Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions In Hindi for...

Current Affairs Questions In Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 2 October 2017

प्रिय पाठकों,
Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (आईडीयूएआई) विश्व स्तर पर __________________ किस दिन मनाया जाता है.
(a) 02 अक्टूबर
(b) 24 सितंबर
(c) 26 सितंबर
(d) 28 सितंबर
(e) 30 सितंबर


Q2. एरिस कम्युनिकेशंस ने भारत में इन्टरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सलूशन के लिए पैकेज प्रदान करने हेतु तथा छोटे, मध्यम व्यवसायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) को सेवाएं प्रदान करने हेतु _____ के साथ साझेदारी की.
(a) भारती एयरटेल
(b) बीएसएनएल
(c) वोडाफोन इंडिया
(d) आइडिया
(e) रिलायंस कम्युनिकेशंस


Q3. मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले, सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए पीपीएफ, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्ध जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर ____________ है.
(a) में वृद्धि की
(b) में कमी की
(c) अपरिवर्तित
(d) दोगुनी की
(e) आधी की


Q4. वयोवृद्ध फिल्म अभिनेता और पद्म श्री पुरस्कार के विजेता का नाम बताइए जिनका 67 वर्ष की आयु में हाल ही में निधन हो गया है?
(a) टॉम अल्टर
(b) ओम पुरी
(c) कादर खान
(d) राहुल सिंह
(e) डेविड बोनजल


Q5. बिहार के नए नियुक्त राज्यपाल का नाम बताइए.
(a) बनवारिलाल पुरोहित
(b) एस सी जमीर
(c) सत्य पाल मलिक
(d) देवेंद्र कुमार जोशी
(e) राम नाइक


Q6. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने विदेशी मुद्रा व्यापारियों की देखरेख करने के लिए वैश्विक बैंकिंग कंपनी_______पर $ 175 मिलियन का जुर्माना लगाया है, जो गोपनीय ग्राहक सूचना का दुरुपयोग करते और प्रतिस्पर्धी बैंकों में व्यापारियों के साथ मिले हुए थे.
(a) एडीबी
(b) एआईआईबी
(c) एसबीआई
(d) एचएसबीसी
(e) गोल्डमैन बैंक


Q7. संयुक्त राष्ट्र महासभा (संकल्प 45/106 द्वारा) ने_________ को वृद्ध व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया है.
(a) 03 अक्टूबर
(b) 2 अक्टूबर
(c) 12 अक्टूबर
(d) 01 अक्टूबर
(e) 10 अक्टूबर


Q8. किस शहर में यूरोपीय संघ और भारत 14वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा
(a) लंदन
(b) पेरिस
(c) नई दिल्ली
(d) बैंगलोर
(e) वेल्स


Q9. अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2017 का विषय ______________ है.
(a) A peep into their Future- Lets celebrate it
(b) Stepping into the Future: Tapping the Talents, Contributions and Participation of Older Persons in Society
(c) Older the one-stronger the one
(d) Old Participation- the motto of Future
(e) दिए गए विषयों में से कोई भी सही नहीं है




Q10. भारत के राष्ट्रपति द्वारा हालिया फेरबदल के अनुसार, असम के राज्यपाल बानोवरलाल पुरोहित अब _____________ के नए राज्यपाल होंगे.
(a) महाराष्ट्र
(b) पुडुचेरी
(c) बिहार
(d) कर्नाटक
(e) तमिलनाडु


यहाँ भी देखें :