Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI PO/Clerk...

Current Affairs Questions for SBI PO/Clerk Exam: 27th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,

Current Affairs Questions for SBI PO/Clerk Exam: 27th July 2018
Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 27th July
बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता, स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता के खंड में बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के पूछे गए प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न देशों, घटनाओं या हाल ही की खबरों से संबंधित हैं. जीए खंड के अतिरिक्त, वर्तमान समाचारों का उत्कृष्ट ज्ञान आपकी पीआई (व्यक्तिगत साक्षात्कार) में मदद करेगा ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर देने में कोई गड़बड़ी न करें. आपको शीर्ष घटनाओं से परिचित कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की सुर्खियाँ दी गई है !!


Q1. निम्नलिखित में से किस कंपनी के साथ, भारत ने भारत और फ्रांस के स्टार्टअप के बीच निवेश सुविधा और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) हेमीज़
(b) बॉगस
(c) रिचमोंट फ्रांस
(d) व्यापार फ्रांस
(e) क्रेडिट एग्रिकोल

S1. Ans.(d)
Sol. Invest India and Business France have signed an MoU to promote investment facilitation and cooperation between startups of India and France. The goal will be to facilitate direct foreign investment by providing practical investment information to enterprises and support the companies.

Q2. ओडिशा के मुख्यमंत्री, नवीन पटनायक ने पश्चिमी ओडिशा में महानदी नदी के तट पर एक पौधे लगाकर _____________ नामक मिशन का शुभारंभ किया.
(a) गंगा महानदी मिशन
(b) ग्रीन महानदी मिशन
(c) हरित महानदी मिशन
(d) दिए गए मिशन में से कोई भी सत्य नहीं है
(e) पासिम महानदी मिशन

S2. Ans.(b)
Sol. The Chief Minister of Odisha, Naveen Patnaik launched the ‘Green Mahanadi Mission’. The CM launched the mission by planting a sapling on the bank of river Mahanadi during his visit to Boudh and Subarnapur districts in western Odisha.

Q3. हीराकुंड बांध निम्नलिखित में से किस नदी  पर बनाया गया है?
(a) ताप्ती नदी
(b) गंगा नदी
(c) महानदी
(d) कावेरी नदी
(e) कृष्णा नदी

S3. Ans.(c)
Sol. Hirakud Dam built over Mahanadi River is situated in Odisha.

Q4. किस सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री ने विकलांग लोगों के कारण देश के नेताओं की प्रतिबद्धताओं को मजबूत करने के लिए लंदन, ब्रिटेन में आयोजित वैश्विक विकलांगता शिखर सम्मेलन में भाग लिया.
(a) अनंत गीते
(b) जगत प्रकाश नड्डा
(c) अनंतकुमार
(d) थावर्चंद गेहलोत
(e) ज्यूल ओरम

S4. Ans.(d)
Sol. Thaawarchand Gehlot, Union Minister for Social Justice & Empowerment attended the Global Disability Summit held in London, UK. The motto of the Conference was to firm up the commitments of the country leaders towards the cause of persons with disabilities.

Q5. दूरसंचार प्रमुख भारती एयरटेल की मोबाइल टावर की किस शाखा को सिंधु से इंडस टावर्स के विलय के लिए मंजूरी मिली है?
(a) स्ट्रकचरटेल
(b) टावरटेल
(c) इंफ्राटेल
(d) भारटेल
(e) भारत टावर

S5. Ans.(c)
Sol. Mobile tower arm of telecom major Bharti Airtel Infratel announced that it has received clearance from SEBI for its merger with Indus Towers. It will now approach the National Company Law Tribunal for its approval.

Q6. ऑक्सीजन ने ऑक्सिजन माइक्रो एटीएम सुपर पीओएस नामक ऑक्सीजन के फ्लैगशिप प्वाइंट ऑफ सेल डिवाइस का उपयोग करके ई-भुगतान के साथ ब्रांचलेस बैंकिंग सेवाओं को शुरू करने के लिए किस SBF के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. 
(a) इक्विटास लघु वित्त बैंक
(b) फिनकेयर लघु वित्त बैंक
(c) एयू लघु वित्त बैंक
(d) पूंजी लघु वित्त बैंक
(e) ईएसएफ़ लघु वित्त बैंक

S6. Ans.(b)
Sol. At an event, Oxigen and Fincare Small Finance Bank signed an agreement to roll out the Branchless Banking services, using Oxigen’s flagship Point of Sale device called the Oxigen Micro ATM Super PoS. The event graced by Brand Ambassador Grand Master Viswanathan Anand.

Q7. प्रसिद्ध इतिहासकार और कई बेस्टसेलिंग किताबों के लेखक का नाम बताइये जिन्होंने देश के राष्ट्रपिता पर “Gandhi: The years that changed the world (1914-1948)” नामक एक नई किताब लिखी है?
(a) अनीता देसाई
(b) किरण देसाई
(c) अरविंद अडिगा
(d) रामचंद्र गुहा
(e) रोहिंटन मिस्त्री

S7. Ans.(d)
Sol. Renowned historian and author of several bestselling books Ramachandra Guha has penned a new book titled “Gandhi: The years that changed the world (1914-1948)” on the father of the nation.

Q8. भारत ने हाल ही में ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता को चिह्नित करने के लिए कारगिल विजय दिवा की वर्षगाँठ मनाई है. यह कारगिल विजय दिवा का __________ संस्करण था.
(a) 18वां
(b) 20वां
(c) 19वां
(d) 16वां
(e) 18वां

S8. Ans.(c)
Sol. India on July 26 celebrated the 19th anniversary of Kargil Vijay Diwas to mark the success of ‘Operation Vijay’ and to remember the supreme sacrifice of the Indian soldiers who lost their lives during the 1999 India-Pakistan Kargil War. The Defence Minister Nirmala Sitharaman paid homage to the martyrs on Kargil Vijay Diwas at Amar Jawan Jyoti in New Delhi.

Q9. मधुमेह संबंधी जटिलताओं के कारण हाल ही में निधनित अनुभवी खेल पत्रकार का नाम बताएं.
(a) स्वप्न सरकार
(b) मायांटी लैंगर
(c) कदंबरी मुरली
(d) बोरिया मजूमदार
(e) रवि चतुर्वेदी

S9. Ans.(a)
Sol. Veteran sports journalist Swapan Sarkar passed away due to diabetic complications. He was 67 years old.

Q10. कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा सफलतापूर्वक लॉन्च किये गये ऑपरेशन का नाम बताएं.
(a) ऑपरेशन विजय
(b) सफ़ेद सागर
(c) ऑपरेशन पराक्रम
(d) ऑपरेशन नीला समंदर
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है

S10. Ans.(b)
Sol. Operation Safed Sagar was successfully launched by Indian Air Force during Kargil war.

Q11. दूरसंचार विभाग (DoT) ने वोडाफोन इंडिया और _____________ के विलय को अंतिम मंजूरी दे दी है.
(a) टेलीनॉर
(b) यूनिनॉर
(c) ऐयरसल
(d) आईडिया सेलुलर
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है

S11. Ans.(d)
Sol. The Department of Telecom (DoT) has given final approval to the merger of Vodafone India and Idea Cellular. The nod for Vodafone Idea came days after Idea Cellular and Vodafone India jointly paid Rs. 7,268.78 crore ‘under protest’ to the DoT. The entities will now approach Registrar of Companies (RoC) for stipulated filings for approval, completing the last leg of formalities.

Q12. किस राज्य पर्यटन विकास निगम ने हाल ही में ‘होस्टेस’ नामक होटल लॉन्च किया है जिसे देश में इस तरह का पहला होटल माना जाता है.
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) तमिलनाडू
(d) महाराष्ट्र
(e) पश्चिम बंगाल

S12. Ans.(b)

Sol. The hotel named ‘Hostess’ was launched by Kerala Tourism minister Kadakampally Surendran. A flagship project of the Kerala Tourism Development Corporation (KTDC). The hotel will come up within six months at the KTDC complex.

Q13. अटल इनोवेशन मिशन और MyGov ने देश भर में होने वाले सभी नवाचारों के लिए एकमात्र बिंदु के रूप में कार्य करने के लिए ____________ नामक मंच लॉन्च किया. यह भारत सरकार का नागरिक केंद्रित मंच है.
(a) LearnIndia Platform
(b) EntrepreneurIndia Platform
(c) InnovateIndia Platform
(d) 247India Platform
(e) ReadyIndia Platform

S13. Ans.(c)
Sol. R Ramanan, Mission Director, Atal Innovation Mission and Arvind Gupta CEO, MyGov launched the “#InnovateIndia Platform”, a collaboration between the Atal Innovation Mission and MyGov, a citizen-centric platform of the Government of India. The #InnovateIndia portal will serve as the common point for all the innovation happening across the nation.

Q14. युगांडा की मुद्रा क्या है?
(a) युगांडा फ्रैंक
(b) युगांडा शिलिंग
(c) युगांडा दिनार
(d) युगांडा क्रोन
(e) युगांडा डॉलर

S14. Ans.(b)
Sol. Uganda Capital- Kampala, Currency- Ugandan shilling.

Q15. फिनकेयर लघु वित्त बैंक का पंजीकृत कार्यालय ___________ में है।
(a) चेन्नई
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) अहमदाबाद
(e) जयपुर


S15. Ans.(d)
Sol. The registered office of Fincare Small Finance Bank is in Ahmedabad. Pramod Kabra is the Chairman of Fincare Small Finance Bank.


Check out Best Books for RBI Grade B Phase-I and Phase-II Preparation 






You may also like to Read:

Print Friendly and PDF

Current Affairs Questions for SBI PO/Clerk Exam: 27th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_8.1