Q1. बांग्लादेश ने
हाल ही में (मार्च में) अपना _______ स्वतंत्रता दिवस मनाया.
हाल ही में (मार्च में) अपना _______ स्वतंत्रता दिवस मनाया.
(a) 34वां
(b) 56 वां
(c) 36 वां
(d) 46 वां
(e) 23 वां
Q2. हाल ही में ह्यूस्टन में एशिया सोसाइटी टेक्सास सेंटर
(मार्च 2017) में दो दिवसीय ह्यूस्टन
इंडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस सम्मेलन का विषय क्या था?
(मार्च 2017) में दो दिवसीय ह्यूस्टन
इंडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस सम्मेलन का विषय क्या था?
(a) Make in India – Lets Make it
(b) Make in India – The Inside
Story
Story
(c) Make in India – Making
together
together
(d) Make in India – Reaching the
unreached
unreached
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी विषय सत्य नहीं है
Q3. भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल), एक रक्षा
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने टारपीडो के निर्यात के लिए लार्सन एंड टुब्रो
(एलएंडटी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. बीडीएल का मुख्यालय _____________
में स्थित है.
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने टारपीडो के निर्यात के लिए लार्सन एंड टुब्रो
(एलएंडटी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. बीडीएल का मुख्यालय _____________
में स्थित है.
(a) बेंगलुरु
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) मुंबई
(d) हैदराबाद
(e) चेन्नई
Q4. कौन सा भारतीय शहर 2017 में होने वाले अंडर-17,
फीफा विश्व कप 2017के फाइनल की मेजबानी करेगा?
फीफा विश्व कप 2017के फाइनल की मेजबानी करेगा?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) बेंगलुरु
(e) चेन्नई
Q5. किस अनुभवी अभिनेता को चंडीगढ़ में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी
द्वारा कला रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
द्वारा कला रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
(a) अमिताभ बच्चन
(b) नसीरुद्दीन शाह
(c) अनुपम खेर
(d) के. के. मेनन
(e) आलोक नाथ
Q6. किस ऋणदाता को हाल ही में ‘सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक 2016 ‘ के लिए चुना गया
है.
है.
(a) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) विजया बैंक
(d) देना बैंक
(e) करूर वैश्य बैंक
Q7. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर
एमओपीएनजी ई सेवा समर्पित शिकायत निवारण मंच का शुभारंभ किया है, जिसमें तेल एवं गैस क्षेत्र से संबंधित सभी
प्रश्नों और शिकायतों की जानकारी दी गयी है.
एमओपीएनजी ई सेवा समर्पित शिकायत निवारण मंच का शुभारंभ किया है, जिसमें तेल एवं गैस क्षेत्र से संबंधित सभी
प्रश्नों और शिकायतों की जानकारी दी गयी है.
(a) श्री रामविलास पासवान
(b) श्री धर्मेंद्र प्रधान
(c) श्री श्रीपाद यसो नाइक
(d) श्री अनिल माधव दवे
(e) डॉ जितेंद्र सिंह
Q8. स्व-सहायता समूह (एसएचजी) के जरिए बैंकों को वित्तीय
समावेशन प्रदान करने और बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने वाले भारत के पहले राज्य का
क्या नाम है?
समावेशन प्रदान करने और बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने वाले भारत के पहले राज्य का
क्या नाम है?
(a) असम
(b) झारखंड
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा
(e) उत्तर प्रदेश
Q9. अनन्या परियोजना के तहत 40 ‘अनन्या‘ रूपांतरित शाखाओं का डिजिटल रूप से उद्घाटन
करने वाले बैंक का क्या नाम है.
करने वाले बैंक का क्या नाम है.
(a) आईडीएफसी बैंक
(b) यूको बैंक
(c) सिंडिकेट बैंक
(d) आईडीबीआई बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा
Q10. किस सार्वजनिक ऋणदाता ने हाल
ही में लघु ऋण परिवहन संचालकों (एसआरटीओ) योजना के तहत वाहनों की खरीद के लिए
वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए Piaggio व्हीकल्स के साथ एक साझेदारी में प्रवेश किया
है?
ही में लघु ऋण परिवहन संचालकों (एसआरटीओ) योजना के तहत वाहनों की खरीद के लिए
वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए Piaggio व्हीकल्स के साथ एक साझेदारी में प्रवेश किया
है?
(a) विजया बैंक
(b) देना बैंक
(c) इलाहाबाद बैंक
(d) बैंक ऑफ इंडिया
(e) इंडियन बैंक
Q11. ईएसआईसी ने हाल ही में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों के
लिए मोबाइल क्लिनिक सेवा शुरू की है. ESIC में ‘I’ का क्या अर्थ है?
लिए मोबाइल क्लिनिक सेवा शुरू की है. ESIC में ‘I’ का क्या अर्थ है?
(a) Information
(b) Integrated
(c) Insurance
(d) Import
(e) Inclusive
Q12. भारतीय-अमेरिकी _____________ को ‘दि लीडरशिप कॉन्फ़्रेंस ऑन सिविल एंड ह्यूमन राइट्स‘ का अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया गया है. वह इस प्रतिष्ठित
संगठन का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई है.
संगठन का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गई है.
(a) सुमित्रा पंत
(b) वनिता गुप्ता
(c) अरुणा महाजन
(d) अपर्णा जे. डिसूजा
(e) सुवर्णा लेखा
Q13. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
(एचएमएसआई) ने हाल ही में कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में
__________ को नियुक्त किया है.
(एचएमएसआई) ने हाल ही में कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में
__________ को नियुक्त किया है.
(a) कुनो ओंन मोंग
(b) सैन की यान
(c) पीटर एडम्स
(d) मिनोरू काटो
(e) अरुणोदय भट्ट
Q14. किस ऋणदाता ने हाल ही में एक नई यूपीआई-आधारित मोबाइल
भुगतान सेवा के लिए मोबाइल एप फर्म Truecaller के साथ साझेदारी की घोषणा की है?
भुगतान सेवा के लिए मोबाइल एप फर्म Truecaller के साथ साझेदारी की घोषणा की है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) यूको बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q15. करूर वैश्य बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल
(e) नई दिल्ली
All the best for your future aspirations.Stay committed!!!