Q1. फ़िनो पेमेंट्स बैंक ने हाल ही में BPay नामक अपना मोबाइल बैंकिंग ऐप लॉन्च किया है. फिनो पेयटेक का मुख्यालय ___________ में है.
(a) जयपुर
(b) बैंगलोर
(c) चेन्नई
(d) मुंबई
(e) मैंगलोर
Q2. विश्व व्यापार संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में माल के विश्व व्यापार में पिछले वर्ष 2016 में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में ______ बढ़ोतरी होने का अनुमान है.
(a) 3.8 प्रतिशत
(b) 3.7 प्रतिशत
(c) 3.6 प्रतिशत
(d) 3.0 प्रतिशत
(e) 3.2 प्रतिशत
Q3. निम्नलिखित में से किस देश में हाल ही में, दुनिया की सबसे तेज कमर्शियल बुलेट ट्रेन शुरू हुई है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) स्विट्जरलैंड
(e) फ्रांस
Q4. केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में किस राज्य में “वस्त्र” नामक चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वस्त्र और परिधान मेले के 6 वें संस्करण का उद्घाटन किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश
(e) गुजरात
Q5. पूर्व मुक्केबाजी चैंपियन का नाम बताइए जिनका हाल ही में मियामी में निधन हो गया है?
(a) टिम विथरस्पून
(b) माइकल स्पिंक्स
(c) माइक टायसन
(d) जेक लामोटा
(e) ट्रेवर बरबिक
Q6. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार, फिल्म ‘न्यूटन’ ऑस्कर 2018 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रवेश होगी. यह फिल्म _____________ द्वारा निर्देशित है।
(a) नवजोत गुलाटी
(b) अमित मसुरकर
(c) श्लोक शर्मा
(d) नीरज गयवान
(e) श्रीनिवास सुंदरराजन
Q7. ब्रिटेन ने किस देश के साथ सैन्य सहयोग पर फ्रेमवर्क डील पर हस्ताक्षर किए?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) सऊदी अरब
(d) सीरिया
(e) संयुक्त अरब अमीरात
Q8. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने 51 किमी लंबी, अपनी तरह की पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) गोवा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) ओडिशा
(e) असम
Q9. आईएनएस कालवारी को माज़गन डॉक शिपबिल्टर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा हाल ही में भारतीय नौसेना को सौपा गया है. यह ______________ वर्ग की पनडुब्बी है
(a) चक्र (अकुला द्वितीय) कक्षा
(b) अरिहंत वर्ग
(c) शिशुमार वर्ग
(d) स्कॉर्पीन क्लास
(e) वेला वर्ग
Q10. उस शहर का नाम बताएं जिसने हाल ही में उबर का ऑपरेटर लाइसेंस छीन लिया, जिससे टैक्सी एप के 40,000 से अधिक ड्राइवर प्रभावित हुए है.
(a) लंदन
(b) न्यूयॉर्क
(c) वाशिंगटन डी.सी.
(d) पेरिस
(e) जिनेवा
Q11. किस शहर में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रथम एलपीजी पंचायत का उद्घाटन करेंगे.
(a) अहमदाबाद
(b) गांधीनगर
(c) राजकोट
(d) नई दिल्ली
(e) मुंबई
Q12. उस शहर का नाम बताइएं जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एफटीएसई एसबीआई बॉन्ड इंडेक्स सीरीज़ लॉन्च की है.
(a) न्यू यॉर्क
(b) पेरिस
(c) लंदन
(d) जिनेवा
(e) जकार्ता
Q13. किस व्यक्ति को एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) श्रीकांत महंत
(b) सौरभ साहू
(c) अनित्य सेन
(d) बलराज जोशी
(e) सुखविंदर शाह
Q14. डाबर इंडिया ने देश के सभी आयुर्वेदिक ब्रांडों और उत्पादों के लिए ऑनलाइन आयुर्वेद बाजार के लिए ई-कॉमर्स प्रमुख _____________ के साथ करार किया है.
(a) अमेज़ॅन
(b) ईबे
(c) फ्लिपकार्ट
(d) स्नैपडील
(e) प्राइसराजा
Q15. सऊदी अरब की राजधानी क्या है?
(a) जकार्ता
(b) दोहा
(c) रियाद
(d) अदेन
(e) बाकू
प्रिय पाठकों,
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS RRB PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.