Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 22nd September 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. दुनिया में सबसे बड़ा नॉर्वे का संप्रभु धन निधि, पहली बार ______________ के मूल्य पर पहुंच गया है.
(a) $2.0 ट्रिलियन
(b) $1.2 ट्रिलियन
(c) $1.4 ट्रिलियन
(d) $1.8 ट्रिलियन
(e) $1.0 ट्रिलियन


Q2. उस खिलाड़ी का नाम बताइए जिसे खेल में उसके योगदान के लिए देश के तीसरे उच्चतम नागरिक पुरस्कार, पद्म भूषण के लिए बीसीसीआई द्वारा नामांकित किया गया है.
(a) विराट कोहली
(b) अजिंक्य रहाणे
(c) शिखर धवन
(d) महेन्द्र सिंह धोनी
(e) युवराज सिंह

Q3. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 भारत सरकार प्रेस (जीआईपी) / यूनिट को __________ भारत सरकार प्रेस (जीआईपी) के रूप में विलय और आधुनिकीकरण करने की अपनी मंजूरी दे दी है.
(a) 4
(b) 5
(c) 8
(d) 7
(e) 6

Q4. टाटा स्टील और थिसेनक्रेप ने यूरोप की सबसे बड़ी इस्पात कंपनियों में से एक बनाने के लिए सहमति हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. थिसेनक्रेप एक ___________ आधारित कंपनी है.
(a) ब्राज़िल
(b) रूस
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस
(e) ओमान

Q5. ग्लोबल रीटेल डेवलपमेंट इंडेक्स के तहत भारत ने 2017 में ________ को ग्लोबल रिटेल डेवलोपमेंट इंडेक्स में शीर्ष स्थान से प्रतिस्थापित किया?
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरीका
(d) श्री लंका
(e) स्विट्जरलैंड

Q6. निम्नलिखित में से किस देश में फीफा महिला विश्व कप 2019 आयोजित किया जाएगा?
(a) रूस
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) अमेरीका
(e) इंडोनेशिया

Q7. उस नाइजीरियन का नाम बताइए जिसने हाल ही में शरणार्थी यूएन उच्च आयोग (यूएनएचसीआर) 2017 नैनसन रिफ्यूजीज पुरस्कार जीता है.
(a) मुहमदु बुहारी
(b) ज़न्नाह मुस्तफा
(c) शेहु शागिरी
(d) ओलेजगुन ओबानाजजो
(e) अर्नेस्ट शोनकन

Q8. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 2017-18 से 2019 -20 की अवधि के दौरान ______ की लागत से खेलो इंडिया कार्यक्रम की समीक्षा को मंजूरी दी.
(a) 2,340 करोड़
(b) 750 करोड़
(c) 1,756 करोड़
(d) 1,205 करोड़
(e) 3,567 करोड़

Q9. किस व्यक्ति को राष्ट्रीय भुगतान निगम भारत (एनपीसीआई) के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है? 
(a) विशाल कुमार
(b) राजीव कुमार
(c) प्रमोद माथुर
(d) बी सांबुमूर्ति
(e) विमल श्रीवास्तव

Q10. फीफा महिला विश्व कप 2019 का आधिकारिक स्लोगन क्या है?
(a) Power in Us
(b) Shine with FIFA
(c) Dream to Shine
(d) Dare To Shine
(e) Shine and Rise

Q11. परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कितने देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर किए हैं, यह समझौता दुनिया की परमाणु शक्तियों द्वारा ठुकरा दिया लेकिन इस समझौते के समर्थकों ने इसे ऐतिहासिक समझौते के रूप में स्वागत किया?
(a) 50
(b) 75
(c) 25
(d) 38
(e) 60

Q12. आरबीआई द्वारा हालिया परिपत्र के पारित होने के बाद, पीयर-टू-पीयर लैंडिंग प्लेटफार्मों को _____________ माना जाएगा
(a) नियमित बैंक
(b) भुगतान बैंक
(c) लघु वित्तीय बैंक
(d) स्टार्ट-अप
(e) एनबीएफसी

Q13. विश्व अल्जाइमर दिवस दुनिया भर में ____________ पर आयोजित किया जाता है.
(a) 23 सितंबर
(b) 21 सितंबर
(c) 22 सितंबर
(d) 30 सितंबर
(e) 14 सितंबर

Q14. विश्व अल्जाइमर दिवस 2017 का विषय क्या है?
(a) Don’t Forget
(b) Alzheimer- Not a Disease
(c) Yes we know it
(d) Alzheimer- Eradicate it
(e) Remember me

Q15. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में “संकटग्रस्त जनसंख्या” को लाइफ-सेविंग हेल्थ केयर प्रदान करने के लिए _______ की अपनी पहली किश्त जारी की.
(a) $225,000
(b) $220,000
(c) $345,000
(d) $175,000
(e) $124,000

                                                            
Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 22nd September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1