Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI PO:...

Current Affairs Questions for SBI PO: 26th March 2017

SBI-PO-Current-Affairs-The-Hindu
Q1. विश्व बैंक ने हाल ही में केंद्र के साथ एक 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह ऋण निम्न में से किस एक राज्य की स्वास्थ्य सेवा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए है ?
(a) उत्तराखंड
(b) मेघालय
(c) असम
(d) हिमाचल प्रदेश
(e) बिहार
Q2. उस फोटोजर्नलिस्ट को नामांकित करेंजिसे अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
(a) अशोक बंसल
(b) त्रिपुरारी शर्मा
(c) रघु राय
(d) रामनाथ शुक्ला
(e) अनूप शेखावत
Q3. यवेस मेयर ने हाल ही में 2017 एबल पुरस्कार जीतावह एक प्रसिद्ध __________ हैं.
(a) जीव विज्ञानी
(b) सर्जन
(c) संगीतकार
(d) गणितज्ञ
(e) दार्शनिक
Q4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में ___________ में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी हाइपरसोनिक पवन सुरंग को चालू कर दिया है.
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) ओड़िशा
(d) आंध्रप्रदेश
(e) महाराष्ट्र
Q5. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित तीन नौसेना प्रणालियों को भारतीय नौसेना को सौंपा. DRDO के चेयरमैन _____________ हैं.
(a) किरण कुमार
(b) आर माधवन
(c) जेम्स रॉबर्ट
(d) एस क्रिस्टोफर
(e) विनय कुमार
Q6. देश के एकमात्र विमानवाहक आईएनएस विक्रमादित्य ने नव स्थापित बैराक मिसाइल के पहले परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया. बराक एक ___________ है.
(a) मध्यम दूरी की सतह से सतह मिसाइल
(b) मध्यम दूरी की सतह से हवा मिसाइल
(c) लघु  दूरी की सतह से हवा मिसाइल
(d) लघु दूरी की सतह से सतह मिसाइल
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q7. भारत के वित्त मंत्री ने हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करनेके लिए केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) का नाम बदलकर ___________ करने की घोषणा की है.
(a) CBIC
(b) CNBC
(c) CBAC
(d) CBOC
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q8. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ____________ में स्थित है.
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) ओड़िशा
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात
Q9. उस राज्य सरकार का नाम बताएं जिसने हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि अपने कर्मचारियों के लिए आवास ऋण और शिक्षा ऋण उपलब्ध करा सकें.
(a) उत्तराखंड
(b) झारखंड
(c) तेलंगाना
(d) असम
(e) पंजाब
Q10. विश्व बैंक का मुख्यालय _________ में है और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी _________ हैं.
(a) जिनेवा, सान की मून
(b) बीजिंग, रोबर्ट पैटीसन
(c) वाशिंगटन डीसी, क्रिस्तालिना जॉर्ज गिएवा
(d) टोक्यो, एडम मैथ्यूज
(e) फिलिपींस, पीटर कैरी




Current Affairs Questions for SBI PO: 26th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Current Affairs Questions for SBI PO: 26th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions for SBI PO: 26th March 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1