Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI PO:...

Current Affairs Questions for SBI PO: 27th Feb 2017

SBI-PO-Current-Affairs-The-Hindu
Q1. भारत ने रेलवे
ट्रैक पर ध्यान देने के साथ भारतीय रेल में, रेल सुरक्षा बढ़ाने और शेयर रोलिंग सुरक्षा
के लिए जापान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए
. रेलवे बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन कौन है?
(a) ए के मित्तल
(b) भारती प्रधान
(c) अरुणेंद्र कुमार
(d) जे एस रेड्डी
(e) सुरेश प्रभु
Q2. केंद्रीय उत्पाद
एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) पर देश भर में केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस __________
को मनाया गया है
(a) 23 फ़रवरी
(b) 24 फ़रवरी
(c) 25 फ़रवरी
(d) 26 फ़रवरी
(e) 27 फ़रवरी
Q3. वैश्विक भुगतान
नेटवर्क वीजा ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ ____________ को भारत के पहला
लेस कैश शहर में बदलने में सहायता
करने के लिए एक समझौता ज्ञापन(एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं
.
(a) मछलीपट्टनम
(b) नेल्लोर
(c) विशाखापत्तनम
(d) गुंटूर
(e) काकीनाडा
Q4. नोबेल विजेता
अर्थशास्त्री,
गणितज्ञ का नाम बताइए, जिनका हालही में अमेरिका
में निधन हो गया
?
(a) जन टिंबरगेन
(b) पॉल सैमुएलसन
(c) रैगनर
फ्रिस्च
(d) केनेथ जे एरो
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भिन्न
Q5. निम्नलिखित में
से किस देश ने अमेरिका को ओवर टेक करते हुए
2016 में जर्मनी का सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार बन गया?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) भारत
(d) जापान
(e) चीन
Q6. निम्न में से किस
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने बीमा उत्पादों के वितरण के लिए चेन्नई आधारित
सामान्य बीमा प्रदाता चोलामंडलम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ एक कॉरपोरेट एजेंसी
समझौते पर हस्ताक्षर किए
?
(a) सेंट्रल बैंक ऑफ
इंडिया (सीबीआई)
(b) इंडियन ओवरसीज
बैंक (आईओबी)
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(पीएनबी)
(d) भारत स्टेट बैंक (एसबीआई)
(e) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी)
Q7. भारत सरकार
द्वारा ____________ के साथ संयुक्त रूप से एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार
करने वाले मिसाइल (एमआर-एसएएम) को भारतीय सेना के लिए विकसित करने के लिए
17,000
करोड़ रुपये की डील को मंजूरी दी गयी.
(a) कनाडा
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) जर्मनी
(d) इजराइल
(e) ब्राज़िल
Q8. भारत और जर्मनी
के एसएसऐ की पुष्टि की है, जोकि दोनों देशों के बीच और अधिक निवेश प्रवाह को
बढ़ावा देने में सहायता करने के लिए 01 मई 2017 से अस्तित्व में आ जाएगा. एसएसऐ
(SSA) से क्या तात्पर्य
है
(a) Social Security Association
(b) Social Security Agency
(c) Social Security Agreement
(d) Social Security Assistance
(e) Social Security Assembly
Q9. उस राज्य का नाम बताइए,
जोकि उच्च अपतटीय क्षेत्र बंबई के बाद दूसरा
सबसे बड़ा देश में कच्चे तेल का उत्पादक बन गया है
.
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
(e) केरल
Q10. निम्नलिखित में
से किस बैंक ने हालही में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड  (आरएफआईडी)
बैंकिंग सक्षम कार्ड की शुरुआत की है?
(a) देना बैंक
(b) यूको बैंक
(c) सिंडिकेट बैंक
(d) केनरा बैंक
(e) इंडियन बैंक
Q11. यूनाइटेड बैंक ऑफ
इंडिया (यूबीआई) ने रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी के साथ
प्रत्यक्ष टाई-अप किया
. यूनाइटेड बैंक ऑफ
इंडिया (यूबीआई) आधारित है:
(a) कोलकाता
(b) गुरू ग्राम
(c) मनिपाल
(d) पुणे
(e) मुंबई
Q12. उस बॉलीवुड अभिनेत्री का
नाम बताइए
, जिसे हाल ही में भारत
सरकार के साफ-सफाई पहल स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया
?
(a) किअरा आडवाणी
(b) शिल्पा शेट्टी
(c) आलिया भट्ट
(d) कृति सेनोन
(e) सोनाक्षी सिन्हा
Q13. भारत और
बांग्लादेश के सतत विकास के लिए भारत से वित्तीय सहायता के साथ ————- के
लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए
.
(a) खुलना
(b) चिट्टागोंग
(c) सिलहट शहर
(d) ढाका
(e) रंगपुर शहर
Q14. निम्नलिखित में
से किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने
800 किमी
विशाखापट्टनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे को विकसित करने के लिए ऋण और अनुदान
 के रूप
में
375 मिलियन अमरीकी डालर संधि
पर हस्ताक्षर किए. इस योजना के पहले चरण में 2
,500 किलोमीटर पूर्वी कोस्ट
आर्थिक कॉरिडोर बनाया जायेगा
?
(a) एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट
बैंक
(AIIB)
(b) अंतरराष्ट्रीय
मुद्रा कोष
(IMF)
(c) नए विकास बैंक (NDB)
(d) एशियन डेवलोपमेंट बैंक
(ADB)
(e) विश्व बैंक
Q15. औद्योगिक नीति
एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार
वर्ष 2016 के दौरान भारत
में ऍफ़डीआई
18% बढ़ कर 46
अरब डॉलर हो गया है. ऍफ़डीआई में “I” से क्या तात्पर्य है?
(a) Indian
(b) Installment
(c) International
(d) Infrastructure
(e) Investment
Current Affairs Questions for SBI PO: 27th Feb 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Current Affairs Questions for SBI PO: 27th Feb 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions for SBI PO: 27th Feb 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1