प्रिय पाठकों,
Current Affairs 2017. की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains की परीक्षा पास है, IBPS RRB PO and Clerk Mains के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.
Q1. भारत और जापान दोहरे प्रौद्योगिकियों उपयोग सहित, रक्षा उत्पादन में बारीकी से सहयोग करने पर सहमत हो गए है. जापान के वर्तमान प्रधान मंत्री कौन है?
(a) शिन्ज़ो अबे
(b) योशिहिको नोडा
(c) नाओटा कान
(d) झी जिनपिंग
(e) युकियो हातोयामा
Q2. पूर्व विदेश सचिव की पुस्तक “How India Sees the World: Kautilya to the 21st Century” का – पूर्व प्रधान मंत्री डा. मनमोहन सिंह ने लोकार्पण किया. यह पुस्तक ________ के द्वारा लिखी गयी है?
(a) रंजन मथाई
(b) चोकिला अय्यर
(c) श्याम सरन
(d) ललित मानसिंह
(e) निरुपमा राव
Q3. नीति आयोग ने, भारत के निर्यात को बढ़ाकर नौकरी उपलब्ध कराने पर बल देने के लिए विशेषज्ञ कार्यबल(Expert Task Force) का गठन किया है. इसकी अध्यक्षता ________ करेंगे.
(a) अरविंद पानगहरिया
(b) राजीव कुमार
(c) अमिताभ कांत
(d) नरेंद्र मोदी
(e) शेरिएन भान
Q4. निम्नलिखित में से किस कंपनी की रक्षा इकाई ने सशस्त्र बलों को वाहनों की आपूर्ति के लिए रूस के रोसोबोरोनएस्पोर्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(a) टाटा पावर
(b) भारत अर्थ मूवर्स
(c) हैवी व्हीकल फैक्टरी
(d) अशोक लीलैंड
(e) रिलायंस डिफेंस सर्विसेस
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा देश राष्ट्रमंडल (युवा, कनिष्ठ और वरिष्ठ) वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के 2019 संस्करण की मेजबानी करेगा?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जापान
(c) चीन
(d) अमेरीका
(e) भारत
Q6. किस बॉलीवुड अभिनेत्री को टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया द्वारा ‘फ्रेंड ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया’ (FOA) एडवोकेसी समिति में पहली भारतीय महिला राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) परिणीति चोपड़ा
(c) ऐश्वर्या राय बच्चन
(d) दीया मिर्जा
(e) नेहा धूपिया
Q7. किस भारतीय दूरसंचार कंपनी ने भारत में 5 जी और इंटरनेट समाधान (IoT) का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अमेरिका-आधारित नेटवर्किंग समाधान प्रदाता कोरियेंट(Coriant) के साथ समझौता किया है?
(a) एमटीएनएल
(b) रिलायंस कम्युनिकेशंस
(c) बीएसएनएल
(d) टाटा टेलीसर्विसेज
(e) भारती एयरटेल
Q8. निम्नलिखित में से किस देश में ऊर्जा मंत्रालय के तहत ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) ने, उजाला ((UJALA)Unnat Jyoti by Affordable Lighting for All) योजना की शुरूआत की है?
(a) Singapore
(b) Myanmar
(c) Nepal
(d) Malaysia
(e) Bangladesh
Q9. एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस और पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) ने संरक्षण और बचत उत्पादों को ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए साझेदारी की घोषणा की है. एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस का मुख्यालय __________ में है
(a) बेंगलुरु
(b) जयपुर
(c) अहमदाबाद
(d) कोलकाता
(e) मुंबई
Q10. भारत की पहली परिचालन स्मार्ट सिटी और IFSC, गिफ्ट सिटी ने प्रतिष्ठित एसोसिएटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) सर्विस एक्सलेंस अवार्ड प्राप्त किया है. गिफ्ट सिटी _______ में स्थित है
(a) कर्नाटक
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) पंजाब
(e) गोवा
Q11. इस महीने संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच वॉशिंगटन में संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.इस अभ्यास का क्या नाम है:
(a) एक्सरसाइज वरुण -XII
(b) इंडस-X
(c) एक्सरसाइज पराक्रम 2017
(d) मालाबार एक्सरसाइज -X
(e) युद्ध अभ्यास-2017
Q12. किस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड से आईपीओ (Initial Public Offering) के लिए 8,400 करोड़ रुपये (1.3 बिलियन डॉलर) तक अनुमोदन प्राप्त हुआ है?
(a) सन लाइफ फाइनेंशियल
(b) मेट लाइफ
(c) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
(d) एक्सा लाइफ इंश्योरेंस
(e) प्रूडेंशियल
Q13. आंध्र प्रदेश सरकार ने भारत की पहली हाइपरलोप प्रणाली बनाने के लिए हाइपरलोप ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजीज (HTT) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया हिया. HTT कहाँ पर स्थित है?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) अमेरीका
(e) जापान
Q14. गिफ्ट सिटी के वर्तमान प्रबंध निदेशक और ग्रुप सीईओ कौन हैं?
(a) संजीव माथुर
(b) अजय पांडे
(c) अरुण गुप्ता
(d) अर्जुन सिंह
(e) कपिल तिवारी
Q15. बीएसएनएल के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन है?
(a) संदीप जजोडिया
(b) राजीव कुमार
(c) अनुपम श्रीवास्तव
(d) दीपक कुमार
(e) अनिल ज्योति