Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs 16 दिसंबर Quiz for...

Current Affairs 16 दिसंबर Quiz for IBPS 2020 Mains Exams: NITI Aayog, FIH Men’s Hockey World Cup, Himgiri, CRISIL, Goldman Environmental Prize.

Current Affairs 16 दिसंबर Quiz for IBPS 2020 Mains Exams: NITI Aayog, FIH Men's Hockey World Cup, Himgiri, CRISIL, Goldman Environmental Prize. | Latest Hindi Banking jobs_3.1

    Current Affairs Quiz for IBPS 2020 Mains Exams 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप IBPS 2020 Mains Exams के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz for IBPS 2020 Mains Exams 16 दिसंबर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे  NITI Aayog, FIH Men’s Hockey World Cup, Himgiri, CRISIL, Goldman Environmental Prize आदि पर आधारित हैं

  

Q1. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी_________ प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

(a) -9.5%

(b) -8.1%

(c) -7.7%

(d) -10.7%

(e) -12.7%

Q2. ओला कंपनी ने हाल ही में भारत के किस राज्य में अपनी सबसे बड़ी स्कूटर निर्माण सुविधा स्थापित करने की घोषणा की है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) तमिलनाडु

(c) केरल

(d) असम

(e) त्रिपुरा

Q3. वर्ष 2023 का FIH पुरुषों का हॉकी विश्व कप किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा?

(a) गुजरात

(b) तेलंगाना

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) नई दिल्ली

(e) ओडिशा 

Q4. सस्टेनेबल माउंटेन डेवलपमेंट समिट (SMDS) 2020 की मेजबानी देहरादून द्वारा की गई थी। यह शिखर सम्मेलन का कौन-सा संस्करण था?

(a) पहला

(b) नौवां

(c) पांचवाँ

(d) तीसरा

(e) दूसरा

Q5. ‘विजन 2035: भारत में जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी’ किस संगठन द्वारा जारी किया गया एक श्वेत पत्र है?

(a) स्वास्थ्य मंत्रालय

(b) राष्ट्रीय विकास परिषद

(c) ICMR

(d) नीति आयोग

(e) एम्स

Q6. एम्ब्रोस डलामिनी, जिनका हाल ही में निधन हो गया है, वे किस देश के प्रधानमंत्री थे?

(a) एस्वतिनी 

(b) लेसोथो

(c) सिएरा लियोन

(d) मलावी

(e) मोजाम्बिक

Q7. निम्नलिखित में से कौन गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2020 का प्राप्तकर्ता है?

(a) जैकलीन इवांस

(b) अल्फ्रेड ब्राउनेल

(c) बियारजरगल अगवंतसेरन

(d) एना कोलोविक लेसोस्का

(e) पॉल सीन ट्वा 

Q8. निम्नलिखित में से कौन “Dharma: Decoding the Epics for A Meaningful Life” पुस्तक के लेखक हैं?

(a) विक्रम सेठ

(b) अरुंधति रॉय

(c) अमीश त्रिपाठी 

(d) खुशवंत सिंह

(e) रस्किन बॉन्ड

Q9. उस प्रतिष्ठित भारतीय पहलवान का नाम बताइए, जिसने 1959 में प्रतिष्ठित ‘हिंद केसरी’ का खिताब जीता था।

(a) जतिंद्र चरण गोहो

(b) उदि चंद

(c) खाशाबा दादा साहब जाधव

(d) श्रीपति खानचनेले 

(e) गुलाम मुहम्मद

Q10. कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) द्वारा निर्माण किए जा रहे तीन प्रोजेक्ट 17 A जहाजों में से पहले _________ का जलावतरण किया गया है।

(a) नीलगिरि

(b) शिवालिक

(c) डुनागिरी

(d) विंध्यगिरि

(e) हिमगिरी

करेंट अफेयर्स नवम्बर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi


Solutions

S1. Ans.(c)

Sol. Rating agency CRISIL has lowered the contraction rate of India’s GDP, and now expects the growth rate of Indian economy to contract 7.7% in the ongoing fiscal 2020-21.

S2. Ans.(b)

Sol. The SoftBank-backed mobility platform Ola has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the Tamil Nadu government, to set up its first factory in the state, at an investment of Rs 2,400 crore.Upon completion, the Ola factory in Tamil Nadu will be the largest scooter manufacturing facility in the world.

S3. Ans.(e)

Sol. The International Hockey Federation (FIH) had announced that the 2023 FIH Men’s Hockey World Cup will be hosted in Odisha, for a second consecutive time. The tournament will be held at two venues, Bhubaneswar and Rourkela.

S4. Ans.(b)

Sol. The 9th edition of Sustainable Mountain Development Summit (SMDS) was organised in virtual mode, on the occasion of International Mountain Day.

S5. Ans.(d)

Sol. NITI Aayog has released a white paper titled ‘Vision 2035: Public Health Surveillance in India’.

S6. Ans.(a)

Sol. Ambrose Dlamini, the Prime Minister of Eswatini, a country in Southern Africa, has passed away after contracting coronavirus.

S7. Ans.(e)

Sol. International Union for Conservation of Nature (IUCN) Asia Regional Office awarded Paul Sein Twa, for Goldman Environmental Prize 2020 for Asia.

S8. Ans.(c)

Sol. The 2nd non-fiction book by author Amish Tripathi is titled “Dharma: Decoding the Epics for A Meaningful Life”.

S9. Ans.(d)

Sol. Noted Indian wrestler, Sripati Khanchanale, who had won the prestigious ‘Hind Kesari’ title in 1959, passed away.

S10. Ans.(e)

Sol. Himgiri, which is the first of the three Project 17A ships being built at Garden Reach Shipbuilders and Engineers Limited (GRSE), Kolkata was launched.

Current Affairs 16 दिसंबर Quiz for IBPS 2020 Mains Exams: NITI Aayog, FIH Men's Hockey World Cup, Himgiri, CRISIL, Goldman Environmental Prize. | Latest Hindi Banking jobs_4.1