 दिसंबर
Q2. सेनेगल के पेशेवर फुटबॉलर का नाम बताइए, जिसने 2002 के फीफा विश्व कप मैच में देश को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी ।
(a) एल हैडजी डायफ
(b) सदियो माने
(c) पापा बोउबा डोप
(d) अलीउ सीसे
(e) हेनरी कैमारा
Q3. निम्नलिखित में से किस रेसर ने बहरीन के बहरीन इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित 2020 बहरीन ग्रैंड प्रिक्स खिताब जीता है?
(a) मैक्स वर्स्टैपेन
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) अलेक्जेंडर एल्बोन
(d) वाल्टेरी बोटास
(e) सेबस्टियन वेटेल
Q4. निम्नलिखित में से किसे लोकसभा और लोकसभा सचिवालय का महासचिव नियुक्त किया है?
(a) उत्पाल कुमार सिंह
(b) आदित्य कुमार आनंद
(c) अमित प्रकाश यादव
(d) आनंद शर्मा
(e) हर्ष दीक्षित
Q5. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किस राज्य में उत्तर पश्चिम रेलवे के नए विद्युतीकृत दिघावाड़ा-बांदीकुई रेल खंड का उद्घाटन किया है?
(a) गुजरात
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
(e) उत्तर प्रदेश
Q6. उस IAS अधिकारी का नाम बताइए, जिसे राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
(a) नम्रता गांधी
(b) मयूरी वासु
(c) मनीष कुमार
(d) वर्षा जोशी
(e) जाफ़र मलिक
Q7. निम्नलिखित में से किस राज्य में सूर्यधार झील स्थित है?
(a) केरल
(b) नागालैंड
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश
(e) उत्तराखंड
Q8. विश्व एड्स दिवस 2020 का विषय क्या है?
(a) Know Your Status
(b) Right to health
(c) Global solidarity, shared responsibility
(d) Hands Up for HIV Prevention
(e) Communities make the difference
Q9. निम्नलिखित में से किस सशस्त्र बल को भारतीय क्षेत्र की रक्षा की पहली दीवार के रूप में जाना जाता है?
(a) राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
(b) सीमा सुरक्षा बल
(c) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
(d) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
(e) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
Q10. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 01 दिसंबर 2020 को अपना ________ स्थापना दिवस मनाया है।
(a) 53 वाँ
(b) 54 वाँ
(c) 55 वाँ
(d) 56 वाँ
(e) 57 वाँ
करेंट अफेयर्स नवम्बर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi
वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 23 नवम्बर से 29 नवम्बर 2020 तक | Download PDF
Solutions
S1. Ans.(a)
Sol. Every year, on 1 December, the world commemorates World AIDS Day. The day provides an opportunity for people worldwide to unite in the fight against HIV, to show support for people living with HIV and to commemorate those who have died from an AIDS-related illness.
S2. Ans.(c)
Sol. Senegal’s professional footballer, Papa Bouba Diop, who helped the country win the FIFA World Cup match in 2002, has passed away.
S3. Ans.(b)
Sol. Lewis Hamilton (Mercedes-Great Britain) has won the 2020 Bahrain Grand Prix at Bahrain International Circuit, Bahrain.
S4. Ans.(a)
Sol. Lok Sabha Speaker Om Birla has appointed senior IAS officer Utpal Kumar Singh as Secretary-General of the Lok Sabha and Lok Sabha Secretariat.
S5. Ans.(c)
Sol. The Union Minister of Railways, Piyush Goyal has inaugurated newly electrified Dhigawara-Bandikui section of North Western Railway (NWR) in the state of Rajasthan.
S6. Ans.(d)
Sol. The Government of India has appointed IAS officer Varsha Joshi as the new Chairperson of National Dairy Development Board (NDDB).
S7. Ans.(e)
Sol. Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat has inaugurated the Suryadhar lake at Doiwala, Dehradun.
S8. Ans.(c)
Sol. This year the theme of World AIDS Day is “Global solidarity, shared responsibility”.
S9. Ans.(b)
Sol. BSF has been termed as the First Line of Defence of Indian Territories.
S10. Ans.(d)
Sol. The Border Security Force (BSF), is observing its 56th Raising Day on 01 December 2020.