Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 23rd August 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 


Q1. नासा ने उपग्रहों की एक श्रृंखला में नवीनतम उपग्रह लॉन्च किया है. जिसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी के साथ संवाद कर सकते हैं. नासा की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1945
(b) 1979
(c) 1951
(d) 1958
(e) 1969

Q2. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 37 फीसदी बढ़कर ______ डॉलर हो गया है.
(a) 56.1 बिलियन अमरीकी डॉलर
(b) 10.4 बिलियन अमरीकी डॉलर
(c) 43.2 बिलियन अमरीकी डॉलर
(d) 34.3 बिलियन अमरीकी डॉलर
(e) 25.6 बिलियन अमरीकी डॉलर

Q3. सरकारी स्वामित्व वाली तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम, ओएनजीसी के बोर्ड ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड में सरकार के 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दी है. एचपीसीएल का पंजीकृत कार्यालय और कॉर्पोरेट मुख्यालय कहाँ हैं?
(a) नागपुर
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
(e) मुंबई

Q4. गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा CCTNS परियोजना के तहत एक डिजिटल पुलिस पोर्टल लांच किया गया है, जिसका लक्ष्य अपराधों और अपराधियों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करना है. CCTNS में “T” का क्या अर्थ है?
(a) Tracking
(b) Trafficking
(c) Travelling
(d) Terminating
(e) Transporting

Q5. अपने एंड्रॉइड अपग्रेड को आकर्षक नाम देने की अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए, ________ ने एंड्रॉइड ओरेओ के रूप में ऑपरेटिंग सिस्टम के 8.0 संस्करण लॉन्च किया
(a) इनफ़ोसिस
(b) याहू
(c) गूगल
(d) डैल
(e) एप्पल

Q6. ओडिशा में पारादीप रिफाइनरी के विस्तार के लिए निम्नलिखित में से किस कंपनी ने करीब 52,000 करोड़ रुपये के निवेश और ओडिशा राज्य सरकार के कर प्रोत्साहनों के पुनर्स्थापित करने पर सहमती दी है?
(a) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC)
(b) तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC)
(c) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
(d) भारत इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL)
(e) भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (GAIL)

Q7. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने हाल ही में तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री (सीएम) के रूप में शपथ ली है?
(a) सी विद्यासागर राव
(b) ओ पन्नेरसेल्वम
(c) एडप्पुडी के पलानीजामी
(d) वी के शशीलाला
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q8. NABARD ने ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास कोष (RIDF) के तहत राज्य में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए राजस्थान सरकार को_________ की ऋण सहायता को मंजूरी दी
(a) 2,300 करोड़ रुपये
(b) 5,350 करोड़ रुपये
(c) 1,350 करोड़ रुपये
(d) 4,730 करोड़ रुपये
(e) 3,210 करोड़ रुपये

Q9. उस खिलाड़ी का नाम, जो अर्जुन पुरस्कार जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी बन गई है?
(a) मार्गरेट देवी
(b) संगीता बेसोरुर
(c) पंथियो चानू
(d) ओइनम बेबेम् देवी
(e) ससमिता मलिक

Q10. 21 अगस्त 2017 को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह(IFFI) 2017 के लिए एक 40 सदस्यीय ‘पूर्वावलोकन कमेटी’ का गठन किया, IFFI 2017 कहाँ आयोजित किया जा रहा है.
(a) नई दिल्ली
(b) नागपुर
(c) हैदराबाद
(d) मुंबई
(e) गोवा


Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 23rd August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.