Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 18th October 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. 2017 का आयुर्वेद दिवस _______________ को मनाया गया है.
(a) 7 अक्टूबर
(b) 11 अक्टूबर
(c) 17 अक्टूबर
(d) 15 अक्टूबर
(e) 18 अक्टूबर


Q2. किस भारतीय ऋणदाता ने हाइब्रिड एन्युइटी-पीपीपी मॉडल के तहत वाराणसी में निर्माण करने के लिए पहले सेवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) को निधि देने के लिए 156 करोड़ रुपये जुटाए हैं?
(a) येस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) देना बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) आईडीबीआई बैंक

Q3. कौन से केंद्रीय कैबिनेट मंत्री छठे वार्षिक एलएनजी प्रोड्यूसर्स उपभोक्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं?
(a) सुरेश प्रभु
(b) अनंतकुमार
(c) जगत प्रकाश नड्डा
(d) धर्मेंद्र प्रधान
(e) चौधरी बिरेंद्र सिंह

Q4. फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान (FDDI) को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के तहत ‘राष्ट्रीय महत्व का संस्थान’ घोषित किया है. FDDI कब स्थापित किया गया था?
(a) 1967
(b) 1986
(c) 1965
(d) 1997
(e) 1942

Q5.  राष्ट्रीय निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) ने किस देश की निवेश प्राधिकरण  के साथ 1 अरब डॉलर के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. 
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) आज़रबाइजान
(c) अबु धाबी
(d) कतर
(e) सीरिया

Q6. मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने घरेलू और साथ ही साथ देश के सबसे बड़े ऋणदाता ______ के विदेशी मुद्रा बांड कार्यक्रमों पर रेटिंग की पुष्टि की है.
(a) SBI
(b) Allahabad bank
(c) Axis Bank
(d) Syndicate Bank
(e) Dena Bank

Q7. किस ई-कॉमर्स प्रमुख ने केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के साथ मिलकर अपनी सीएसआर पहल की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत बुनकरों के साथ सीधे काम करने और उन्हें आर्थिक सहायता करने के लिए शुरू की गयी है.
(a) जबोंग
(b) ई बेय
(c) फ्लिप्कार्ट
(d) अमेज़न
(e) Myntra

Q8. महिंद्रा एंड महिन्द्रा ने कुशल, एग्रोनोमिक कृषि के औजारों और उपकरणों का प्रचार करके कृषि क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक ________ नामक कार्यक्रम का शुभारंभ किया है? 
(a) संकल्प
(b) समृद्धि
(c) गृहनी
(d) प्रेरणा
(e) कौशल्या

Q9. प्रसिद्ध कवि, गीतकार और पत्रकार _______  को 2017 में पद्म प्रभा पुरुस्कार के लिए चुना गया है.
(a) वीर भद्र
(b) प्रभा वर्मा
(c) मनोज सोलंकी
(d) वीरेन्द्र कुमार
(e) के एल मोहन

Q10. पूर्व प्रतिस्पर्धी पॉवरलिफ्टर, वर्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट(WWE) द्वारा हस्ताक्षरित होने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है? 
(a) साक्षी मलिक
(b) सविता रानी
(c) कविता देवी
(d) कर्णम मल्लेश्वरी
(e) बिमलदा देवी

Q11. अटलांटा 1996 और एथेंस 2004 के स्वर्ण पदक जीतने वाले नाविक रॉबर्ट स्कीडिट (44 वर्ष) ने ओलंपिक प्रतियोगिता से अपने सन्यास की घोषणा की है.वह ________ से है?
(a) ब्राज़िल
(b) फ्रांस
(c) अमेरीका
(d) रूस
(e) आयरलैंड

Q12. भारत के पहले ओलंपिक तैराक का नाम जिनका आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में निधन हो गया है/?
(a) बिजोई बर्मन
(b) हकीमुद्दीन हबीबुल्ला
(c) डॉली नजीर
(d) शमशेर खान
(e) चांद बजाज

Q13. गरीबी उन्मूलन अंतर्राष्ट्रीय दिवस (आईडीईपी) को विश्व स्तर पर __________ को मनाया जाता है
(a) 10 अक्टूबर
(b) 18 अक्टूबर
(c) 6 अक्टूबर
(d) 3 अक्टूबर
(e) 17 अक्टूबर

Q14. प्रधान मंत्री मोदी ने हाल ही में ___________ में देश के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन किया है.
(a) पुणे
(b) बेंगलुरु
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
(e) चंडीगढ़

Q15. हाल ही में हेमा मालिनी की जीवनी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड दी ड्रीम गर्ल’ का लोकार्पण किया गया है. यह जीवनी पत्रकार से लेखक बने ____ द्वारा लिखी गई है?
(a) योशिता सिंह
(b) राम कमल मुखर्जी
(c) श्रीलाल शुक्ला
(d) ज्ञानेश्वर एम. मुले
(e) मोहंती लाल सरना

You may also like to Read:
    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 18th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1           Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 18th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 18th October 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1