Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 16th November 2017

प्रिय पाठको,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पान्स टीम (CERT-In) इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की अगुवाई में राजधानी दिल्ली में दिंसबर में चार दिवसीय 15वां एशिया- APCERT सम्मेलन का आयोजन करेगा. APCERT  में  “R” का क्या अर्थ है?
(a) Radar
(b) Response
(c) Random
(d) Radical
(e) Rational


Q2. गोल्फर __________ ने सीजन के अंत के CME ग्रुप टूर चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं, तथा इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खेलने वाली देश से प्रथम खिलाड़ी बन गई है.
(a) अनिशा पदुकोण
(b) शर्मिला निकोललेट
(c) मार्गरेट एबॉट
(d) अदिति अशोक
(e) क्सीशी सिन्हा

Q3. जनजातीय युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करने, पोषित करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से  आठवें वैश्विक उद्यमिता सम्‍मेलन के हिस्से के रूप में भारत का पहला जनजातीय उद्यमशीलता समागम किस राज्य में में हो रहा है. 
(a) Chhattisgarh
(b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) राजस्थान

Q4. अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के स्‍थापना समारोह के लिए बॉन, जर्मनी में आयोजित पूर्वावलोकन कार्यक्रम में भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व किसने किया है.
(a) धर्मेंद्र प्रधान
(b) अनंत गीते
(c) रवि शंकर प्रसाद
(d) डीवी सदानंद गौड़ा
(e) आनंद कुमार

Q5. 2020 में आयोजित होने वाले पृथ्वी विज्ञान की प्रगति के लिए एक वैश्विक मंच, 36वें अंतर्राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक कांग्रेस (आईजीसी) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) उद्धव भराली
(b) अशोक सेन
(c) विजय प्रसाद डिमरी
(d) स्वप्न चट्टोपाध्याय
(e) शिवानंद पैई

Q6. किस स्लोवेनिया के राष्ट्रपति ने चुनाव में दूसरा कार्यकाल जीता है.
(a) जनेज स्टेनोविक
(b) मिलान कुकन
(c) जनेज डॉर्नोवसेक
(d) बोरुत पहोर
(e) डानिलो टर्क

Q7. किस बंदरगाह में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओसियन टेक्नोलॉजी (NIOT) द्वारा भारत की पहली लहर-संचालित लहर-संचालित नेविगेशन नौका विकसित की गई है?
(a) कांडला
(b) टुटिकोरिन
(c) एन्नोर कामराजार पोर्ट
(d) जेएनपीटी
(e) कृष्णापट्टनम

Q8. स्पेस किंगडम ऑफ असगार्डिया ने अपना पहला उपग्रह लॉन्च किया है. यह तथाकथित ‘वर्चुअल नेशन’ रूसी वैज्ञानिक और अरबपति इगोर अश्शुबिली की प्रिय परियोजना है.यह उपग्रह ________ से लांच किया गया है.
(a) German Aerospace Center
(b) Russia’s Roscosmos
(c) China National Space Administration
(d) USA’s NASA
(e) USA’s SpaceX

Q9. किस देस्ग ने ने दुनिया का पहला पूरी तरह से विद्युत संचालित मालवाहक जहाज लॉन्च किया है जो दो घंटे चार्ज किए जाने के बाद 2000 टन माल के साथ 80 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है.
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरीका
(d) रूस
(e) संयुक्त अरब अमीरात

Q10. फेरारी के किस ड्राईवर ने ब्राजील के ग्रांड प्रिक्स में जुलाई के बाद से अपनी पहली जीत हासिल की है.
(a) Lewis Hamilton
(b) सेबस्टियन वेट्टेल
(c) डैनियल रिक्कीआर्ड़ो
(d) वाल्टेरी बोटास
(e) निको रोसबर्ग

Q11. पाकिस्तान के किस गेंदबाज ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का एलान किया है.
(a) उमर गुल
(b) वहाब रियाज
(c) सईद अजमल
(d) सोहेल खान
(e) खालिद लतीफ

Q12. निम्नलिखित में से किस देश ने योग को एक खेल गतिविधि के रूप में मंजूरी दे दी है
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) ओमान
(c) आज़रबाइजान
(d) सऊदी अरब
(e) कजाखस्तान

Q13. भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने ____ में अपनी पहली आधिकारिक स्तरीय वार्ता आयोजित की है.
(a) मनीला
(b) न्यूयॉर्क
(c) वाशिंगटन डी सी
(d) पेरिस
(e) जिनेवा

Q14. किसकी रिपोर्ट के अनुसार भारत अगले दशक में जापान को पीछे छोड़ते हुए 2028 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
(a) बैंक ऑफ जर्मनी- दयूत्सचे बंडसबैंक
(b) सेंट्रल बैंक ऑफ़ रशियन फेडरेशन
(c) बैंक ऑफ अमेरिका-मेरिल लिंच
(d) सेंट्रल बैंक ऑफ चाइना
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q15. जर्मनी की राजधानी क्या है?
(a) क्यूबा
(b) वियना
(c) मास्को
(d) कैनबरा
(e) बर्लिन


You may also like to Read:

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 16th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 16th November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1