Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017:11th September 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (CGA) के आंकड़ों के अनुसार जुलाई के अंत तक भारत का राजकोषीय घाटा बजट 92.4% तक पहुंच गया है. महालेखा-नियंत्रक कौन है?
(a) राजीव कुमार
(b) दीपक मिश्रा
(c) एंथोनी ल्याजुआला
(d) विशाल सिक्का
(e) तपन रे


Q2. पाकिस्तान के  बैंक का नाम बताईए जिसे हाल ही में अमेरिकी बैंकिंग नियामकों द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के लिए बंद कर दिया गया है.
(a) फ़ैशन बैंक
(b) यूनाइटेड बैंक लिमिटेड
(c) अस्कारी बैंक
(d) हबीब बैंक
(e) बैंक अल्फलाह

Q3. प्रथम राष्ट्रीय कैनाइन संगोष्ठी(National Canine Seminar) का आयोजन मानेसर, गुरुग्राम में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) द्वारा किया गया है. राष्ट्रीय कैनाइन संगोष्ठी के दो दिन का विषय _______________.था
(a) Canine as Tactical Weapon in Fight against Terrorism
(b) Discuss and Deliberate on the Techniques of Dog Training and Strategies
(c) The NSG’s Motorcycle Expedition
(d) Collective Responsibility towards the Fight against Terrorism.
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q4. पुरुषों के हॉकी टीम के नव नियुक्त मुख्य कोच का नाम बताइये?
(a) रोएन्ट ओल्टमंस
(b) माइक बाबकोक
(c) स्जोरेड मरिजने
(d) बिल पीटर्स
(e) फिल हौज़ली

Q5. किस भारतीय पहलवान ने हाल ही में एथेंस में कैडेट वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) साक्षी मलिक
(b) सोनम मलिक
(c) गीता फोगट
(d) अन्नू सिंह
(e) जसप्रीत कौर

Q6. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने राज्य में डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए Google भारत के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) असम
(e) मेघालय

Q7. हाल ही में किस शहर में देश के पहले वाटर ATM का उद्घाटन किया गया है?
(a) बेंगलुरु
(b) कोच्चि
(c) मुंबई
(d) दिल्ली
(e) हैदराबाद

Q8. UIDAIके मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम, जिसे हाल ही में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (GSTN) के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) ए.बी. पांडे
(b) विशाल कुमार सिंह
(c) राजीव खन्ना
(d) सुरजीत सिंह
(e) सौरभ कुमार

Q9. असीक्षित अमेरिकी ______________ ने यूएस ओपन महिला एकल खिताब 2017 का ख़िताब जीता है. 
(a) क्रिस ईवर्ट
(b) वीनस विलियम्स
(c) स्लोअन स्टीफंस
(d) मैडिसन कीज़
(e) सेरेना विलियम्स

Q10. किस देश ने हाल ही में काठमांडू , नेपाल में दूसरी दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल, SABA, अंडर -16 चैम्पियनशिप जीती है? 
(a) चीन
(b) भारत
(c) श्री लंका
(d) नेपाल
(e) बांग्लादेश


You may also like to Read:

 Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017:11th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017:11th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1