Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 2nd November 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. हाल ही में जारी विश्व बैंक की “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स” रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग कितनी है
(a) 97वीं
(b) 76 वीं
(c) 66 वीं
(d) 100 वीं
(e) 105 वीं


Q2. कौन सा देश विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में दुनिया भर में ट्यूबरकुलोसिस (TB) के साथ सात देशों में पहले स्थान पर है.
(a) इंडोनेशिया
(b) इंडिया
(c) चीन
(d) पाकिस्तान
(e) नाइजीरिया

Q3. भारत और ट्यूनीशिया ने सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के दौरान आतंकवाद और उग्रवाद का सामना करने के लिए संयुक्त रूप से सहमती दी है. ट्यूनीशिया की राजधानी क्या है?
(a) बाकू
(b) तंजिया
(c) ट्यूनिस
(d) रोवा
(e) सोमानिया

Q4. सरकार ने हाल ही में देश के 21 सरकारी बैंकों के विलय के बारे में विचार करने और उनकी देखरेख के लिए एक मंत्रिस्तरीय पैनल की स्थापना की है. पैनल का नेतृत्व ______ करेंगे.
(a) पीयूष गोयल
(b) निर्मला सीतारमण
(c) राजनाथ सिंह
(d) अरुण जेटली
(e) राजीव कुमार

Q5. किस ऋणदाता ने बैंक कार्यक्रम के तहत ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सौर परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए कंपनियों को 2,317 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधाओं की मंजूरी देने की घोषणा की है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) सिंडिकेट बैंक
(d) इलाहाबाद बैंक
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q6. फोर्ब्स की सूची में लगातार पांचवें वर्ष के लिए कमाई करने वाली मृत हस्तियों की सूची में 75 मिलियन डॉलर (अमेरिका में सभी आंकड़े) के साथ शीर्ष स्थान के व्यक्ति का नाम क्या हैं?
(a) एडम्स जॉनसन
(b) जेम्स पॅटिसन
(c) आर्नोल्ड पाल्मर
(d) चार्ल्स स्कूज़
(e) माइकल जैक्सन

Q7. राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) भारत भर में ___________ को मनाया जाता है. 
(a) 29 अक्टूबर
(b) 30 अक्टूबर
(c) 31 अक्टूबर
(d) 3 नवंबर
(e) 5 नवंबर

Q8. टाटा स्टील ने _________ को विश्व स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत किया है.
(a) मौलिक पाठक
(b) टी वी नरेंद्रन
(c) राजेश गोपीनाथन
(d) रामकृष्ण मुकुंद
(e) मल्लिका श्रीनिवासन

Q9. उस रेलवे अधिकारी का नाम बताइये जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का निजी सचिव नियुक्त किया गया था.
(a) पी सी मीना
(b) नीरा खुंटिया
(c) राजीव रंजन प्रसाद
(d) विक्रम सिंह
(e) एन स्वान्ननाथन

Q10. हैदराबाद के फीनिक्स ग्रुप के अध्यक्ष का क्या नाम है, जिन्हें कोरिया गणराज्य द्वारा हैदराबाद में मानद कौंसुल जनरल नियुक्त किया गया है.
(a) सुरेश चुकापाल्ली
(b) विराट गोपालाचारी
(c) संजीव झज्हरिया
(d) स्वेच्छा क्रिप्लानी
(e) शीतल हरना

Q11. भूटान के राजा को नाम बताइये जो भारत की चार दिवसीय यात्रा पर है.
(a) किस्तब दोरजी नामग्याल
(b) जमातूल जामियांग तेनेज़िन
(c) जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक
(d) चॉली यहेह निदोप
(e) संग्ये दोरजी

Q12. भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ____________ को नियुक्त किया है.
(a) जी माधवन
(b) सुशील शेट्टी
(c) नरेंद्र रावत
(d) सुकेत सम्राट
(e) विकास सेठ

Q13. WTA फाइनल के बाद हाल ही में किस टेनिस खिलाडी ने अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है .
(a) कैरोलिन वोज़्नियाकी
(b) मार्टिना हिंगिस
(c) एंजेलिक कर्बर
(d) क्रिस ईवर्ट
(e) मारिया शारापोवा

Q14. किस राज्य सरकार ने ‘हिंदी सत्याग्रहियों’ के लिए आजीवनकाल 10,000 रूपये की मासिक पेंशन और आपातकाल के दौरान जेल में रहने वालों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) हरियाणा
(e) जम्मू और कश्मीर

Q15. भारत-रूस की तीनों सेनाओं के संयुक्त अभ्यास का रूस के व्लादिवोस्तोक में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. अभ्यास का नाम _______ है.
(a) RussInd-2017
(b) MOSIND-2017
(c) INDRA-2017
(d) Shakti- V
(e) ऑपरेशन परकर्म



CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 2nd November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1