Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI PO:...

Current Affairs Questions for SBI PO: 6th March 2017

SBI-PO-Current-Affairs-The-Hindu
Q1. अमेरिकी
बहुराष्ट्रीय निगम कॉग्निजेंट ने हाल ही में अज्ञात राशि में डिजिटल फर्म ब्रिलियंट
सर्विस कंपनी के अधिग्रहण के लिए डील की
. ब्रिलियंट सर्विस कंपनी _______________ आधारित कंपनी है.
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण कोरिया
(e) ऑस्ट्रिया

Q2. हाल ही में बड़े
पैमाने पर वार्षिक रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैनिकों के
बीच आयोजित होने वाली सैन्य ड्रिल नाम क्या है
.
(a) फेलिनो एक्सरसाइज
(b) सिम्बेक्स(SIMBEX)
(c) काडेक्स 2017
(d) फोअल ईगल
(e) आयरन फिस्ट एक्सरसाइज
Q3. हाल ही में सैयद
शहाबुद्दीन का लंबी बीमारी से पीड़ित होने के बाद
82 साल की आयु में निधन हो गया. वह _______ के लिए प्रसिद्ध थे.
(a) आईआरएस
(b) आईएफएस
(c) एमपी
(d) दोनों (b) दोनों (c)
(e) केवल (b)
Q4. प्रसिद्ध आईटी
कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में राज्य के डिजिटलीकरण के प्रयासों का समर्थन
करने के उद्देश्य से तेलंगाना सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
.
(a) गूगल इंडिया
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) विप्रो
(d) टीसीएस
(e) इंफोसिस
Q5. शाहपुर कंडी बांध
परियोजना किस भारतीय राज्य में स्थित है
?
(a) कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) पंजाब
(d) उत्तराखंड
(e) पश्चिम बंगाल
Q6. उस देश का नाम बताइए,
जहाँ हाल ही में 13 वीं आर्थिक सहयोग संगठन (ईसीओ) का शिखर सम्मेलन,
2017 आयोजित किया गया.
(a) मिस्र
(b) सीरिया
(c) ईरान
(d) इंडिया
(e) पाकिस्तान
Q7. रक्षा मंत्री ने
हाल ही में रक्षा मंत्री ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र
, आईएनएचएस अश्विनी के लिए सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा में सबसे
अच्छी सेवा अस्पताल (एएफएमएस) वर्ष
2016 के लिए के लिए प्रस्तुत किया. यह अस्पताल __________ में स्थित है.
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) बेंगलुरू
(d) कोलकाता
(e) मैसूर
Q8.हाल ही में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क)
के महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
?
(a)इफ्तिकार हुसैन
(b) टी लोम जैदी
(c) जॉन केरी
(d) अमजद हुसैन बी
सियाल
(e) हाजी अक्लाख
Q9. नमामि गंगे कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्वयंसेवी
संगठनों की भागीदारी के साथ-साथ एक जन आंदोलन बनाने के अपने प्रयास में
, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) ने ________ के  साथ नई दिल्ली
में
, एक समझौता ज्ञापन
पर हस्ताक्षर किए हैं
.
(a) रोटरी इंडिया
(b) विकिमीडिया
फाउंडेशन
(c) केयर इंटरनेशनल
(d) हेइफेर इंटरनेशनल
(e) सीएलगंगा इंडिया
Q10. 2022 तक मोतियाबिंद से भारत को मुक्त करने के एक
उद्देश्य के साथ
, सरकार ने हाल ही
में  
_______ कोष की मंजूरी अगले पांच साल में 700 लाख से अधिक ऐसे रोगियों के इलाज के लिए दी है.
(a) 923 करोड़ रूपये
(b) 865 करोड़ रूपये
(c) 756 करोड़ रूपये
(d) 623 करोड़ रूपये
(e) 685 करोड़ रूपये
Q11. ‘स्वच्छ शक्ति सप्ताह
गुरुग्राम, हरियाणा में हाल
ही में आयोजित किया है
, इसमें लगभग कितने जिलों ने स्वयं को खुले में शौच
मुक्त घोषित किया
?
(a) 45
(b) 50
(c) 75
(d) 100
(e) 125
Q12. निम्नलिखित में
से किस नियामक संस्था ने बीमा प्रीमियम में कारों
, मोटर साइकिलों के साथ-साथ वाणिज्यिक वाहनों के लिए 50
फीसदी की बढ़ोतरी 1 अप्रैल से प्रस्तावित की है.
(a) SEBI
(b) IRDAI
(c) NICL
(d) SIDBI
(e) RBI
Q13. जीएसटी परिषद ने
हाल ही में ड्राफ्ट सीजीएसटी और आईजीएसटी विधेयकों को मंजूरी दी
. सीजीएसटी में ‘C’ से तात्पर्य ‘Central’ से है जबकि आईजीएसटी में अक्षर ‘I’ का अर्थ  __________ है.
(a) Investment
(b) Income
(c) Innovation
(d) Integrated
(e) Investigated
Q14. केंद्रीय वित्त
मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने
2017-18  से अपने कर्मचारियों को ईएसओपी पेशकश करने के लिए अनुमति
देने के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है
. ईएसओपी से क्या तात्पर्य है.
(a) Employee Stock Option Plans
(b) Employee Share Option Plans
(c) Employee Service Option Plans
(d) Employee Savings Option Plans
(e) Employee Summed Option Plans
Q15.  हाल ही में किस देश ने, ‘सबसे लोकप्रिय पर्यटन गंतव्य अवार्ड जीता है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) जापान
(c) श्री लंका
(d) भारत
(e) फ्रांस

                                                           Current Affairs Questions for SBI PO: 6th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *