Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 18 मार्च 2020:...

Current Affairs Quiz 18 मार्च 2020: Aegon Life Insurance, Crude Oil Sales Agreement , Ropax passenger ferry service

Current Affairs Quiz 18 मार्च 2020: Aegon Life Insurance, Crude Oil Sales Agreement , Ropax passenger ferry service | Latest Hindi Banking jobs_3.1

CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानि IBPS PO MainsIBPS Clerk MainsRBI Grade B Phase-I परीक्षा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्स अड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 18 मार्च 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – RBI,UCB,COSA,पुथूशेरी रामचंद्रन का निधन, An Extraordinary Life: A biography of Manohar Parrikar,चमेली देवी जैन पुरस्कार , NGO आदित्य मेहता फाउंडेशन,  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आदि पर आधारित हैं



Q1. RBI ने शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) की एकल उधारकर्ता के लिए टीयर I पूंजी की जोखिम सीमा को घटाकर कितना कर दिया है?
(a) 20%
(b) 15%
(c) 30%
(d) 10%
(e) 25%

Q2. किस ई-कॉमर्स दिग्गज ने ग्राहकों के लिए व्यापक बीमा समाधान बेचने के लिए एगॉन लाइफ इंश्योरेंस के साथ करार किया है?
(a) मिन्त्रा
(b) जबॉन्ग
(c) अमेज़ॅन
(d) स्नैपडील
(e) फ्लिपकार्ट

Q3. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी के साथ कच्चे तेल की बिक्री समझौते (COSA) को शामिल किया है?
(a) ऑयल इंडिया लिमिटेड
(b) भारत पेट्रोलियम
(c) तेल और प्राकृतिक गैस निगम
(d) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
(e) गेल


Q4. किस भाषा के वयोवृद्ध कवि और विद्वान पुथूशेरी रामचंद्रन का निधन हो गया है? 
(a) मराठी
(b) तेलुगु
(c) कन्नड़
(d) मलयालम
(e) तमिल

Q5. RBI ने समायोजित नेट बैंक क्रेडिट (ANBC), या ऑफ-बैलेंस शीट एक्सपोज़र (CEOBSE) की क्रेडिट समतुल्य राशि के UCB के लिए प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (PSL) लक्ष्य को 40% से बढ़ाकर कितना करने का निर्णय लिया है?
(a) 50%
(b) 25%
(c) 75%
(d) 45%
(e) 100%

Q6. “An Extraordinary Life: A biography of Manohar Parrikar” पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के जीवन पर आधारित एक पुस्तक है। इस पुस्तक के सह-लेखक कौन हैं?
(a) सदगुरु पाटिल
(b) मायाभूषण नागवेंकर
(c) दैनिक गोमांतक
(d) दोनों (a) और (b)
(e)  दोनों (b) और (c)


Q7. किस वयोवृद्ध पत्रकार और पूर्व राज्यसभा सदस्य का निधन हो गया है? 
(a) पाटिल पुटप्पा
(b) सिद्धलिंगैया
(c) जी वेंकटसुब्बैया
(d) यूआर अनंतमूर्ति
(e) उडुपी राजगोपालाचार्य

Q8. RBI ने शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) की उधारकर्ताओं के ग्रुप के लिए टीयर I पूंजी की जोखिम सीमा को घटाकर कितना कर दिया है?
(a) 20%
(b) 15%
(c) 30%
(d) 10%
(e) 25%

Q9. हाल ही में जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) शैलेंद्र कुमार
(b) एमडी राजा खान
(c) हिरदेश कुमार
(d) सत्यवीर मुन्ना
(e) एनएस राव

Q10. केंद्रीय शिपिंग राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने महाराष्ट्र में ___________________ के बीच ’रोपैक्स’ यात्री नौका सेवा शुरू की।
(a) मुंबई और औरंगाबाद
(b) मुंबई और मांडवा
(c) मुंबई और शिरडी
(d) मुंबई और अमरावती
(e) मुंबई और पुणे

Q11. हाल ही में उत्कृष्ट महिला पत्रकार के लिए किसे संयुक्त रूप से चमेली देवी जैन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) बरखा दत्त और निधि राजदान
(b) पुण्य प्रसून बाजपेयी और सागरिका घोष
(c) आरफा खानम शेरवानी और रोहिणी मोहन
(d) विनोद दुआ और अभिसार शर्मा
(e) शेहला राशिद और राजदीप सरदेसाई


Q12. सभी वित्तीय बाजारों को निलंबित करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन गया है?
(a) फिलिपीन्स   
(b) थाईलैंड
(c) मलेशिया
(d) वियतनाम
(e) इंडोनेशिया


Q13. दिव्यांग सैनिकों (‘Divyang Warriors’) को सक्षम करने के लिए किसने विकलांगता सहायता NGO आदित्य मेहता फाउंडेशन के साथ एक समझौता किया है?
(a) SSB
(b) ITBP
(c) CISF
(d) BSF
(e) CRPF

Q14. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के वर्तमान महानिदेशक (DG) कौन हैं?
(a) रजनी कांत मिश्रा
(b) एसएस देशवाल
(c) कुमार राजेश चंद्र
(d) एपी माहेश्वरी
(e) राजेश रंजन

Q15. मनीला की राजधानी क्या है? 
(a) इंडोनेशिया
(b) फिलीपींस
(c) मलेशिया
(d) सिंगापुर
(e) मालदीव

Solutions

S1. Ans.(b)
Sol. RBI has lowered the single borrower exposure limit for urban cooperative banks (UCBs) to 15% of tier I capital. This limit was earlier 15% of tier-I and tier-II capital.

S2. Ans.(e)
Sol. Indian E-commerce company Flipkart has tied up with Aegon Life Insurance to sell comprehensive insurance solutions for customers. The tie up targets those customers who are seeking instant digital policies with a sum assured of up to Rs 10 lakh.

S3. Ans.(a)
Sol. India’s second-largest national oil explorer, Oil India Limited (OIL) has inked the Crude Oil Sales Agreement (COSA) with Numaligarh Refinery.

S4. Ans.(d)
Sol. Veteran poet and Malayalam scholar Puthussery Ramachandran passed away. ‘Onnanthyakkuttam’ was his first poem which was published in 1944.

S5. Ans.(c)
Sol. RBI has decided to increase the Priority Sector Lending (PSL) target for UCBs from 40% to 75% of the Adjusted Net Bank Credit (ANBC), or Credit Equivalent Amount of Off-Balance Sheet Exposure (CEOBSE).

S6. Ans.(d)
Sol. “An Extraordinary Life: A biography of Manohar Parrikar” is a book on the life of the former defence minister and Goa chief minister Manohar Parrikar. The book is co-authored by veteran journalists Sadguru Patil and Mayabhushan Nagvenkar.

S7. Ans.(a)
Sol. Veteran journalist and former Rajya Sabha member Patil Puttappa passed away. He was a member of Rajyasabha for two terms between 1962 and 1974.

S8. Ans.(e)
Sol. RBI has lowered the group of borrowers exposure limit for urban cooperative banks (UCBs) to 25% of tier I capital. This limit was earlier 40% of tier I and tier II capital.

S9. Ans.(c)
Sol. The Election Commission of India (ECI) has been appointed Hirdesh Kumar as the Chief Electoral Officer (CEO) of Jammu and Kashmir Union Territory. He will replace Shailendra Kumar with effect from the date he assumes charge.

S10. Ans.(b)
Sol. Union Minister of State for Shipping Mansukh Mandaviya was launched ‘Ropax’ passenger ferry service between Mumbai and Mandwa, Maharashtra. The vessel, built in Greece, can carry 200 cars and 1,000 passengers and is capable of plying even during monsoon.

S11. Ans.(c)
Sol. Arfa Khanum Sherwani of “The Wire” and Bengaluru-based freelancer Rohini Mohan have been jointly awarded Chameli Devi Jain Award for outstanding woman journalist.

S12. Ans.(a)
Sol. The Phillipines has become the first country of the world to suspend all financial markets. The financial shutdown was confirmed from the statements from the Philippine Stock Exchange and the Bankers Association of the Philippines.

S13. Ans.(e)
Sol. The Central Reserve Police Force (CRPF) inked a deal with a disability support NGO Aditya Mehta Foundation, to train its troops, who lost their limbs in operations, in various skills including cyber operations, artificial intelligence and para-sports.

S14. Ans.(d)
Sol. Anand Prakash Maheshwari is the Director General of the CRPF.

S15. Ans.(b)
Sol. Manila is the capital city of Phillipines.



Current Affairs Quiz 18 मार्च 2020: Aegon Life Insurance, Crude Oil Sales Agreement , Ropax passenger ferry service | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Current Affairs Quiz 18 मार्च 2020: Aegon Life Insurance, Crude Oil Sales Agreement , Ropax passenger ferry service | Latest Hindi Banking jobs_5.1