करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 20 अक्टूबर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Aishwarya Sridhar,Umar Gul, DRDO, DDCA, INS, Prithvi-2,Ajay Kumar Bhalla आदि पर आधारित हैं।
Q1. ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2020 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 102
(b) 107
(c) 87
(d) 75
(e) 94
Q2. हाल ही में 2020 वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी हैं?
(a) रथिका रामासामी
(b) सूनी तारापोरवाला
(c) दयानिता सिंह
(d) ऐश्वर्या श्रीधर
(e) आरज़ू खुराना
Q3. न्यूजीलैंड के उस प्रधान मंत्री का नाम बताइए जिन्हें हाल ही में संसदीय चुनाव में दूसरी बार चुना गया है।
(a) जस्टिन ट्रूडो
(b) जैसिंडा अर्डर्न
(c) फ्रैंक बैनिमारामा
(d) स्कॉट मॉरिसन
(e) ब्रेंटन टैरंट
Q4. हाल ही में उमर गुल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। वह किस देश के खिलाड़ी है?
(a) अफगानिस्तान
(b) ओमान
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
(e) पाकिस्तान
Q5. भारत ने ओडिशा तट से दूर बालासोर के पास चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से अपनी परमाणु-सक्षम _____ मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया है।
(a) आकाश -2
(b) अग्नि -2
(c) पृथ्वी -2
(d) गगन -2
(e) धरती -2
Q6. निम्नलिखित में से किसे भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association) का नया अध्यक्ष चुना गया?
(a) दिनेश कुमार खारा
(b) एसआर मेहर
(c) रजनीश कुमार
(d) रजत गोयल
(e) राजकिरण राय जी
Q7. “The Battle of Belonging” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) शशि थरूर
(b) सुब्रमण्यम स्वामी
(c) सचिन पायलट
(d) पी. चिदंबरम
(e) चेतन भगत
Q8. हाल ही में किसे दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) का नया अध्यक्ष चुना गया है?
(a) राजन मनचंदा
(b) विनोद तिहारा
(c) रेणु खन्ना
(d) रोहन जेटली
(e) रजत शर्मा
Q9. हाल ही में प्रदीप घोष का निधन हो गया, उनका पेशा क्या था?
(a) खेल पत्रकार
(b) फिल्म निर्माता
(c) वोकल आर्टिस्ट
(d) अर्थशास्त्री
(e) गायक
Q10. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के कानून और न्याय मंत्रियों के आभासी शिखर सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की?
(a) भारत
(b) चीन
(c) रूस
(d) पाकिस्तान
(e) उज्बेकिस्तान
Q11. भारत ने स्वदेशी रूप से निर्मित ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का भारतीय नौसेना के स्टील्थ डिस्ट्रायर _______ से सफल परीक्षण किया गया, इसमें मिसाइल ने अरब सागर में पूर्व निर्धारित लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा।
(a) आईएनएस सतपुड़ा
(b) आईएनएस शिवालिक
(c) आईएनएस चेन्नई
(d) आईएनएस सह्याद्री
(e) आईएनएस तलवार
Q12. भारतीय नौसेना (IN) और श्रीलंका नेवी (SLN) के बीच वार्षिक रूप से होने वाले द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास SLINEX-20 का _________ 19 से 21 अक्टूबर 2020 तक श्रीलंका के त्रिंकोमाली में आयोजित किया जाएगा।
(a) 6 वां
(b) 7 वां
(c) 8 वां
(d) 9 वाँ
(e) 10 वां
Q13. निम्नलिखित में से किस अर्ध-सैन्य बल ने अपनी अनुसंधान और विकास क्षमताओं को बढ़ाने के लिए IIT दिल्ली, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और संयुक्त उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्र (JATC) के साथ साझेदारी की है?
(a) BSF
(b) SSB
(c) CISF
(d) ITBP
(e) CRPF
Q14. परमाणु-सक्षम पृथ्वी -2 मिसाइल की रेंज क्या है?
(a) 400 किमी
(b) 350 किमी
(c) 290 कि.मी.
(d) 200 किमी
(e) 250 कि.मी.
Q15. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गृह सचिव _______________ के कार्यकाल को 22 अगस्त, 2021 तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी।
(a) राहुल कर्मकार
(b) राजीव सिंह
(c) अजय कुमार भल्ला
(d) विश्वास गौतम
(e) अमित शर्मा
वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2020 तक | Download PDF
IBPS RRB GA Power Capsule in Hindi : IBPS RRB PO और क्लर्क मेंस 2020 के लिए Download करें Free PDF
Solutions
S1. Ans.(e)
Sol. India has been ranked at 94 among 107 countries in the Global Hunger Index (GHI) 2020 report released on 16 October 2020.
S2. Ans.(d)
Sol. Aishwarya Sridhar, a 23-year-old, Mumbai based girl, has become the first Indian woman to win the 2020 Wildlife Photographer of the Year award. It is the 56th year of the prestigious award.
S3. Ans.(b)
Sol. The Prime Minister of New Zealand, Jacinda Ardern, won a landslide victory in the country’s general election on 17 October 2020, to be elected as the PM for the second consecutive three-years term.
S4. Ans.(e)
Sol. Pakistani pace bowler Umar Gul has announced that he will retire from all forms of cricket after the end of the ongoing National T20 Cup, which will end on 18 October 2020.
S5. Ans.(c)
Sol. India successfully conducted the night trial of its nuclear-capable Prithvi-2 missile on 16 October 2020 from Integrated Test Range (ITR) at Chandipur near Balasore. The state-of-the-art missile is India’s first indigenous surface-to-surface strategic missile, developed by DRDO.
S6. Ans.(e)
Sol. Rajkiran Rai G, the Managing Director and CEO of Union Bank of India has been elected as the Chairman of Indian Banks’ Association (IBA) for the term 2020-21.
S7. Ans.(a)
Sol. The Member of Parliament and author Shashi Tharoor has announced his new book titled “The Battle of Belonging: On Nationalism, Patriotism And What It Means To Be Indian”.
S8. Ans.(d)
Sol. Advocate Rohan Jaitley, the son of late Union Minister Arun Jaitley, has been elected unopposed as the President of the Delhi and District Cricket Association (DDCA) on 17 October 2020.
S9. Ans.(c)
Sol. Noted Bengali elocutionist Pradip Ghosh has passed away at his residence in Kolkata.
S10. Ans.(a)
Sol. The 7th meeting of Ministers of (Law and) Justice of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Member States was virtually hosted by Indian Minister of Law & Justice, Communication and Electronics & Information Technology, Ravi Shankar Prasad.
S11. Ans.(c)
Sol. India successfully test-fired the BrahMos supersonic cruise missile, from the Indian Navy’s indigenously-built stealth destroyer INS Chennai with the weapon hitting a pre-designated target in the Arabian Sea.
S12. Ans.(c)
Sol. The 8th edition of the annual Indian Navy (IN) – Sri Lanka Navy (SLN) bilateral maritime exercise SLINEX-20 starts at Trincomalee, Sri Lanka.
S13. Ans.(e)
Sol. The country’s largest para-military force, Central Reserve Police Force (CRPF) has collaborated with IIT Delhi, Defence Research and Development Organisation, and Joint Advanced Technology Centre (JATC) to augment its Research and Development capabilities.
S14. Ans.(b)
Sol. The 9-metre tall liquid-propelled Prithvi-2 has a range of 350 km and can carry a 1-tonne warhead.
S15. Ans.(c)
Sol. The Appointments Committee of the Cabinet has approved the extension of the tenure of Home Secretary, Ajay Kumar Bhalla till August 22, 2021.