Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI Clerk...

Current Affairs Questions for SBI Clerk Exam 2018: 7th March 2018 In Hindi

प्रिय पाठको,

current-affairs-quiz

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 7th March

बैंकिंग परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता अनुभाग में बैंकिंग जागरूकतास्थैतिक जागरूकता और कर्र्रेंट आफ्फैर्स जैसे कई वर्ग शामिल हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपने देखा होगा कि सामान्य जागरूकता अनुभाग में पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता और स्थैतिक जागरूकता के प्रश्न केवल कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित हैं. स्थैतिक और बैंकिंग जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या कुछ समय की खबरों से संबंधित हैं. जीए सेक्शन के अतिरिक्त, वर्तमान समाचार का उत्कृष्ट ज्ञान आपको PI (व्यक्तिगत साक्षात्कार) से अधिक कुशलतापूर्वक निपटने में मदद करता है ताकि आप साक्षात्कारकर्ता के सरल प्रश्नों के उत्तर में गड़बड़ी  न करे. यह कर्रेंट अफेयर्स पर एक प्रश्नोत्तरी है जिससे आप अपने कर्रेंट अफेयर्स के ज्ञान का मूल्यांकन करें


Q1. PRASHAD योजना के तहत 23 परियोजनाओं को मंजूर दी गई हैं, इनमे कुल 687.92 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया गया है. PRASHAD योजना में ‘R’ से क्या तात्पर्य है?
(a) Regeneration
(b) Rituals
(c) Remittence
(d) Report
(e) Rejuvenation
Q2. नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने हाल ही में मेघालय के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें ______________ द्वारा शपथ दिलाई गई थी.
(a) पी.बी. आचार्य
(b) गंगा प्रसाद
(c) जगदीश मुखी
(d) मुकुल संगमा
(e) रामनाथ कोविंद
Q3. निम्न में से किस शहर में सूचना एवं प्रसारण एवं कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जौबिन ईरानी ने फिक्की फ्रेम्स 2018 का उद्घाटन किया?
(a) पुणे
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) बेंगलुरु
(e) शिलांग
Q4. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ______________ में सप्ताह भर चलने वाले 29 वें वार्षिक, विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव (आईआईएफ) का उद्घाटन किया.
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) रुड़की
(d) ऋषिकेश
(e) नैनीताल
Q5. फिक्की(FICCI) से तात्पर्य फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री है. FICCI के अध्यक्ष है-
(a) रेशेश शाह
(b) प्रवीण सिंह
(c) रजनीश ठाकुर
(d) कमलेश नारायण सिंह
(e) संविद खन्ना
Q6. ग्लोबल फायरपॉवर इंडेक्स 2017 की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, 133 देशों में, अपनी सैन्य शक्ति के लिए एक वैश्विक सूचकांक में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पांचवी
(d) छठी
(e) सातवीं
Q7. निम्न में से कौन सा देश स्वयं की क्रिप्टोक्यूरेंसी को वैध मुद्रा के रूप में घोषित करने वाला पहला देश बन गया?
(a) समोआ
(b) पलाऊ द्वीप समूह
(c) मार्शल द्वीप समूह
(d) आइसलैंड
(e) सोलोमन द्वीप समूह
Q8. भारतीय रिज़र्व बैंक के मुताबिक, लंबी अवधि के लिए यह मार्च 2018 के महीने में प्रत्येक मंगलवार, 31 दिनों तक अतिरिक्त परिवर्तनीय रेपो रेट ऑपरेशंस शुरू करेगा जो प्रत्येक _____________ के लिए होगा, ताकि बैंकों को अतिरिक्त तरलता सहायता प्रदान की जा सके.
(a) 10,000 करोड़ रुपये
(b) 15,000 करोड़ रुपये
(c) 20,000 करोड़ रुपये
(d) 25,000 करोड़ रुपये
(e) 30,000 करोड़ रुपये
Q9. उस नेता का नाम बताएं जो त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
(a) तथागत रॉय
(b) बीपलब कुमार देब
(c) कॉनरोड संगमा
(d) टी आर ज़िलिंग
(e) लाल थानावाला
Q10. गेमिंग प्लेटफार्म ड्रीम 11 का ब्रांड एंबेसडर बनने वाले खिलाड़ी का नाम बताइए.
(a) भाईचग भूटिया
(b) विराट कोहली
(c) महेन्द्र सिंह धोनी
(d) गौतम गंभीर
(e) सरदार सिंह
Q11. निम्न में से किस शहर में, भारत की पहली हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा हाल ही में शुरू की गयी?
(a) बेंगलुरु
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) गुवाहाटी
(e) पुणे
Q12. निम्नलिखित में से किस बैंक/बैंको पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) वर्गीकरण मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए और (KYC) मानकों के उल्लंघन का दोषी मानते जुर्माना लगाया है.?
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) दोनों (a) और (c)
(e) दोनों (a) और (b)
Q13. नगालैंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है.
(a) पी.बी. आचार्य
(b) निईफू रियो
(c) बीपलब कुमार देब
(d) कॉनरोड संगमा
(e) दिए गए विकल्प में से कोई भी सत्य नहीं है
Q14. निम्नलिखित में से किसे फोर्ब्स पत्रिका अरबपतियों की सूची 2018 में शीर्ष स्थान दिया गया.
(a) बिल गेट्स
(b) वारेन बफेट
(c) जेफ बेजोस
(d) मार्क जकरबर्ग
(e) जैक मा
Q15. भारत, यूरोपीयन बैंक ऑफ़ रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (ईबीआरडी) का ___________ सदस्य बनने जा रहा है, यह अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान के शेयरधारकों द्वारा देश की उम्मीदवारी को अपनी मंजूरी देने के बाद हुआ. 
(a) 69वां
(b) 65वां
(c) 60वां
(d) 56वां
(e) 50वां



You may also like to Read:
Current Affairs Questions for SBI Clerk Exam 2018: 7th March 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1