प्रिय पाठक,
Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है. SBI PO Mains और BOB PO, Dena Bank PO, के साथ Current Affairs on a daily basis को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप मेन्स परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचारों पर आधारित हैं. आइए देखते हैं कि आप कितने सवाल सही तरीके से करते हैं.
Q1. प्रसिद्ध भारतीय बैंक की प्रमुख का नाम, जिन्हें ग्लोबल कॉर्पोरेट सिटीजन के लिए प्रतिष्ठित वुडरो विल्सन पुरस्कार से सम्मानित किया.
(a) अरुंधति भट्टाचार्य
(b) शिखा सिंह
(c) उषा अनंतसुब्रमण्यन
(e) दिए गये विकल्पों में से अन्य
Q2. भारत ने अगले तीन–चार वर्षों में एक नए अनुसंधान के साथ _______ में मैत्री अनुसंधान केंद्र को प्रतिस्थापित करने का निर्णय लिया है.
(a) अंडमान
(b) दमन
(c) अंटार्कटिका
(d) दीव
(e) गोवा
Q3. कृषि और किसान कल्याण केंद्रीय मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने हाल ही में नई दिल्ली में कृषि भवन में कौन सा ऑनलाइन इंटरफेस लॉन्च किया?
(a) e-Krishi Karman
(b) e-Krishi Samvad
(c) e-Krishi Charcha
(d) e-Krishi Samadhan
(e) e-Krishi Samarth
Q4. हल्के लड़ाकू विमान का नाम जिसने ओड़िसा में राडार निर्देशित मोड में डर्बी एयर–टू–एयर बीवीआर मिसाइल को लांच करके एयर–टू–एयर बैयन्ड विज़ुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल फायरिंग क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया.
(a) तेजस
(b) किरण
(c) शौर्य
(d) HF-24 मारुती
(e) Su-30MKI
Q5. सरकार ने निम्नलिखित में से किस देश के नागरिकों के लिए पैन कार्ड प्राप्त करने और टैक्स रिटर्न करने के लिए आधार के अनिवार्य में छूट प्रदान की है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) मेघालय
(e) केवल(a), (c) और (d)
Q6. भारतीय चुनाव आयोग ने एक बड़े कदम के रूप में टोल फ्री नंबर के साथ राष्ट्रीय संपर्क केंद्र का शुभारंभ किया है. भारतीय चुनाव आयोग के वर्तमान आयुक्त कौन है?
(a) एस. वाई. कुरैशी
(b) नसीम जयादी
(c) वी. एस. संपत
(d) राम सिंह खेरट
(e) एच.एस. ब्रह्मा
Q7. कौन सा राज्य देश में सुनने में अक्षम ड्राइवरों द्वारा संचालित वाहनों की पहचान करने के लिए लोगो लांच करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
(a) कर्नाटक
(b) मणिपुर
(c) तेलंगाना
(d) असम
(e) झारखंड
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य 21 जून को सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित करेगा?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तराखंड
(d) गुजरात
(e) उत्तर प्रदेश
Q9. वर्तमान में प्रधान मंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव का नाम जिन्हें कोफ्रांस में अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) विनय मोहन क्वारा
(b) अजीत डोवाल के.सी.
(c) टी. वी. सोमनाथन
(d) भास्कर खुल्बे
(e) तरुण बजाज
Q10. किस प्रसिद्ध अभिनेता को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दक्षिण–पूर्व एशिया क्षेत्र में हेपेटाइटिस के लिए सद्भावना एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) जैकी चैन
(b) अमिताभ बच्चन
(c) अमीर खान
(d) शाहरुख खान
(e) ऐश्वर्या राय बच्चन