Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए एक _____________ सेवा शुरू की है जिससे की वे अपने मूल प्रश्नों और प्रत्यक्ष कर संबंधी मुद्दों से संबंधित संदेह का उत्तर पा सकते हैं.
(a) ऑनलाइन सोल्व
(b) ऑनलाइन कॉल
(c) ऑनलाइन मेल
(d) ऑनलाइन चैट
(e) ऑनलाइन मेसेज

Q2. किस राज्य ने हाल ही में 34,000 करोड़ से अधिक कृषि ऋण माफी योजना के पहले चरण में 4,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश
(e) तेलंगाना

Q3. चालू वित्त वर्ष (2017-18) में आरबीआई ने दीनदयाल अंत्योदय योजना- NRLM के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों, एसएचजी, को _____ पर निधि प्रदान करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.
(a) 8 प्रतिशत
(b) 5 प्रतिशत
(c) 6 प्रतिशत
(d) 9 प्रतिशत
(e) 7 प्रतिशत

Q4. विश्व सांख्यिकी दिवस वार्षिक रूप से कब मनाया जाता है –
(a) 18 अक्टूबर
(b) 19 अक्टूबर
(c) 20 अक्टूबर
(d) 21 अक्टूबर
(e) 22 अक्टूबर

Q5. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) सुशील चंद्र
(b) अजय त्यागी
(c) राजीव कुमार
(d) अनिता करवाल
(e) अश्विनी लोहानी

Q6. महाराष्ट्र के वर्तमान गवर्नर का नाम बताईएं? 
(a) सत्य पाल मलिक
(b) बनवारिलाल पुरोहित
(c) ओम प्रकाश कोहली
(d) मृदुला सिन्हा
(e) चेनमेनाणी विद्यासागर राव

Q7. NRLM ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लागू गरीबी उन्मूलन परियोजना है. NRLM का पूर्ण रूप क्या है-?
(a) Nominal Rural Livelihood Mission
(b) National River Livelihood Mission
(c) National Rural Looking Mission
(d) National Rural Livelihood Mission
(e) National Rural Livelihood Management

Q8. निम्नलिखित में से किस शहर में, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में पाइपेड प्राकृतिक गैस आपूर्ति प्रणाली के पहले चरण का उद्घाटन किया है?
(a) गुवाहाटी, असम
(b) रांची, झारखंड
(c) भुवनेश्वर, ओडिशा
(d) पटना, बिहार
(e) कोलकाता, पश्चिम बंगाल

Q9. भारतीय और रूसी सशस्त्र बलों के बीच पहली बार त्रि-सेवा संयुक्त अभ्यास, __________ को रूस में व्लादिवोस्तोक के पास शुरू किया गया है.
(a) Hand in Hand-2017
(b) Indra-2017
(c) Mitra Shakti-2017
(d) Surya Kiran-2017
(e) Yudh Abhyas-2017

Q10. राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है –
(a) 21 अक्टूबर
(b) 24 अक्टूबर
(c) 20 अक्टूबर
(d) 16 अक्टूबर
(e) 31 अक्टूबर

Q11. गंगा जल प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार की पहल के भाग के रूप में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र _________ को जल्द ही दो सीवेज उपचार संयंत्र प्रदान किया जाएगा.
(a) इलाहाबाद
(b) गोरखपुर
(c) वाराणसी
(d) लखनऊ
(e) दरभंगा

Q12. भुवनेश्वर का उपनाम क्या है?
(a) मैनचेस्टर ऑफ इंडिया
(b) सिल्क सिटी ऑफ इंडिया
(c) गोल्डन सिटी ऑफ इंडिया
(d) लेथर सिटी ऑफ़ वर्ल्ड
(e) Temple City of India

Q13. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ पर स्थित एक सार्वजनिक हवाई अड्डा है –
(a) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(b) भागलपुर, बिहार
(c) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(d) इंदौर, मध्य प्रदेश
(e) हैदराबाद, तेलंगाना

Q14. केंद्र सरकार द्वारा एक विस्तार प्रदान करने के कुछ महीनों बाद ही, सरकार के दूसरे उच्चतम रैंकिंग लॉ ऑफिसर, सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया _____________ ने, तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है.
(a) के के वेणुगोपाल
(b) मुकुल रोहतगी
(c) नृपेंद्र मिश्रा
(d) रणजीत कुमार
(e) अजित डोवल

Q15. केंद्र ने हिरासर में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा परियोजना के लिए 1,400 करोड़ रूपये रुपये की लागत की मंजूरी दी है. हिरासर कहाँ स्थित है –
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा
(e) उत्तर प्रदेश

Q16. राज्यसभा टीवी (RSTV) के संपादक-इन-चीफ के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करने हेतु एक पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है. इस समिति की अध्यक्षता किसके द्वारा की जा रही है –
(a) ए. सूर्य प्रकाश
(b) स्वप्न दासगुप्ता
(c) पीपीके रमाचार्युलु
(d) शशि शेखर व्यापाती
(e) राहुल श्रीवास्तव

Q17. GSTN ने शुरुआती GSTR – 3B रिटर्न के लिए व्यवसायों के लिए एक एक्सेल आधारित ऑफ़लाइन उपकरण लॉन्च किया है. GSTN में “N”  का क्या अर्थ है?
(a) National
(b) Network
(c) Nominee
(d) News
(e) Nominal

Q18. राज्यसभा टीवी संसद के ऊपरी सदन द्वारा स्वामित्व और संचालित है और उपराष्ट्रपति इसके अध्यक्ष हैं. वर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) बलराम दास टंडन
(c) एम वेंकैया नायडू
(d) रामनाथ कोविंद
(e) मोहम्मद हामिद अंसारी

Q19. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत नागरिक उड्डयन के लिए भारतीय सरकारी नियामक संस्था है. DGCA का मुख्यालय कहां है?
(a) बेंगलुरु
(b) हैदराबाद
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली
(e) मुंबई

Q20. _______ एक धारा 8 (नई कंपनियों के तहत अधिनियम, लाभ कंपनियों के लिए धारा 8 के तहत शासित हैं), गैर-सरकारी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है
(a) TDS
(b) NPCI
(c) IMPS
(d) BBPS
(e) GSTN

Q21. निम्नलिखित में से किस देशों को प्रदूषण और स्वास्थ्य पर दी लेंसेट आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रदूषण से संबंधित मौतों के अनुसार नंबर -1 स्थान दिया गया है?
(a) जापान
(b) पाकिस्तान
(c) अमेरीका
(d) भारत
(e) चीन

Q22. भारतीय रिज़र्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि 01 जून 2017 को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित धन-लॉन्ड्रिंग (रिकॉर्ड्स के रखरखाव) की रोकथाम के _____________________ के तहत आधार खाते को बैंक खाते में जोड़ने से अनिवार्य है।.
(a) दूसरा संशोधन नियम, 2017
(b) दूसरा संशोधन नियम, 2015
(c) दूसरा संशोधन नियम, 2013
(d) दूसरा संशोधन नियम, 2011
(e) दूसरा संशोधन नियम, 2016

Q23. किस राज्य सरकार ने स्टेट स्टार्टअप मिशन (KSUM) के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है, जो सभी कॉलेजों के संकाय सदस्यों को सब्ब्लिक रिलीज करने के लिए शुरू कर देते हैं, जो स्टार्टअप स्थापित करने का इरादा रखते हैं?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) केरल
(d) पश्चिम बंगाल
(e) गुजरात

Q24. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ____________ के भावनगर जिले के घघे में महत्वाकांक्षी घोगा-दहेज रोल-ऑन रोल-ऑफ फेरी सेवा के पहला चरण का उद्घाटन किया है.
(a) कर्नाटक
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) हिमाचल प्रदेश
(e) गुजरात

Q25. धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 की रोकथाम और इसके तहत अधिसूचित नियम कब से लागू हो गए हैं.
(a) 01 जुलाई 2003
(b) 01 जुलाई 2005
(c) 01 जुलाई 2007
(d) 01 जुलाई 2012
(e) 01 जुलाई 2002

Q26. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में कहाँ साक्षरता दर सबसे अधिक है?
(a) बिहार
(b) मेघालय
(c) त्रिपुरा
(d) नई दिल्ली
(e) केरल

Q27. बॉयोमेट्रिक पहचान संख्या आधार और अन्य आधिकारिक दस्तावेजों को बैंक खाता खोलने और साथ ही __________ से अधिक का वित्तीय लेनदेन करने वाले किसी भी व्यक्ति की रिपोर्टिंग संस्था द्वारा प्राप्त करना आवश्यक है.
(a) 25,000 रूपये
(b) 60,000 रूपये
(c) 1,00,000 रूपये
(d) 50,000 रूपये
(e) 75,000 रूपये

Q28. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान भारत में दूसरी सबसे बड़ी बाइक विक्रेता बनने वाली कंपनी का नाम क्या है?
(a) यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड
(b) बजाज ऑटो
(c) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI)
(d) सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM)
(e) हीरो मोटोकॉर्प

Q29. ___________ भारत सरकार के दूसरे उच्चतम रैंकिंग कानून अधिकारी है. 
(a) भारत के लिए अटॉर्नी जनरल
(b) भारत के सॉलिसिटर जनरल
(c) प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव
(d) भारत के रक्षा सचिव
(e) भारत के गृह सचिव

Q30. दुपहिया वाहन कंपनी का नाम बताइये, जिसने बाइक की बिक्री में अपना पहला स्थान बनाये रखा है और चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में 33,44,292 इकाइयों की बिक्री की है, जो की एक साल पहले की अवधि में 30,34,504 इकाइयों की तुलना में 10.2 प्रतिशत की वृद्धि है/
(a) हीरो मोटोकॉर्प
(b) बजाज ऑटो
(c) होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI)
(d) इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स सोसायटी (SIAM)
(e) यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड


You may also like to Read:
    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1           Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1