Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS Clerk...

Current Affairs Questions for IBPS Clerk Mains 2017: 4th Jan 2018

प्रिय उम्मीदवार,

Current Affairs Questions for IBPS Clerk Mains 2017: 1st Jan 2018

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 4th Jan

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.


Q1. पाकिस्तान ने हाल ही में चीनी मुद्रा युआन के ______________ में लेनदेन के लिए अनुमति दी है.
(a) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
(b) रक्षा संबंधित
(c) बैंकिंग क्षेत्र
(d) खेल संबंधित
(e) निर्यात और वित्तपोषण

Q2. कौन सा भारतीय टेबल टेनिस खिलाडी अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ(ITTF) की ताजा रैंकिंग में दिग्गज शर शीर्ष भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं?
(a) शरथ कमल
(b) जी सथियान
(c) मणिका बत्रा
(d) सौम्यजीत घोष
(e) मौमा दास

Q3. वित्त मंत्रालय के अनुसार, आरबीआई बांड योजना पर 8 प्रतिशत की ब्याज दर को घटाकर _____ प्रतिशत से प्रतिस्थापित किया गया है.
(a) 7.50% गोल्ड बांड योजना
(b) 7.50% बचत बांड योजना
(c) 7.75% गोल्ड बांड योजना
(d) 7.75% बचत बांड योजना
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q4. निम्नलिखित में से किस राज्य में 171वें अराधनाई संगीत समारोह का शुभारंभ किया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) तेलंगाना
(e) आंध्र प्रदेश

Q5. सीटी भाषा जिसे आमतौर पर _________ की “बर्ड लैंग्वेज” कहा जाता है, अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की यूनेस्को की सूची में शामिल किया गया है. 
(a) तुर्की
(b) ओमान
(c) कनाडा
(d) रूस
(e) पुर्तगाल

Q6. एचएसबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2017-18 में भारत की विकास दर __________ के आसपास पहुंचने की उम्मीद है.
(a) 6.7 प्रतिशत
(b) 6.8 प्रतिशत
(c) 7.5 प्रतिशत
(d) 6.5 प्रतिशत
(e) 7.2 प्रतिशत

Q7. ग्राहकों को डेबिट कार्ड, बीएचआईएम ऐप और अन्य माध्यमों से _______ तक के भुगतान के लिए कोई भी लेनदेन प्रभार नहीं देना होगा.
(a) 2,000 रूपये
(b) 2,500 रूपये
(c) 1,500 रूपये
(d) 1,000 रूपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q8. एचडीएफसी बैंक ने राज्य में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने हेतु _________ के साथ साझेदारी की घोषणा की है
(a) हिमाचल प्रदेश सरकार
(b) कर्नाटक सरकार
(c) राजस्थान सरकार
(d) पंजाब सरकार
(e) झारखंड सरकार

Q9. कौन सा राज्य KITE नामक देश का “सबसे बड़ा” बी2बी यात्रा कार्यक्रम आयोजित करेगा.
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) कश्मीर
(d) झारखंड
(e) महाराष्ट्र

Q10. लंदन में मुख्यालय वाले एचएसबीसी बैंक के वर्तमान सीईओ कौन है?
(a) इयान मैके
(b) मार्क ई टकर
(c) स्टुअर्ट गुलिवर
(d) फिलिप अमीन
(e) कैथलीन केसी

Q11. निम्नलिखित में से किस राज्य में सरकारी स्वामित्व वाली गैस उपयोगी गेल इंडिया लिमिटेड ने देश का दूसरा सबसे बड़ा रूफटॉप सौर संयंत्र स्थापित किया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश

Q12. मुंबई में मुख्यालय वाले नाबार्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) राजीव कुमार
(b) हर्ष कुमार भंवला
(c) मुस्तफा अहमद
(d) प्रप्रशन सेठ
(e) एस क्रिस्टोफर

Q13. छ देशों ने औपचारिक रूप से बदलाव करने हेतु संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्यों की रैंक में शामिल हुए है.
(a) कुवैत
(b) पेरू
(c) पोलैंड
(d) नीदरलैंड्स
(e) स्वीडन

Q14. निम्नलिखित में से किस राज्य में, टाटा पावर सोलर ने 12 मेगावाट की सौर रूफटॉप परियोजना शुरू की थी ?
(a) असम
(b) केरल
(c) पंजाब
(d) झारखंड
(e) मध्य प्रदेश

Q15. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है कि डिजिटल पेमेंट की गति को और रफ्तार देने हेतु सरकार ने डेबिट कार्ड/भीम एप द्वारा 2,000 रुपये तक के डिजिटल लेन-देन पर लगने वाले एमडीआर का भार खुद उठाने फैसला किया है. MDR का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Mechanized Discount Rate
(b) Minimum Discount Rate
(c) Mechanized Development Rate
(d) Minimum Development Rate
(e) Merchant Discount Rate



You may also like to Read:
       Current Affairs Questions for IBPS Clerk Mains 2017: 4th Jan 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1